
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित अनंता रेजिडेंसी की निवासी शाश्वती दास अपने बेटे के साथ आज आसनसोल उत्तर थाना पहुंची उन्होंने आरोप लगाया कि अनंता रेजिडेंसी यह संचालक इंद्रजीत दे और उसे क्षेत्र के कुछ युवकों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि कल अनंत रेजिडेंसी में एक बैठक थी वह भी कल उसे बैठक में शामिल हुई थी लेकिन शाश्वती दास का कहना है की बैठक मेंइंद्रजीत दे ने उनसे कहा कि वह कुछ भी नहीं बोल सकते क्योंकि वह अब अनंत रेजिडेंसी में नहीं रहती इस पर शाश्वती दास ने कहा कि भले वह अब यहां पर नहीं रहते लेकिन अभी भी उनके घर यहां पर है इसलिए उन्हें पूरा बोलने का अधिकार है इस पर इंद्रजीत देने उन्हें कहा कि उनको मेंटेनेंस के लिए हजार रुपए और क्लब हाउस के लिए ₹100000 देने होंगे लेकिन महिला ने कहा कि यह सब घर भेजते समय कहां नहीं गया था उनको कहा गया था कि यह घर के साथ ही मिलेगा इस पर महिला का आरोप है कि इंद्रजीत दे ने उसे क्षेत्र के कुछ युवाओं को बुला लिया उनमें चंदन सहित कुछ युवा थे जिन्होंने उनके साथ मारपीट की इसके बाद जब उन्होंने अपने बेटे को बुलाया तो उनके बेटे के साथ भी मारपीट की गई और उनके मोबाइल और कुछ और कीमती चीजें छीन ली गई। शाश्वती दास ने आरोप लगाया कि वह एक भाजपा कार्यकर्ता है इस पर उन लोगों को आपत्ति थी और इसलिए उनके साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट की गई शाश्वती दास ने कहा कि चंदन मैं धमकी दी कि वह क्योंकि भाजपा से जुड़ी हुई है इसलिए उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी इसी के खिलाफ आज शाश्वती दास शिकायत दर्ज कराने आसनसोल उत्तर थाना पहुंची










Leave a Reply