

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल : –आसनसोल क्लब लिमिटेड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह। आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि यह खुशी की खबर है कि आप लोगों ने इस बार पूरे पैनल के साथ अपनी जीत दर्ज कराई और आशा करते हैं कि आसनसोल की सभी क्लब के सदस्य को अच्छी सुविधा अच्छी पर्यावरण आप लोग क्लब प्रांगण में मुहैया करेंगे इसी सब चिंता करते हुए ।



आज हम लोग समिति के द्वारा अध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल एवं मुकेश तोदी की ओर से आसनसोल क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ,सचिव शोभन नारायण बसु ,उपाध्यक्ष मनीष बगड़िया एवं कोषाध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल को सोल ओढ़ाकर उनका सम्मानित किया । इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने एकजुट होकर कार्य करने का आश्वासन दिया वहीं पहली महिला कार्यकारिणी सदस्या मनीषा अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।
