

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव:– आसनसोल-कुल्टी राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में नववर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष में बिहारी भोज लिट्टी-चोखा बिहारी भोज के अवसर पर मिलन कार्यक्रम किया गया,जिसकी अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता नंद बिहारी यादव ने किया लिट्टी-चोखा का लुत्फ लिया और श्री यादव ने कहा कि राजद का लालटेन गणतंत्र भारत के समाजवाद और अंबेडकरवाद की रोशनी है!श्री यादव ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक समाज और संविधान की रक्षा समाज़वाद के शासन से ही होगा क्यों कि समाज़वाद में ही बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के सिद्धांत को पुरी तरह से लागू होंगा और संघ का खात्मा राजद ही करेगा!इस अवसर पर आनंद यादव,काशीनाथ यादव,तारकेश्वर यादव,राम मुरत यादव, बोध नारायण यादव,शिव मंगल यादव,विश्वजीत दत्ता,जय प्रकाश यादव और ललन यादव उपस्थित हुए।










Leave a Reply