

पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान पांडवेशवर:– पांडवेशवर विधानसभा क्षेत्र के हरीपुर बाजार में बरनवाल टेलीकॉम में आई फोन 16 का लांचिंग किया गया, इस संबंध मे बरनवाल टेलीकॉम के ऑनर्स अरविन्द कुमार बरनवाल ने कहा की आज आई फोन 16 सीरिज का शुभारंम किया गया इस मौके पर आये गये सभी ग्राहकों को हमने ट्रॉली बैग,हेयर ड्रायर जैसे उपहार देकर स्वागत किया गया ।


उन्होंने कहा की पहले आई फोन शुभारम्भ में होने के 10 दिनों के बाद हमारी दुकानों में यह फोन उपलब्ध हुआ करता था लेकिन अब फोन का शुभारंम होने के तुरंत बाद यह हमारी दुकान में उपलब्ध हैं इस दौरान रोहित बरनवाल,पवन मोदी,अविक दे,पीनाकी मुखर्जी,सुतानय नाग मुख्य तोर पर उपस्थित रहे.
Leave a Reply