


पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल के सेन रेले रोड इलाके में विवेकानंद सरणी पर आज शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक का उद्घाटन किया गया बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रवंती द्वारा इसका उद्घाटन किया गया आसनसोल के प्रख्यात उद्योगपति सचिन राय के बेटे की पत्नी शिल्पा राय सरकार और सचिन राय के बेटे गौरव राय द्वारा संयुक्त रूप से इस बुटीक को खोला गया है आज बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रवंती ने बुटीक का उद्घाटन किया इस मौके पर सचिन राय उनकी पत्नी मिता राय तथा समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे इस मौके पर जब हमने शिल्पा राय सरकार से बात की तो उन्होंने कहा कि शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक अभी तक ऑनलाइन चल रही थी डिजाइनर बुटीक के ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसके ऑफलाइन स्टोर का आज उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा कि यहां पर विभिन्न प्रकार की साड़ियां उपलब्ध रहेंगी इनमें बनारसी कांजीवरम गढ़वाली के अलावा और भी प्रकार की साड़ियां उपलब्ध रहेंगी साड़ियों की कीमत ₹1000 से शुरू होकर तकरीबन एक डेढ़ लाख तक रहेगी यानी हर व्यक्ति अपने बजट के अनुसार यहां पर साड़ी पा सकेगा उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन ग्राहकों के लिए कुछ विशेष ऑफर भी है और यह ऑफर कुछ दिनों तक चलते रहेंगे₹5000 की खरीदारी पर ग्राहकों को ₹500 की छूट दी जाएगी और एक गिफ्ट कूपन दिया जाएगा। खरीदारी से एक महीने तक उस गिफ्ट कूपन का इस्तेमाल करने से उन्हें अगली खरीदारी पर भी छूट दी जाएगी शिल्पा सरकार ने बताया कि उनके स्टोर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर हर प्रकार की साड़ियां और डिजाइनर वेयर उपलब्ध रहेंगे उन्होंने कहा कि इससे पहले महिलाओं ने उनसे कहा था कि उत्कृष्ट गुणवत्ता संपन्न साड़ी के लिए उन्हें कोलकाता जाना पड़ता है इसलिए उन्होंने हिंदुस्तान के विभिन्न स्थानों से सीधे बुनकरों से संपर्क किया और उनसे साड़ियां मंगवाना शुरू किया। वही श्रवंती ने कहा कि शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक में आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है सबसे पहले शिल्पा सरकार से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है यहां पर शिल्पा के माता-पिता उनके साथ ससुर उनके पति सभी मौजूद हैं एक बिल्कुल घरेलू माहौल है और सभी ने शिल्पा सरकार को आगे बढ़ने में उत्साह प्रदान किया है यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा कि शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक में साड़ियों की जो कलेक्शन है उसे देखकर वह बहुत खुश है इस तरह की कलेक्शन अमुमन कोलकाता में देखी जाती है लेकिन आसनसोल में उन्होंने जो कलेक्शन करवाया है वह बहुत सराहनीय है उन्होंने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि आसनसोल ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके के लोग भी इस अवसर का फायदा उठाएंगे और वह बड़ी संख्या में यहां आएंगे और बेहद वाजिब कीमतों पर अपने मनमाफिक साड़ियां लेकर जाएंगे वहीं सचिन राय ने कहा कि आज शिल्पा सरकार डिजाइनर बुटीक का उद्घाटन हुआ उनके बेटे गौरव और उनकी बहू शिल्पा ने मिलकर खोला है और उनको पूरा भरोसा है कि आसनसोल की जनता बड़ी संख्या में स्कूटी में आएगी क्योंकि यहां पर बेहद वाजिब कीमतों पर उच्च स्तरीय गुणवत्ता संपन्न साड़ी और अन्य डिजाइनर वेयर उपलब्ध है




























































