
पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–आठवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ ,आसनसोल शहर के रेलपार चांदमारी स्थित आसनसोल रायफल क्लब परिसर में आज से आठवीं ईस्ट जोन रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप 2024का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि उक्त शूटिंग प्रतियोगिता 25 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी जिसमें देश के छह राज्यों से करीब 600की संख्या में शूटर आसनसोल पहुंचे हैं। आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शूटिंग चैम्पियनशिप की शुभारंभ करने की घोषणा की।


उन्होंने कहा आसनसोल रायफल क्लब निशानेबाजों के लिए काफी बेहतर है। बंगाल रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके ढल ने कहा कि ईस्ट जोन एक प्री नेशनल प्रतियोगिता है। इसमें क्वालीफाई करने वाले शूटरों को सीधे तौर पर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है। बंगाल,बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार से करीब 600की संख्या में शूटरों ने भाग लिया है। अपने -अपने राज्यों में क्वालीफाई करने वाले शूटरों को ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने का मौका मिलते है। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा।मौके पर आई पी एस वी सोलोमन नेशा कुमार,सुजीत बोस,अभिनव मुखर्जी , नारायण अग्रवाल,अनुपम पांडेय सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply