
पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल:–अंडाल ब्लॉक के उखड़ा सुखो पारा में 150 वर्ष प्राचीन मोहोमाया बेदी पूजा का हुआ सुभारम्भ।इस दौरान उखड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान सरन सेगल नें कहा की यह प्राचीन मंदिर आज सें करीब 150 वर्ष पुराना हैं और यहाँ कोई भगवान की प्रतिमा नहीं हैं सिर्फ एक बेदी की पूजा की जाती हैं।अभी इस पूजा की देख रेख संकर चाँद मेहरा कर रहें हैं यह पूजा उनके परदादा हरी नारायण मेहरा नें शुरु किया था जो मेहरा परिवार आज भी उसी उत्साह के साथ करते आ रहें हैं।




Leave a Reply