

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एसएसआई नीघा ओसीपी पैच के जमुरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने एसएसआई नीघा ओसीपी पेच से कोयला चोरी की शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने कोयला ले जाने वाले वाहन चालक रतिकांत जमादार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट में कहां गया है कि 6 जून को गाड़ी नंबर 39c 2377 गाड़ी में कोयला लोड करके रतिकांत जमादार नामक वाहन चालक इसे चलाकर एमएस साईडिंग ले जा रहे थे। एस एस आई ओसीपी पैच से उक्त गाड़ी सुबह 9:26 पर निकले और रानीसाएर मोड पर 9:43 पर पहुंची इसके बाद एम एस साइडिंग पहुंचते पहुंचते गाड़ी को 10:47 हो गए।


जब एमएस साइडिंग पर उक्त गाड़ी से कोयला अनलोड किया जा रहा था तो देखा गया है किकोयला के साथ पत्थर और शेल बैंड मिलाया हुआ है आगे की जांच में यह भी पता चला की गाड़ी के जीपीएस सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की गई है इससे इस बात की प्रथम दृष्टया पुष्टि हो गई की गाड़ी से कोयला चोरी की गई थी क्योंकि जीपीएस सिस्टम के साथ जानबूझकर छेड़खानी की गई थी। इस मामले की जांच का अनुरोध करते हुए श्रीपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।









