

पश्चिम बर्धमान पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– कल राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ हमारी बैठक हुई। जहां बिधु भूषण हीरा सर को आसनसोल क्लब में हमारे एएसएमएचए ग्रुप की ओर से गर्मजोशी से विदाई दी गई।
और अन्य उपस्थित थे। इस समारोह में राजस्व के अतिरिक्त आयुक्त श्री दिलीप दास और श्री बसु उपस्थित थे। इस समारोह में एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ रेवन्यू श्री दिलीप दस एवम श्री बसु उपस्थित थे
एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश तोदी सचिव सोमनाथ ठाकुर ने श्री विधु भूषण हीरा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सतनारायण संघाई,देबासीस सेनगुप्ता ,कनक दा ,सुभास राय ,छेयस चोहान ,द्विजा सिंह ,मिथुन गोराई, विमान दा ,मानू दा ,अमित सराफ ,आदि मौजूद थे । GST को लेकर उपयोगी जानकारी दी गई ।


















































































