

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आसनसोल रेलवे स्टेशन पर आज तीसरे वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। गया – हावड़ा से चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन आसनसोल में शाम 6:45 पर पहुंचेगी आज पहले दिन यह ट्रेन दोपहर 3:30 के आसपास आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर पोहूंची है। जहां पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल विशेष रूप से उपस्थित थी ।

इसके अलावा आसनसोल रेलवे स्टेशन के डीआरएम सहित तमाम अधिकारी भी यहां मौजूद थे । विधायक ने वंदे भारत ट्रेन यहां पर पहुंचने के बाद बंदे भरत ट्रेन की इंजन के सामने पूजा अर्चना की । उसके बाद यहां पर कई कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की गई थी । वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आसनसोल से होने पर लोगों मे खुशी देखी गईं है। आसनसोल स्टेशन और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों एवं लोगों में भारी खुशी देखी गई। यहां पर उपस्थित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जयकारे लगाए गए। आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्नि मित्रा पाल एवं रेल अधिकारी ने हरा झंडा दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया आसनसोल स्टेशन से ।

इस मौके पर आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को सही मायने में विकसित बनाने के लिए जोड़ –तोड़ कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बंगाल के प्रति भी प्रधानमंत्री जी का विशेष स्नेह है वह हमेशा चाहते हैं कि पूरे देश के साथ-साथ बंगाल की भी तरक्की हो। इसलिए रेलवे की परियोजनाओं में बंगाल को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित किया जाता है । आसनसोल के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि एक और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आसनसोल रेलवे स्टेशन से होगा यही इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के लिए आसनसोल का क्षेत्र कितना महत्व रखता है ।

ट्रेन चलने की सूची । रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा-गया बंदे भरत 18 सितंबर से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन हावड़ा से सुबह 6:50 बजे खुलेगी. यह दुर्गापुर से 8:28 बजे, आसनसोल से 8:53 बजे, धनबाद से 9:43 बजे, पारसनाथ से 10:13 बजे, कोडरमा से 10:58 बजे छूटेगी और 12:30 बजे गोवा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गया से दोपहर 3:15 बजे खुलेगी. फिर 6 बजे धनबाद, 6:48 बजे आसनसोल, 7:11 बजे दुर्गापुर और करीब 9:05 बजे हावड़ा। इस ट्रेन में 16 कोच हैं. भारत में आमतौर पर 8 कोच होते हैं।
