

पब्लिक न्यूज बीनू श्रीवास्तव आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम की तरफ से पोलो मैदान में तीसरे एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें आसनसोल क्षेत्र के सैकड़ो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रत अधिकारी 83 नंबर वार्ड पार्षद मोहम्मद हसरतुल्लाह के अलावा आसनसोल नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे इस बारे में पत्रकारों की जानकारी देते हुए मोहम्मद हसरतुल्लाह ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर साल आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में खेलकूदय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज आसनसोल के पोलो मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि इससे पहले रानीगंज में ऐसी प्रतियोगिता हो चुकी है आज आसनसोल में हो रहा है जमुरिया और कुल्टी में भी इसका आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास करती है इसे सोच को ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।











Leave a Reply