

पब्लिक न्यूज आसनसोल:– पश्चिम बंगाल आसनसोल शिल्पांचल में सनातन संस्कृति के झंडा को बुलंद करने वाले विशिष्ट समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी सह ली क्लब के संपादक श्री कृष्णा प्रसाद जी ने श्री श्री रवि षष्ठी छठ पूजा व्रत को जन-जन तक पहुंचाने एवं इस पवित्र व्रत में सभी सनातनियों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए जो संकल्प सूत्र लिए थे कि जो आर्थिक रूप से असक्षम है उनको छठ व्रत करने में कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए वह पूजन में युक्त 31 सामग्रियों का वितरण स्वयं अपने हाथों से लोगों के बीच पहुंच कर बराकर से पानागढ़ तक आसनसोल शिल्पांचल के 9 विधानसभा में वितरण कार्यक्रम करेंगे ।
दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को वितरण कार्यक्रम का लगातार तीसरा दिन , इस बार वह कुल्टी विधानसभा के समस्त इलाकों में एवं बराकर के इलाकों में पहुंचकर वहां के व्रतकारियों के बीच 31 पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया इस वितरण समारोह में वहां के बुद्धिजीवी वर्ग और वहां के लोगों ने इनका बहुत सम्मान और अभिवादन किया, हर छठ पूजन समितियां में जहां तक यह पहुंचे वहां के लोगों में बहुत ही उत्साह और सम्मान पाकर अपने आप में कृष्णा प्रसाद जी ऊर्जावान और उत्साहित दिखाई पड़े।



















































