कुमारपुर युवक संघ क्लब की ओर से कुमारपुर युवक संघ गोल्ड कप 2024 का छठा संस्करण का आयोजन फाइनल फुटबॉल मैच का जीत हुई तेजस्विनी 11 नॉर्थ की

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– कुमारपुर युवक संघ क्लब की ओर से कुमारपुर युवक संघ गोल्ड कप 2024 का छठा संस्करण का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2024 में कुमारपुर के ग्राउंड में फाइनल फुटबॉल मैच खेला गया ।इस रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट में हैप्पी स्पोर्टिंग क्लब एवम तेजस्विनी 11 नॉर्थ समुदा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें तेजस्विनी 11 नॉर्थ टीम ने दो शून्य से जीत हासिल की । घंटा खेल चलने के बाद इलाके के लोगों के अंदर एक जोश आई और उमंग भरी । पूरे इलाके में फुटबॉल खेल देखने की प्रेमी रूप में काफी दर्शन नजर आए। फुटबाल प्रेमी खेल का लुफ्त उठाया। खेल के शुभारंभ में फुटबॉल मैच का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप बैरल, क्लब के अध्यक्ष आकाश मुखर्जी, क्लब के उपाध्यक्ष मुकेश तोदी, क्लब के सचिव आर्को सेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय शर्मा , विमल मिहरिया, डॉ रहमान एवं जनेक्स के सचिव पूर्णेन्दु चौधरी उपस्थित थे।

सभी अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं खेल शुरू करने का आह्वान किया। विजेता टीम को चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी ,दिलीप बैरल एवं मुकेश तोदी ने ट्रॉफी प्रदान की। इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में कुमारपुर ग्राम के दर्शकगण थे। सागर ,विश्वजीत, विवेक राहुल नितेश एवं ऋतिक की अहम भूमिका खेल परिचालन में थी। इस खेल के प्रोजेक्ट के रूप में न्यू जयपुर मार्बल हाउस,मोहन क्लॉथ स्टोर, हीलव्यु नर्सिंग होम,रॉयल होटल एवं मिडवेस्ट थे। आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी ने कहा की सभी बच्चों को अभी खेलने में रुचि लेनी चाहिए ना की मोबाइल में इसलिए सभी बच्चों को रोजाना दो बार खेलने के लिए मैदान जाना चाहिए ताकि उनकी शरीर की फिटनेस रहे और वह तंदुरुस्त रहें और एक अच्छा समाज और एक बेहतर समाज बने उसके साथ ही साथ खेल के द्वारा अपना देश का राज्य का जिला का नाम रोशन होता है इसलिए आप लोग इसमें हिस्सा ले और देश जिला राज्य का नाम रोशन करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts