पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल स्थित ऊषाग्राम के आज अनामिका क्लब की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां पर 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अनामिका क्लब की तरफ से छठवां साल रक्तदान का आयोजन किया। जब इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक ने उद्घाटन किया और मौके पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के राज्य नेता वी शिवदासन दासु एमएमआई सी मानस दास, स्थानीय पार्षद मौमिता विश्वास पार्षद ,ज्योति कर्मकार इस मौके पर उपस्थित थे। इस मौके पर यहां अनामिका क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित थे । और क्लब के सदस्य रक्त दान में शामिल हुए। मंत्री ने सभी को रक्त दान में शामिल होने पर धन्यवाद दिया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि सभी लोग को रक्तदान करनी चाहिए।