
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बराकर, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना के बराकर पुलिस फाड़ी अंतर्गत बस स्टेंड के पास सोमवार अहले सुबह करीब पाँच बजे आसनसोल से झारखंड की ओर जा रहे कार मे सवार करीब पाँच सराबीयों ने जमकर बवाल काटा है, शराबीयों ने एक बस चालक सज्जाद को कुछ इस कदर पिटाई की है की सज्जाद बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको आनन -फानन मे स्थानीय लोगों ने इलाके के ही एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो सज्जाद ने बस इतना ही कसूर किया था की उसने बस सस्टेंड इलाके से लापरवाही से कार चला रहे शराबीयों को कार ठीक से चलाने की सलाह दे डाली जिसके बाद कार मे सवार पांचो शराबी सज्जाद पर टूट पड़े ओर उसकी जमकर पिटाई कर दी सज्जाद शराबीयों के सामने अपनी हाँथ जोड़ता रहा, माफ़ी मांगता रहा छोड़ देने की गुहार लगाता रहा पर शराबीयों ने सज्जाद की एक नही सुनी और उसको इतना पिटा की सज्जाद गंभीर रूप से घायल हो गया, सज्जाद की किस्मत अच्छी थी की अहले सुबह इलाके के कुछ लोग उसकी चीख और चिल्लाहट की आवाज सुनकर उसको बचाने के किये उसके तरफ दौड़े जिससे उसकी जान बच पाई, नही तो सज्जाद को जिस तरह शराबी पिट रहे थे सज्जाद का बचना नामुमकिन था, इस दौरान कार लेकर भागने मे तीन शराबी तो सफल रहे वहीं दो शराबीयों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और उनको पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं बाकी के तीन शराबीयों को धर दबोचने और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग को लेकर बस चालक और ऑटो चालक हड़ताल पर बैठ गए हैं, उनका कहना है की जबतक पुलिस बाकी के तीनो शराबीयों को गिरफ्तार नही करती तबतक आसनसोल या फिर झारखंड जाने वाली तमाम सवारी वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे, बस और ऑटो चालकों की इस हड़ताल को लेकर यात्रियों की काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,























































