

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/ कुल्टी प्रकाश दास:–कुल्टी में एक बार फिर टीएमसी की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है टीएमसी के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने टीएमसी के ही 65 नंबर वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद जमीर कुरैशी की पिटाई की है इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है आसनसोल टाइम्स ने इस वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है। घटना के बारे में पता चला है कि रविवार को यह घटना घटी। घटना के बाद इलाके में तनाव पसर गया कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया इस घटना में पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन को हिरासत में लिया गया है इस बारे में जब हमने नियामतपुर फांड़ी में पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन से बात की तो उन्होंने कहा कि नीचु ग्राम इलाके में अंजुमन फ्री प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग को तोड़कर जमीर कुरैशी निर्माण करवा रहे थे लेकिन आसनसोल नगर निगम द्वारा इस निर्माण कार्य पर स्टॉप ऑर्डर जारी कर दिया गया था अख्तर हुसैन ने कहा कि अंजुमन फ्री प्राइमरी स्कूल बिल्डिंग के सामने हर साल ख्वाजा बाबा की डेग फातिहा होती है इसके लिए उस जगह पर भोजन सामग्री रखी गई थी जिसका मोहम्मद जमीर कुरैशी द्वारा विरोध किया गया घटना की जानकारी पाकर वह अकेले घटनास्थल पर गए और जब उन्होंने जमीर कुरैशी से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यहां पर नगर निगम द्वारा स्टॉप ऑर्डर कर दिया गया है इसलिए यहां पर किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं हो सकती इस पर अख्तर हुसैन ने उन्हें कहा कि अगर स्टॉप आर्डर हो गया है तो दो दिन पहले वह यहां पर निर्माण कार्य कैसे करवा रहे थे जिसका वीडियो भी उनके पास है इसके बाद दोनों में कहा सुनी बढ़ गई अख्तर हुसैन ने जमीर कुरैशी और उनके साथी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की हालाकी घटना में अख्तर हुसैन को ही हिरासत में लिया गया है अख्तर हुसैन ने कहा कि कुल्टी में उज्जवल चटर्जी चाहते हैं कि वह जो कहें वही हो लेकिन यह संभव नहीं है अख्तर हुसैन ने कहा कि वह टीएमसी में ममता बनर्जी को देखकर है ममता बनर्जी जो कहेंगी वही अंतिम निर्णय होगा उज्जवल चटर्जी की मनमानी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे हालांकि उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि बिना किसी अपराध के उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुल्टी में इसी तरह से टीएमसी का संगठन कार्य करता रहा तो आने वाले समय में कुल्टी में टीएमसी को और भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनका टीएमसी से कोई संबंध नहीं है वह निर्दलीय हैं। वही इस बारे में जब हमने 65 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद नदीम अख्तर से बात की तो उन्होंने कहा कि जब से वह पार्षद बने हैं इस इलाके में पूरी तरह से शांति कायम हुई है पहले यह इलाका अपराधियों का गढ़ हुआ करता था लेकिन उनके पार्षद बनने के बाद सारे अपराधिकारी बंद हो चुके हैं और अख्तर हुसैन को इसी बात का गुस्सा है उन्होंने कहा कि पिछले नगर निगम चुनाव में निर्दलीय के तौर पर खड़े होकर उन्होंने अख्तर हुसैन को परास्त किया था इसके बाद टीएमसी ने उन्हें पार्टी में सम्मिलित किया और आज वह 65 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद होने के साथ ही कुल्टी ब्लॉक टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष भी है उन्होंने कहा कि यहां पर डेग फातिहा के लिए खाना बनाने का इंतजाम किया गया था। उन्होंने कहा कि जो शख्स यह काम करवा रहा था वह मजीदीया पार्क मैं भी यह काम करवा सकता था लेकिन यहां पर माहौल को बिगड़ने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा था उन्होंने बताया कि नीचु ग्राम के लोग बेहद शांतिप्रिय है और वह पार्षद होने के नाते इस क्षेत्र में माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे इसलिए उन्होंने पहले तो समझाने की कोशिश की लेकिन जब इससे काम नहीं हुआ तो उन्होंने थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल भेजा और पुलिस ने वह सारी सामग्री हटा दी। उनको लगा कि मामला शांत हो गया है वह लोग अपने साथियों के साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी अख्तर हुसैन के नेतृत्व में तकरीबन 80 लोग लाठी बंदूक पेट्रोल पंप लेकर वहां पहुंचे। नदीम अख्तर ने कहा कि उन्होंने खुद उन लोगों के हाथों में यह सब कुछ देखा है। उन्होंने कहा कि अख्तर हुसैन ने थाने में बैठकर यह बयान दिया है कि वह वर्तमान ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे नदीम अख्तर ने दावा किया की एक अख्तर हुसैन क्या लाखों अख्तर हुसैन भी आ जाए तो भी सरकार का बाल बांका नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और अख्तर हुसैन के बारे में वह अपने पार्टी के उच्च नेतृत्व को जानकारी देंगे कि किस तरह से वह पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि मजिदिया पार्क अपराधियों का गढ़ बन चुका है और पूर्व पार्षद के नेतृत्व में उनकी पार्टी कार्यालय का घेराव किया गया था और उनके घर पर भी हमला किया गया था जिसका सीसीटीवी फुटेज उनके पास है।











Leave a Reply