आसनसोल बरनवाल महिला समिति ने मकर संक्रांति के लिए के दिन किया शुभ कार्य

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महावीर स्थान मंदिर में बरनवाल महिला समिति द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चूड़ा तिलकुट गुड और दही का दान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आरती बरनवाल ने की। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस धार्मिक अवसर पर विशेष योगदान दिया। समिति का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की सहायता करना था, जो तिल, दही और अन्य इस प्रकार के पकवानों को स्वयं खरीदकर नहीं खा सकते। इस कारण से, कार्यक्रम में दीन-हीन और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच चूड़ा गुड तिलकुट और दही का वितरण किया गया, ताकि वे भी इस शुभ दिन को खुशी और समृद्धि के साथ मना सकें। यह पहल समाज में एकता, भाईचारे और समृद्धि का संदेश फैलाने का प्रयास था, जिसे स्थानीय लोगों ने दिल से सराहा। इस आयोजन में कोषाध्यक्ष शिवानी बरनवाल संघ रक्षिका गीता बरनवाल उमा बरनवाल शोभा बरनवाल मीरा मधुकर मीनू बरनवाल सुनीता बरनवाल एवं महिला समिति के अन्य सभीसदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और जरूरतमंदों तक यह प्रसाद पहुंचाने का कार्य किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts