
पब्लिक न्यूज भरत पासवान बर्नपुर : आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम के बैनर तले आदिवासी समाज के लोगों ने सेल आईएसपी में होने जा रहे आधुनिकीकरण को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाल टनेल गेट समीप आईएसपी के निदेशक प्रभारी कार्यालय के मुख्य गेट समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस सैकड़ों आदिवासी युवाओं ने हाथों मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर मांगों के संबंध में नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संस्था के अध्यक्ष हीरालाल सोरेन ने बताया कि वर्ष 2006 में जब आखिरी बार सेल आईएसपी में आधुनिकीकरण हुआ था। तब उसके लिए आदिवासी और गैर आदिवासी दोनों समाज के लोगों ने अपनी जमीन दी थी लेकिन देखा गया कि पैसा तो सभी को मिला। लेकिन नौकरी सिर्फ गैर आदिवासी समाज के लोगों को मिली। एक बार फिर सेल आईएसपी में आधुनिकीकरण होने जा रहा है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि जमीन देने वाले सभी को पैसे के साथ-साथ नौकरी भी योग्यता के अनुसार मिलनी चाहिए। इसी मांग को लेकर रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। इनका कहना था कि 2006 में जब सेल आईएसपी का आधुनिकीकरण हुआ था तब आदिवासी समाज के लोगों को नौकरी पाने के मामले में वंचित किया गया था। ऐसा फिर से न हो यह सुनिश्चित करने के लिए आज की यह रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि सेल आईएसपी के आसपास 29 आदिवासी गांव है, जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी रहते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण के लिए जो जमीन जरूरत है। उसका 50 फीसदी आदिवासी समाज के लोगों द्वारा उपलब्ध कराया गया है, लेकिन फिर भी नौकरी पाने के मामले में आदिवासी समाज के लोगों को वंचित किया जाता है। वहीं प्रदर्शन के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल ने चार सूत्रों से मांगों से संबंधित ज्ञापन सीजीएम इंचार्ज एचआर उमेंद्र पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संस्था के संजय हांसदा, गुरुदास किस्कू, बुद्धेश्वर हांसदा, मालती किस्कू, शांति मुर्मू, मौसमी बास्की, बनमाली हांसदा, शिवानी हांसदा, दुर्गादास मुर्मू सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष मौजूद थे।








