

पब्लिक न्यूज़ मनोज शर्मा बाराबनी :–बाराबनी चरणपुर गांव में पिछले डेढ़ सौ वर्षो से महेश्वरी देवी की पूजा होती रही है इस साल पर धूमधाम से महेश्वरी देवी की पूजा का आयोजन किया गया है । इस बारे में आशीष बावरी ने बताया कि गांव के लोगों के सहयोग से इस पूजा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले उनके दादाजी यह पूजा किया करते थे । उसके बाद उनके पिताजी ने यह पूजा की अब वह कर रहे हैं और रेखा के चरणपुर गांव के लोगों के सहयोग से वह काफी अच्छे तरीके से पूजा का आयोजन करते हैं। इस पूजा में पूरे इलाके के लोग खुशी से झूम उठते हैं और श्रद्धा से पूरे पूजा में जुड़ जाते हैं मां दुर्गा की आराधना में।


Leave a Reply