
पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल थाना क्षेत्र के टाॅपलाईन राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अवैध कोयला से भरा एक हाईवा ट्रक काजोरा एरिया सिक्यूरिटी और सीआईएसएफ की टीम ने पकडा, पकडे गये ट्रक को अंडाल पुलिस के हवाले कर दिया गया,
इस संबंध में एरिया सिक्यूरिटी ऑफिसर्स एलेक्जेंडर बाउरी ने बताया की, रात 9 बजे के लगभग सुचना मिली की सलानपुर इलाके से एक हाईवा ट्रक अवैध कोयला लेकर अंडाल थाना की ओर आ रही है,उसके बाद सीआईएसएफ की टीम और काजोरा एरिया की सिक्यूरिटी टीम ने टाॅपलाईन के पास ट्रक को रोका और कोयले का वैध कागजात दिखाने को कहा चालक ने कोई वैध कागजात नही दिखाया उसके बाद चालक और ट्रक को हिरासत में ले लिया गया,
अवैध कोयला कारोबारियों को ना तो राज्य पुलिस की सी,आई, डी और ना ही केंद्र की जांच संस्था सीबीआई का हीं डर है, ईस लिए सोनपुर बजारी के रनिंग माइंस के नीचे सैकडों लोग उतर कर वर्किंग फेश से कोयला उठाकर उपर लाता है और छोटा हांथी या पिकऑप वैन में लादकर झांझरा क्षेत्र की झांझरा गांव के अवैध कोयला डिपु में जमा की जाती है,ऐसा हीं मधुडांगा और पलासबोनी तथा पंथनगर साइडिंग के पास अवैध कोयला डिपु खोलकर चोरी का कोयला जमा किया जाता है,वहीं केंदा क्षेत्र के न्यू केंदा के सालडांगा मांझी पाडा और चाकदोला शमसान के पास अवैध कोयला डिपो शुरु किया है, जहां कोलियारी के डिपु से चुराया हुआ कोयला साइकिल से लाकर जमा किया जाता है, उसके बाद रात को ट्रकों में लाद कर ले जाता है.ईस संबध में सोनपुर बजारी सी,आई,एस,एफ के सहायक कमांनडेंट कुलजींदर मौउन का कहना है ऐसी कोई सुचना हमारी टीम को मिलती है तो हमारी टीम तत्काल रेड करती है,सीआईएसएफ ऐसी अवैध कारोबार का सख्त बिरोधी है.हमारी टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.






Leave a Reply