
पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल:- लगातार बारिश के कारण आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,कहीं घर का दिवार ढह गया तो कहीं पुरा घर हीं ढह गया है।,इसी को देखते हुए, बनबहाल फांडी पुलिस की ओर से गरीबों को जीवन यापन में कोई समस्याएं ना आये।


लोगों को बारिश पानी से बचने के लिए अंडाल थाना क्षेत्र के बनबाहल फाड़ी के प्रभारी अभिजित सिंघ राय ने हरिपुर कामार डांगा,सिदुली भुईया पाडा,गुलगुलिया पाडा जैसे गांवों में लोगों को बारिश से बचने के लिये 25 त्रिपाल दिया गया । इस दौरान बनबहाल फांड़ी के प्रभारी अभिजीत सिंघ रॉय,विलेज पुलिस प्रमोद यादव उपस्थित रहे।


Leave a Reply