

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–आज आसनसोल के बीबी कॉलेज में जूलॉजी डिपार्टमेंट की तरफ से एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार का नाम जुभर्स 2024 रखा गया यहां वर्धमान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डाक्टर गौतम चंद्र मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित थे उन्होंने इस विषय पर कालेज केविद्यार्थियों और अन्य वक्ताओं के सामने अपनी बातें रखें इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से उनका पुराना नाता है जब यह कॉलेज वर्तमान विश्वविद्यालय के अंतर्गत था तब से इस कॉलेज में उनका आना जाना है जब पोस्ट ग्रेजुएट विभाग में जूलॉजी जब सबसे पहले शुरू हुई थी तब वह यहां पर निरीक्षण के लिए आए थे आज यहां पर आकर और की नोट एड्रेस करके उन्हें अच्छा लगा उन्होंने अन्य वक्ताओं की बातें सुनी और विचारों का यह आदान-प्रदान होते रहना चाहिए






Leave a Reply