

आसनसोल पब्लिक न्यूज डेस्क :– ईद मिलाद उन नबी (नबी दिवस) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हीरापुर थाना पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार की शाम को- ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान हर वर्ष की तरह भी नबी दिवस को लेकर विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाके से निकलने वाले जुलूस की जानकारी दी गई। इस मौके पर विभिन्न मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारियों ने अपना- अपना विचार रखते हुए पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने जुलूस निकाले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया। साथ ही धार्मिक अनुष्ठान की जानकारी पहले ही थाना को देने की अपील की। आगामी 5 सितंबर को नबी दिवस पर विभिन्न इलाके से जुलूस निकालकर मस्जिद रोड स्थित जामा मस्जिद पहुंचेगी। इस बैठक में एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिंह महापात्र, थाना प्रभारी तन्मय राय , कई पुलिस अधिकारी सहित तृणमूल माइनोरिटी सेल के जिलाध्यक्ष एसएम हसन,बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, कहकशा रियाज, राकेश शर्मा, गुरमीत सिंह, मोहम्मद हर्षतुल्ला, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर विभिन्न मस्जिद कमेटियों के इमाम आदि मौजूद थे।














Leave a Reply