

पब्लिक न्यूज़ कुल्टी :– आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र चिनाकुड़ी 9 और 10 नंबर इलाके के रहने वाले कृष्णा नुनिया नाम एक को गोली मारी जब वो युवक सड़क पर खड़ा था। कुछ असामाजिक अपराधी उसके पास आए एवं उसे निशाना लगाकर नजदीक से गोली मार दी और वे लोग मौके से फरार हो गए। उसके बाद तुरंत लोगों ने घायल कृष्णा नोनिया को आसनसोल जिला अस्पताल लाया । पुलिस इलाके में पहुंची और की जानकारी जुटा ना सुरु किया है । सूत्र के हवाले से इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। गोली लगने से घायल हुई कृष्णा नोनिया को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।


तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पर व्यापक संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। खबर की जानकारी से बताया जाता है कि कृष्णा नोनिया को तीन गोलियां लगी है। उसके भाई आकाश नोनिया ने कहा कि कृष्णा नोनिया को कुछ लोगों ने गोली मारी और भाग गए। स्थानीय लोगों के अनुसार 8 से 10 गोली फायरिंग की गई है।

घटनास्थल पर पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी पहुंचे और इलाके के लोग से इस विषय की जानकारी ली उसके बाद पुलिस को खबर मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है और अभी स्थिति को नियंत्रण लाने की प्रयास कर रही है इलाके की सभी जगह पर आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई है। झारखंड बंगाल एवं अन्य निकट भारती नाका में पुलिस को तैनात कर दिया गया है जोर-जोर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है अपराधियों की तलाश में घटनास्थल पर कुल्टी थाना के पुलिस अधिकारी एवं डीसी वेस्ट उपस्थित हुए हैं।

Leave a Reply