
पब्लिक न्यूज़ प्रकाश दास चित्तरंजन:– आज चित्तरंजन लोको वर्क्स कारखाने के सामने बांग्ला पोखो की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इनका आरोप था कि सी एल डब्ल्यू प्रबंधन की तरफ से नेताजी सुभाषौऔ चंद्र बोस की जयंती पर दी जाने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। इस संदर्भ में प्रदर्शन कर रहे लोगों का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला सचिव अक्षय बैनर्जी ने कहा कि सी एल डब्ल्यू प्रबंधन बंगालियों के खिलाफ हैं इसी वजह से बंगाल के सबसे बड़े रोल मॉडल नेताजी के जन्मदिन पर दी जाने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं जिन चित्तरंजन दास के नेतृत्व में इस कारखाना शहर को बनाया गया था उसका नाम भी बदलने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा था कि कारखाना शहर चितरंजन का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा उन्होंने कहा कि यह हर्गीज स्वीकार नहीं किया जाएगा बांग्ला पोखो ऐसा नहीं होने देगा उन्होंने कहा कि कल बांग्ला पोखो की तरफ से यह कहा गया था कि आज कारखाने के जीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा उसको ध्यान में रखते हुए आज संगठन के नेता और कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने जब आए हैं तो आरपीएफ द्वारा जीएम कार्यालय के गेट के सामने उनको रोक दिया गया उन्होंने कहा कि इसी के खिलाफ आज वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस बंगाल के सबसे बड़े आइकन हैं लेकिन उनके नाम पर दी जाने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया गया है जिसे बांग्ला पोखो को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस बारे में जब हमने कारखाने के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि छुट्टी रद्द करने की कोई बात नहीं है जो छुट्टी पहले दी जाती थी वही आज भी दी जा रही है पहले भी रिस्ट्रिक्टेड होलीडे था आज भी रिस्ट्रिक्टेड होलीडे दी जा रही है और डानकुनी में जो कारखाना है वहां पर पेड हॉलीडे होता है












Leave a Reply