

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत वनोरा परिरा ओसीपी के एक छोर पर कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था।
कई बार ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा कर्मियों और सीआईएसएफ द्वारा अभियान भी चलाया गया था और अवैध कोयले को बरामद किया गया था आखिरकार आज पिस्टन कोल्डफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षाकर्मियों सीआईएसएफ और आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मिशन के जरिए अवैध रूप से बनाने के गढ्ढों को भर दिया गया। इस बारे में हमने पूर्वी गोल्डफिश लिमिटेड के सिक्योरिटी इंचार्ज शांतनु बारिक से बात की तो उन्होंने कहा कि आज एक रैटहोल को डोजरिंग करके बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दिसंबर महीने से ही अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है और बड़ी मात्रा में अवैध कोयला बरामद भी किया गया है










Leave a Reply