



पश्चिम बंगाल पब्लिक न्यूज:– मंगलवार शाम को आसनसोल चितरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ के ईसीएल अस्पताल के पास हुए एक सड़क हादसे में जीवन बीमा निगम एजेंट अशोक महतो की मौत हो गई अशोक श्रीरामपुर के रहने वाले थे घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ मोड़ पर रोड जाम किया स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि एक ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया इतना ही नहीं हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का पहिया अशोक के शरीर पर चढ़ गया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई इसके बाद नाराज लोगों ने देंदुआ कल्याणेश्वरी सड़क को जाम कर दिया लोगों के प्रदर्शन के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें घंटों पैदल चलना पड़ा अशोक महतो के परिवार की मांग है कि उन्हें कम से कम 20 लाख रुपए मुआवजा और दो परिजनों को स्थाई नौकरी दी जाए उनका साफ कहना था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह अपना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे गई। घटनास्थल पर पुलिस आकर इन लोगों को समझने की प्रयास की पर इलाके के लोग किसी तरीका का कोई बात मानने के लिए तैयार नहीं लगभग 16 घंटा रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा था। घटनास्थल में विशाल पुलिस वाहिनी पहुंची और पुलिस अधिकारी के साथ । पुलिस अधिकारी समझने की कोशिश की प्रदर्शन करियों पर वे लोग हटाने के लिए तैयार नहीं हुई। फिर पुलिस अपनी आपा खोई और जमकर लाठी बरसाया प्रदर्शनकारियों पर भीड़ को तीतर-भीत कर रोड जाम खत्म किया। वाहन को फिर से सुचारू रूप से चालू किया। कई लोग गिरफ्तार हुए इस मामले में।













Leave a Reply