पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आज आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड के कुछ लोगों ने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने उनके इलाके में पानी की किल्लत की बात कही। इस संदर्भ ने 84 नंबर वार्ड के पार्षद तथा बोरो चेयरमैन डॉक्टर देवाशीष सरकार ने कहा कि उनके वार्ड के इस्माईल के एक हिस्से में पानी की थोड़ी किल्लत हुई थी । तीन दिन से प्राकृतिक आपदा के कारण ,क्योंकि एक हिस्से में पाइप लाइन फट जाने से कुछ समस्या आई थी। इस समस्या को बहुत जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। जब तक पाइप लाइन में समय थी तब तक टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही लेकिन अब परिस्थिति सामान्य है। पाइपलाइन की कार्य पूर्ण हो गई है आप नियमित रूप से इलाके के लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी।