

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–: ईसीएल का इंटर एरियादो दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन कजोरा एरिया द्वारा एरिया अतिथि गृह में आयोजित किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कजोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने किया,ईस अवसर पर एरिया कार्मिक प्रबंधक अर्पण घोष, आरबीटीआर तपन दासगुप्ता तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे,उद्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा की दो दिवसीय इंटर एरिया शतरंज टूर्नामेंट का मेजबानी काजोरा क्षेत्र को मिला है,इसकी सफल आयोजन के लिए हमारे अधिकारी पुरी तरह लगे हुए हैं,
ईस प्रतियोगिता में कुल 47 प्रतिभागी ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से भाग ले रहे हैं, ईस उद्घाटन कार्यक्रम में काजोरा क्षेत्रीय कार्यालय के तमाम एचओडी सभी क्षेत्र जेसीसी सदस्य, सभी क्षेत्रीय कल्याण सदस्य, काजोरा क्षेत्र के सभी कार्मिक कार्यकारी और कार्मिक विभाग, काजोरा क्षेत्र कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन 05 अक्टूबर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा.




Leave a Reply