
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समावेश महाकुंभ का आयोजन 2025 में किया जाएगा इसे लेकर प्रयागराज में सभी तैयारियां चल रही है उम्मीद है की करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे और इस महाकुंभ में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जित करने का प्रयास करेंगे प्रशासन और केंद्र सरकार की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तैयारियां की जा रही है सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस बारे में हमने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के ट्रेड सेल के को कन्वीनर सुब्रतो घाटी उर्फ मिठू घांटी से बात की तो उन्होंने महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह दिखाया उन्होंने कहा कि हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है ऐसे में महाकुंभ को लेकर सभी सनातनी बेहद उत्साहित रहते हैं इसलिए सभी चाहते हैं कि वह इस दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन सके उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर चल रही तैयारी पर संतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाकुंभ के लिए तैयारी की जा रही है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के हिंदू धर्मावलंबीयों के लिए सरकार से एक अनुरोध किया उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में सनातन धर्म को मानने वाले लोग प्रयागराज के महाकुंभ में सम्मिलित होना चाहते हैं इसलिए यह अच्छा होगा कि सरकार की तरफ से विशेष ट्रेन का प्रबंध किया जाए उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हुआ था उस समय विशेष ट्रेन का प्रबंध किया गया था इसलिए यह बहुत अच्छा होगा कि इस आयोजन के लिए भी विशेष ट्रेन का प्रबंध किया जाए उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल से बात हुई है उन्होंने भी उनके इस प्रस्ताव का समर्थन किया है इसके अलावा भाजपा के कई अन्य नेताओं विधायकों से भी उन्होंने इस संबंध में बातचीत की है सभी ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया है उन्होंने कहा कि उनको पूरा भरोसा है की केंद्र सरकार उनके इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेगी और इस क्षेत्र के सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की सुविधा के लिए महाकुंभ तक जाने के विशेष ट्रेन का प्रबंध करेगी।














































