आज सिख वेलफेयर एसोसिएशन और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया इसमें इस बात की जानकारी दी गई

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आज सिख वेलफेयर एसोसिएशन और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया इसमें इस बात की जानकारी दी गई की 26 अक्टूबर को आसनसोल के रविंद्र भवन में 12वां एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आसनसोल ही नहीं बल्कि बर्नपुर रानीगंज बराकर के अलावा झारखंड कोलकाता दिल्ली से भी सिख समाज के लोग आएंगे यहां पर बच्चों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उनको इस अवार्ड से नवाजा जाएगा इसके साथ ही संगठन की तरफ से पदाधिकारीयों ने कहा कि जिन्होंने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वह भी जल्द से जल्द आवेदन कर लें

24 अक्तूबर को होने वाले 12 वे सिख एक्सीलेंस अवार्ड के लिए 10 अक्टूबर तक सिख विद्यार्थी अपना सर्टिफिकेट जमा करा दे । इस मौके पर उपस्थित थे सुरजीत सिंह मक्कड़, हरजीत सिंह बग्गा, रंजीत सिंह दोल

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 12वें सिख एक्सीलेंस अवार्ड का कार्यक्रम आगामी 24 अक्टूबर को आसनसोल के रविंदर भवन में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में सिख विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इस बारे में सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान  हरजीत सिंह बग्गा सचिव रंजीत सिंह दोल ने बताया कि वे छात्र जिन्होंने अपने स्कूल, कॉलेज, या विश्वविद्यालय में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। विशेष रूप से, बंगाल बोर्ड के छात्र-छात्राओं को 65%,  अन्य बोर्ड 75%, और  85% से अधिक अंक लाने पर विशेष सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर सिख समुदाय के भीतर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें गतका प्रदर्शनी, सिख फैशन शो, और कई विशिष्ट पुरस्कार जैसे बेबे नानकी अवार्ड, सिंह इज किंग, और कौम दे हीरे अवार्ड शामिल हैं। जो भी छात्र इस पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने सर्टिफिकेट की ज़ेरॉक्स कॉपी 10 अक्टूबर तक किसी भी नज़दीकी गुरुद्वारा के सदस्य को जमा करें या सीधे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने भी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिख विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा पैदा करना है, ताकि वे अपने जीवन में शिक्षा और विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहें।  10वी , 12 वी में 65 % के साथ UG, PG में उत्तरण  विद्यार्थी इसके साथ खेल जगत में अपना नाम रोशन किया हो उन्हें भी सम्मान किया जायेगा ,उन्होंने सभी सिख जत्थेबंदियों और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से इस आयोजन में सहयोग करने , और विद्यार्थियों को 10 अक्तूबर तक अपने सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए कहा अब जमा कराने की तिथि 10 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है और अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करने की अपील की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts