




पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि :–आसनसोल में इन दिनों जुबो शिल्पी संसद द्वारा आयोजित पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है इस बार पुस्तक मेले का यह 41वां साल है। आसनसोल के पुस्तक मेले के इतिहास में पहली बार दिल्ली की प्रख्यात किताबों की पब्लिकेशन हाउस चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट द्वारा पुस्तक मेले में स्टॉल लगाया गया है आपको बता दें कि चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट दिल्ली की एक पब्लिकेशन हाउस है जो मूलत बच्चों के लिए किताबें छापती है। आसनसोल के पुस्तक मेले में चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट द्वारा पहली बार स्टॉल लगाया गया है इस बारे में जब हमने चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट की पदाधिकारी राणा सिद्दीकी जमा से बात की तो उन्होंने कहा कि आसनसोल पुस्तक मेले के इतिहास में पहली बार दिल्ली की प्रख्यात किताबों की पब्लिकेशन कंपनी चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट द्वारा स्टॉल लगाया गया है उन्होंने बताया कि पिछले 80 वर्षों से चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए विभिन्न ज्ञानवर्धक किताबों का पब्लिकेशन करती आ रही है इस साल आसनसोल पुस्तक मेले में पहली बार चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट द्वारा स्टॉल लगाया गया है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां पर आज भी बच्चे मोबाइल के इस्तेमाल के साथ-साथ किताबें भी पढ़ते हैं किताबों के प्रति बच्चों के मन में इसी रुझान को और बढ़ाने के लिए चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट द्वारा यहां पर स्टाल लगाया गया है उन्होंने कहा कि यहां पर हिंदी इंग्लिश बांग्ला में 659 टाइटल्स के साथ साढ़े तीन हजार से ज्यादा पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट की किताबों की कीमत भी बहुत कम है हर किताब की खरीदारी पर ग्राहकों को 10% की छूट दी जाएगी और 20% स्कूलों में अनुदान स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट द्वारा आसनसोल पुस्तक मेले में पहली बार स्टॉल लगाया गया है और जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है वह काफी उत्साहवर्धक है और भविष्य में भी आसनसोल में लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। आज इस स्टॉल का उद्घाटन सेंट जुड के छात्र अयनांश सिंह तथा सेंट विंसेंट के उबैद खान ने फीता काट कर किया। चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट की तरफ पुस्तक मेले में 22 नंबर स्टाल लगाया गया है।











Leave a Reply