

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :– आसनसोल के संत मेरी गोरेटी स्कूल एवं लारेटै स्कूल के बीच मे जीटी रोड पर गिरा पेड़, आवागमन ठप। आसनसोल शहर में जीटी रोड पर लगातार बारिश होने के कारण एक बड़ा पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया है। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण संत मेरी गोरेटी ओर लारेटै स्कूल के निकट एक बड़ा पेड़ जीटी रोड पर गिर गया। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत होने लगी आने जाने में । सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस और यूनियन नेता राजू अहलूवालिया पहुंचे उन लोगों ने मेयर को सूचना दी। राजू अहलूवालिया ने बताया कि बड़ा सा पेड़ जीटी रोड के बीचो-बीच पर गिरा है । जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है ट्रैफिक पुलिस आई है और स्थिति संभालने का प्रयास कर रही है ।

मेयर को उन्होंने सूचना दी उन्होंने कहा है कि जल्द आपातकालीन स्थिति टीम भेजेंगे । इसकी कुछ ही घंटे बाद घटनास्थल पर टीम पहुंची है और युद्ध कालीन स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया और जल्द ही गज को काटकर रास्ता क्लियर किया उसके बाद लोगों की आवागमन में सुविधा हुई। सुबह से लेकर करीबन कई घंटा तक इस रास्ते में सभी गाड़ियां बंद रही जिसके कारण काफी लोगों को आसनसोल स्टेशन जाने में दिक्कत हुई है अपने कार्य के लिए जाने में दिक्कत हुई है रानीगंज दुर्गापुर कोलकाता इन सभी जगह पर जाने के लिए दिक्कत की सामना करनी पड़ी फिलहाल स्थिति सामान्य हो गया है इसकी जानकारी आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने दी है।


Leave a Reply