आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस में बाल दिवस मनाया जाता है।

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल की सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूल , वैभवी टाइनी टॉट्स के तीनों शाखा के बच्चो ने इस बार आसानसोल के सबसे प्रसिद्ध प्ले जोन – The Happy Playce में इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक खेल यंत्रों का भरपूर आनंद लिया । सुबह ८ बजे से ही बच्चो ने हैप्पी प्लेस में ताँता लगाना शुरू कर दिया । दोपहर २ बजे तक लगभग ४०० बच्चो ने इस मस्ती का लुफ्त उठाया ।
संस्था के संस्थापक जगदीश बागड़ी ने कहा हैप्पी प्लेस का नाम सुनते ही बच्चो में अदभुत उत्साह जाग उठा और सभी बच्चे समय से पहले ही पहुँचने के लिये उतावले हो रहे थे ।
इस अवसर का संचालन हैप्पी प्लेस की संस्थापिका रोहिणी बंसल, प्रबंधक सुजाता मित्र, वैभवी टाइनी टॉट्स की अंजुल बागड़ी, शिखा बागड़ी, Dhadka साखा की साखा प्रबंधक शारदा गुप्ता, उत्तरा रॉय, रिंकी सेनगुप्ता, आदि ने कार्यक्रम का आयोजन किया

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts