


पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खास काजोरा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सह कारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया की ओर से लिट्टी चोखा उत्सव मनाया गया,इस लिट्टी चोखा उत्सव में अतिथि के रूप में सी,एम,सी एचएमएस के महा मंत्री शिवकांत पांडे, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया,अंडाल पंचायत समिती कर्माध्यक्ष कौशिक मंडल, मलय घाटी,जयंतो मिश्रा,जितेंद्र सिंह, मनोज नोनिया,विजय अधिकारी,जवाहर नोनिया,आशीष सिंह, चंदना अधिकारी,सुनिता देवी नोनिया,फगुनी हरिजन,प्रताप कुमार और लडंतु नोनिया तथा समस्त नेता व समर्थक मौजूद रहे,इस अवसर पर एस,के,पांडे ने कहा यल लिट्टी चोखा कार्यक्रम तो सिर्फ बाहना है आप सभी तृणमूल कांग्रेस के सैनिकों को एक साथ लाना और आने वाली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को चौथी बार विजय बनाना है,इस लिए यह लिट्टी चोखा कार्यक्रम आयोजित की गई है,मैं अपने श्रमिक भाइयों से कहना चाहता हूं विष्णुदेव नोनिया जी बरगद का पेड़ है,इसको संजोकर रखिए, आप हर सुख दुख में 24 घंटा आप के पास खड़ा रहता है, लिट्टी चोखा उत्सव में दो हजार के लगभग तृणमूल कांग्रेस के सदस्य गण उपस्थित रहे सभी ने लिट्टी चोखा खाया.



























































