

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–आसनसोल बाजार के टीपी मार्केट के पहले मंजिल में आज शाम 5:00 के आसपास आग लग गई उसे समय बाजार में ग्राहकों की अच्छी खासी भेद थी आग लगने से अफरा तफरी माहौल बन गया । इस बारे में जब हमने स्थानीय कुछ दुकानदारों से बात की तो उन्होंने कहा कि 5:00 के आसपास आज अचानक टीपी मार्केट की पहली मंजिल में आग लग गई । पहले तो यहां के दुकानदारों को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन जब उन्होंने देखा कि आज बढ़ती जा रही है । तो दुकानदारों नहीं आज को बुझाने का प्रयास शुरू किया गैस के जरिए बालू के जरिए आज को बुझाने की कोशिश की गई । इसी बीच दमकल और बिजली विभाग को भी खबर दी गई । दोनों विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए आज पर काबू पा लिया गया ।


उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा कोई प्राण हानि नहीं हुई लेकिन दुर्गा पूजा से ठीक पहले जब दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रहती है उसे समय इस तरह की घटना से बाजार में दहशत फैल गई । उन्होंने कहा कि जब यह हादसा हुआ तब यहां पर विभिन्न दुकानों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ थी बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों का कहना था कि वह बिजली विभाग से अनुरोध करते हैं कि बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो ।

Leave a Reply