पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–आज कांग्रेस की तरफ से राज्य सभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए गिरजा मोड पर रोड जमकर विरोध किया इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर ले रखी थी उन्होंने देश के गृहमंत्री अमितशाह का पुतला दहन किया। इस मौके पर यहां कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी शाह आलम के अलावा अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित है कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जिस तरह से अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है उसके खिलाफ देश में व्यापक रोष है और आज कांग्रेस द्वारा उसे गुस्से को व्यक्त करते हुए यह कार्यक्रम किया गया उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती इसीलिए संविधान के रचयिता का अपमान किया जा रहा है उपस्थित के एमडी शकीरा, राहुल रंजन, बिस्वजीत बर्मन, शाह आलम एवं प्रसनजीत पुतुंडी।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/कुल्टी:– इसको क्वाटर मे पानी कनेक्शन को लेकर तृणमूल मे दो फांड़ आमने सामने हुए टीएमसी के पार्षद व पूर्व पार्षद … दिया खुला चैलेंज उनके तीन वर्षों का विकाश कार्य पूर्व पार्षद के 15 वर्ष के विकाश कार्य पर नही पड़ा भारी तो दे देंगे पार्षद पद से स्तीफा ले लेंगे राजनीती से सन्यास…, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 का मजिदिया पार्क हसनपुरा इलाका एक बार फिर से इलाके के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू को लेकर काफी सुर्खियों मे है, सुर्खियों मे इस लिये की इस बार भी इलाके के तृणमूल पार्षद के ऊपर इलाके की रहने वाली पूनम खातून नाम की एक महिला ने नीचु ग्राम इसको के क्वाटर मे पानी का कनेक्शन नही देने व कनेक्शन मांगने के लिये उनके कार्यालय जाने पर उनसे पार्षद द्वारा बत्तमीजी करने का आरोप कुलटी थाने मे लगाया गया है, जिसको लेकर तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन ने एक संवाददाता सम्मलेन कर अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों का ठीकड़ा इलाके के रहने वाले तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन के ऊपर फोड़ डाला है, उन्होने यह कहा है की जब वह अपने इलाके का दौरा कर रहे थे तब उनके गैर मौजूदगी मे पूनम खातून के नेतृत्व मे करीब एक सौ से भी ज्यादा महिलाएं उनके कार्यालय पहुंची थी और उनको फोन कर जोर जबरदस्ती तरीके से कार्यालय बुलाया गया, जब वह अपने कार्यालय पहुँचे तब उन्होंने वहाँ देखा की पूनम खातून नीचु पाड़ा इलाके मे स्थित इसको कंपनी के क्वाटर मे पानी कनेक्शन करवाने की मांग को लेकर अपने साथ करीब एक सौ से भी ज्यादा महिलाओं को लेकर पहुँची है, जिसके बाद पूनम उनको देख अविलम्ब अपने घर मे पानी कनेक्शन करवाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगी, पार्षद ने पूनम को समझाया की अगर उन्होंने पानी कनेक्शन के लिये निगम के नियमों के तहत रशीद कटवाया है तो वह रशीद का एक फोटो कॉपी उनको दे वह उनके घर मे पानी का कनेक्शन जरूर से जरूर लगावा देंगे, जिसके बाद पूनम भड़क गई और वह पानी कनेक्शन के लिये कोई कागजात या रशीद नही होने की बात कहते हुए जोर -जोर से हंगामा करने लगी, इसी बिच मौके पर इलाके के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन पहुँच गए और वह हंगामा कर रही पूनम के घर मे पानी का कनेक्शन देने की बात कहकर अपने साथ ले गए, जिसके बाद उनको यह पता चला की उनके नाम से पूनम ने कुलटी थाना मे शिकायत दर्ज करवा दि है, जिसमे पूनम ने उनके कार्यालय मे पानी का कनेक्शन मांगने जाने के क्रम मे पार्षद द्वारा गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है, पार्षद ने यह भी कहा की पूनम के पति मोहमद मूर्तजा उनके वार्ड मे गारवेज कलेक्ट करने वाली महिला रूही नाज के साथ छेड़खानी करते हैं और उनके सरकारी कार्य मे अक्सर बाधा डालने का काम करते हैं, जिसकी शिकायत भी कुलटी थाने मे हुई है, इसके अलावा पार्षद ने यह भी कहा की उनके ऊपर जो कुछ भी पूनम खातून ने आरोप लगाया है वह सारा आरोप इलाके के पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन के इसारे पर हुआ है, उन्होने कहा इससे पहले भी उनके ऊपर दो मामले किये गए जो मामले जाँच के बाद गलत साबित हुए, वह मामले भी इलाके के पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन के इसारे पर लगाए गए, उन्होने तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन के द्वारा किए गए कई तरह के घोटाले का राज खोलते हुए कहा की अख्तर हुसैन ने तृणमूल मे रहकर पार्टी के साथ गद्दारी करने का काम किये थे और पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया था, उन्होने कहा की तृणमूल पार्षद होने के बावजूद भी वह पार्टी के साथ विश्वासघात कर फरवर्डब्लॉक मे शामिल हो गए और वाइस चेयरमेन बनकर सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट SWM स्कीम के तहत खरीदी गई बाल्टी, हेगिंग डस्टबिन, ठेला, ऑटो, जेसीबी मशीन मे घोटाला किया अगर इस खरीदारी मे जाँच हो जाए तो अख्तर हुसैन को जेल जाने से कोई नही रोक सकता, उन्होने कहा जब अख्तर हुसैन 2009 मे पार्षद चुनाव हारे तो उन्होंने सरकारी दफ़्तर मे अपने ही कार्यालय से कई दस्तावेज चोरी करवा दि जिसके बाद उनके ऊपर कुलटी थाने मे मामला भी दर्ज हुआ, हालांकि अब भी मामले को दबाकर रखा गया है अगर वह मामला खुल जाए तो अख्तर हुसैन को सलाखों के पीछे जाने से कोई नही रोक सकता, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की अख्तर हुसैन ने 65 नंबर वार्ड की जनता से वोट तो लिया पर जनता को वोट के बदले कुछ नही दिया, अपने वार्ड मे चार आंगनवाड़ी खुलवाई जिस आंगनवाड़ी मे उनके परिवार का कब्ज़ा है, जहाँ से अनाज की अवैध रूप से बिक्री होती है, पार्षद ने आंगनवाड़ी की एक सिक्षिका का उनके ही कार मे अनाज का बोरा ले जाते हुए एक विडिओ शेयर करते हुए कहा की उन्होने आंगनवाड़ी की सिक्षिका को अवैध रूप से सरकारी अनाज की तस्करी करते हुए रंगे हाँथ पकड़ा, जिस दौरान महिला ने यह कहा की वह अनाज अख्तर हुसैन से कहकर ले जा रही है, यहीं नही उन्होने डेंगू स्कीम, पल्स पोलियो की स्कीम पर भी अख्तर हुसैन के परिजनों का कब्ज़ा होने का दावा किया और उन्होने कहा की इस स्कीम मे भी उनका परिवार कार्य कर रहा है, इसके अलावा पार्षद ने अख्तर हुसैन के ऊपर यह भी आरोप लगाया है, अख्तर हुसैन ने इसको के कई क्वाटर पर अपना अवैध कब्ज़ा कर रखा है, जिन क्वाटरों मे वह आंगनवाड़ी केंद्र तो चलवा ही रहे हैं साथ ही राशन डीलरशिप के लिये आवेदन भी दे चुके हैं, जिस जगह पर वह सरकारी राशन डीलरशिप के लिये आवेदन जमा किये हैं, उस जमीन का प्लॉट नंबर 2896 को दर्शाते हुए उन्होने पश्चिम बर्धमान जिला शासक व राशनिंग ऑफिस को शिकायत भी की है, जिस शिकायत के आधार पर जाँच भी चल रहा है, उन्होने तृणमूल के पूर्व पार्षद को खुला चैलेंज करते हुए यह कहा की तृणमूल पार्षद अपने 15 साल के कार्यकाल के विकाश कार्यों को वार्ड की जनता के सामने रखे और वह अपने तीन वर्षो के कार्यकाल के विकाश कार्यों का बेवरा जनता के सामने रखते हैं, अगर वह उनसे भारी नही पड़े तो वह जनता के सामने स्तीफा दे देंगे साथ ही राजनीती से सन्यास भी ले लेंगे।
पब्लिक न्यूज आसनसोल: आसनसोल स्टेशन परिसर से घंटों हिरासत में 8 टैक्सी चालक, भड़का आक्रोश। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन परिषद स्थित टैक्सी स्टैंड का भी टेंडर कर दिया गया है। कुछ महीने पहले इसे लेकर विवाद हुआ था तब मामला ठंडा बस्ती में चला गया था लेकिन आज अचानक आज टैक्सी चालकों को रेलवे सुरक्षा बल ने विरासत में ले लिया घंटा उन्हें रखा गया और रात को चालकों को छोड़ा गया। वहीं उनके वाहनों पर मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से टैक्सी चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है खबर पाकर यूनियन नेता राजू अहलूवालिया पहुंचे थे उन्होंने कहा कि रेलवे की मनमानी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वही रेल सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने इस स्टैंड का टेंडर कर दिया है यहां पर वाहन रखने पर पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा। इसे लेकर ही विवाद की शुरुआत हुई है अब देखना है कि यह विवाद कहां तक जाता है। शुक्रवार को इसे लेकर आंदोलन होने की संभावना जताई जा रही है।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल : ( आसनसोल तलाब भराई को लेकर पूछ तछ ) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े निर्देशों के बाद पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल और पश्चिम बर्दवान जिले में भी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है । खासकर तालाब भरने को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़ी निगरानी बरती जा रही है। जमीन कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद आज बीएलआरओ, नगरनिगम और पुलिस प्रशासन के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने फॉर्चून पार्क, ज्योतिगनर( पलाशडीहा मौजा ) इलाकों का दौरा किया । इस अभियान से भू माफियाओं में हड़कंप है। संयुक्त टीम इस बात का जायजा लेने का प्रयास किया कि यहां पर किसी तालाब की भराई की गई है या नहीं इस बारे में हमने जब सब असिस्टेंट इंजीनियर प्रसनजीत मंडल से बात की तो उन्होंने बताया कि तालाबों को अवैध रूप से भरने की शिकायत का जायजा लेने आज एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक का टीम ने फॉर्चून पार्क पलाशडीही का दौरा किया और इस संदर्भ में पांच प्लॉट नंबरों को चिन्हित किया गया उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी और इसके बाद जो भी फैसला होगा वह उच्च अधिकारी ही लेंगे।
पब्लिक न्यूज आसनसोल/दुर्गापुर : ( Synergy 2024 ) पश्चिम और पूर्व बर्द्धमान में व्यापार एवं औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित लकरने के लिए दुर्गापुर के सृजनी सभागार में “सिनर्जी 2024” का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दिन पूर्वी बर्दवान और पश्चिम बर्दवान जिले के व्यवसायियों से सीधे बात की, उनकी समस्याओं का समाधान किया, व्यवसायियों के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये अवसरों पर प्रकाश डाला। एमएसएमई विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, प्रधान सचिव राजेश पांडेय, पूर्व बर्दवान की डीएम आयशा रानी ए, पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट पोन्नाबलम एस, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कबी दत्ता आसनसोल नगरनिगम के कमिश्नर राजू मिश्रा, डीएमसी अध्यक्ष अनिंदिता मुखोपाध्याय, जिप सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, विधायक हरेराम सिंह, नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री के एमएसएमई अधिकारी के अनुसार, सिनर्जी के परिणामस्वरूप, व्यवसायियों को भविष्य में लाभ होगा और नए व्यवसाय आएंगे। उन्होंने दोनों जिलों में सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि दुर्गापुर में एंटरप्रेन्योरशिप स्कूल खोले जाने की जरूरत है। Synergy 2024 Highlights 1 पूर्वा और पश्चिम बर्धमान के विभिन्न क्षेत्रों से 700 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। 2 वैधानिक मंजूरी से संबंधित प्रमुख विभागों द्वारा 23 हेल्प डेस्क स्थापित किए गए – लगभग 350 उद्यमियों ने अपनी समस्याओं के बारे में स्पष्टीकरण और सहायता प्राप्त करने के लिए इन हेल्प डेस्कों का दौरा किया। 3 एमएसएमई की ऋण समस्याओं को हल करने के लिए, बैंकों और पश्चिम बंगाल वित्तीय निगम के लिए एक वित्त क्लिनिक स्थापित किया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में उद्यमियों ने जाकर बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों और उन्हें हल करने के तरीकों के बारे में जाना। 4 पिछले कुछ महीनों में, भूमि, प्रदूषण, बिजली आदि से संबंधित कुल 160 वैधानिक मंजूरी और अनुमोदन जारी किए गए। 5 कार्यक्रम के मंच से, इन दोनों जिलों के 19 उद्यमियों को वैधानिक मंजूरी/अनुमोदन, राज्य सरकार के योजनाबद्ध लाभ, बैंक ऋण आदि सौंपे गए। 2024-25 में अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान, इन दो जिलों में एमएसएमई को बैंक ऋण देने का अनुमान है: रु 7,371 करोड़ पश्चिम बर्धमान-रु. 4,741 करोड़. पूर्व बर्धमान-रु. 2,630 करोड़। 7 15 दिसंबर 2024 तक, पश्चिम बर्धमान और पुरबा जिलों में पंजीकृत एमएसएमई की कुल संख्या बर्धमान 1,19,703 है पश्चिम बर्धमान-50,047। पूर्व बर्धमान-69,656 8 2024-25 में बांग्लाश्री प्रोत्साहन योजना के तहत इन 2 जिलों में कुल 58 इकाइयों को लाभ हुआ है, कुल सब्सिडी राशि रु. 14.20 करोड़. पश्चिम बर्धमान-25 यूनिट-रु. 7.62 करोड़ पूर्व बर्धमान-33 अनिल6.58 लाख 9 नवंबर तक, इन दोनों जिलों में बैंकों द्वारा भविष्यत क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कुल 4,757 ऋण आवेदनों को मंजूरी दी गई है। स्वीकृत राशि 114.29 करोड़ रुपये है पश्चिम बर्धमान-988 मामले, स्वीकृत राशि 24.34 करोड़ रुपये ✔पूर्व बर्धमान 3,769 मामले, स्वीकृत राशि 89.95 करोड़ रुपये 10 पूर्व बर्धमान में गोपीनाथपुर की एक आरएमजी आरईएच सहकारी समिति के पक्ष में 15.18 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, ताकि समिति के सदस्यों की उत्पादकता में सुधार के लिए उपकरण और मशीनरी उपलब्ध कराई जा सके। लगभग 25 सदस्य और अन्य 10 व्यक्ति लाभान्वित होंगे। 11 डब्ल्यूबीकेएंडवीआईबी ने 75.18 लाख रुपये की लागत से पूर्व बर्धमान के पूर्वस्थली-1 ब्लॉक में जलकुंभी पर एक परियोजना लागू की है। परियोजना की सुविधाओं में जलकुंभी से उन्नत और विविध पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के प्रशिक्षण और उत्पादन के लिए सामान्य सुविधा केंद्र शामिल है। परियोजना के कार्यान्वयन से 200 लोगों को लाभ होगा। 12 पश्चिम बर्धमान के सालनपुर में रिफ्रैक्टरी ब्रिक क्लस्टर के लिए 11.72 करोड़ रुपये की लागत से एक सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इस सुविधा में 5,100 लोगों को शामिल करते हुए रिफ्रैक्टरी ईंटों के निर्माण में लगी लगभग 135 इकाइयां शामिल हैं 13 डब्ल्यूबीएसआईडीसी ने 15.18 करोड़ रुपये की लागत से 15.76 एकड़ भूमि पर पूर्व बर्धमान में शक्तिगढ़ औद्योगिक पार्क का चरण-II विकसित किया है। बुनियादी ढांचे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस बुनियादी ढांचे से उद्यमियों को जिलों में एमएसएमई इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद है। 14 डब्ल्यूबीएसआईडीसी 14.51 करोड़ रुपये की लागत से 7 एकड़ भूमि पर आसनसोल के धर्मा में एक औद्योगिक पार्क विकसित कर रहा है। बुनियादी ढांचे के विकास का काम प्रगति पर है और अब तक 55% काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि उद्यमी एमएसएमई स्थापित करने के लिए इस बुनियादी ढांचे का उपयोग करेंगे। 15 तंतुजा ने धात्रीग्राम तंतर हाट में 1.91 करोड़ रुपये की लागत से 1300 वर्ग फीट क्षेत्र में एक क्षेत्रीय यार्न बैंक-सह-वेयरहाउस स्थापित किया है। इस यार्न बैंक से पूरब बर्धमान और नादिया के लगभग 10,000 हथकरघा बुनकरों को अपना कच्चा माल (यार्न) मिलने से लाभ मिल रहा है। 16 पूरब बर्दवान के धात्रीग्राम, पूरबस्थली और कटवा-1 ब्लॉक को कवर करते हुए एक मेगा हैंडलूम क्लस्टर के विकास का प्रस्ताव शुरू किया गया है। कुल अनुमानित परियोजना लागत 35.33 करोड़ रुपये है। इस मेगा क्लस्टर में प्री और पोस्ट लूम सुविधा, प्रिंटिंग यूनिट, डाइंग यूनिट, डिजाइन सेंटर और परिधान निर्माण इकाई होगी। इनमें से एक के लागू होने से धात्रीग्राम, पूरबस्थली और कटवा-1 ब्लॉक के हथकरघा बुनकरों को बहुत लाभ होगा। 17 राज्य सरकार की एसएआईपी योजना के तहत पश्चिम बर्धमान के अंडाल में 43.40 एकड़ भूमि पर दो सरकारी, सहायता प्राप्त निजी पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों में कुल 61 एमएसएमई इकाइयों को समायोजित किए जाने की संभावना है। विकास लागत लगभग 15 करोड़ रुपये है, इसके अलावा एमएसएमई इकाइयों द्वारा 150 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। रोजगार की संभावना 1,000 है। 18 पश्चिम बर्धमान और पूरब बर्धमान जिलों के भाग लेने वाले उद्यमियों से 4,650 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में एमएसएमई क्षेत्र को बैंक ऋण की प्रवृत्ति और प्रदर्शन को देखते हुए, यह अनुमान लगाया गया है कि लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। आने वाले वर्षों में इन दोनों जिलों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है, जिससे करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/दुर्गापुर : बांग्लादेश में तनाव पुर्ण हालात के बीच दुर्गापुर के पानागढ़ आर्मी कैंप के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स का नाम नीलेश यादव है। सेना के अधिकारियों ने कल पानागढ़ आर्मी कैंप में नीलेश को अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें लेते देखा और तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, सेना के अधिकारियों को उसके पास से पांच मोबाइल फोन मिले, जिसमें सेना के अधिकारीयों को कई ऐप मिले। इसके बाद बुदबुद थाने की पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। गिरफ्तार नीलेश यादव बिहार के बांका जिले के रहना वाले हैं। दुर्गापुर के बुदबुद थाने की पुलिस आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत ले गई और पांच दिनों के लिए हिरासत में ले लिया। हालांकि, गिरफ्तार नीलेश यादव ने बताया कि वह एक मल्टीनेशनल मोबाइल कंपनी का कर्मचारी है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई और रहस्य है। बांग्लादेश की घटनाओं के बीच दुर्गापुर में ही पानागढ़ आर्मी कैंप से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर दुर्गापुर में हड़कंप मच गया है
पब्लिक न्यूज आसनसोल कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के कुलतोड़ा इलाके मे स्थित ग्रीन पॉइंट स्कुल मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 22 दिसंबर को अनुअल स्पोर्ट कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है, जिस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये स्कुल मे पुरे जोर शोर से तैयारियां भी चल रही है, वहीं स्कुल के छात्र और छात्राएं भी स्पोर्ट से जुड़े विभिन्न प्रकार की तैयारियां भी कर रहे हैं, की वह कार्यक्रम के दौरान अपनी कला और हुनर को अच्छे से प्रदर्शित कर सकें, इसी कार्यक्रम को लेकर स्कुल के चेयरमेन राम बालक शर्मा ने बताया की स्कुल मे कोविड की वजह से यह कार्यक्रम कई वर्षो से स्थगित रहा, पर इस वर्ष इस कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है, जिस तैयारी मे स्कुल के छात्रा और छात्राएं ही नही बल्कि स्कुल के तमाम सिक्षक भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, उन्होने स्कुल के शुरुआती दौर को याद करते हुए यह कहा की उनको कुलटी मे इस स्कुल को बनाने का आइडिया नैनीताल और मद्रास से आया था जब वह अपने बच्चों की वहाँ उच्च सिक्षा दिलवाने ले गए थे, वहाँ के स्कूलों की सिक्षा वेवस्था व वहाँ का कल्चर को देख वह काफी प्रभावित हुए और उनके मन मे भी यह आशा जगी की अगर इस तरह का स्कुल का निर्माण कुलटी मे हो तो वहाँ के वह छात्र और छात्राएं कम बजट मे अच्छी सिक्षा प्राप्त कर पाएंगे जो छात्र और छात्राएं पैसे या फिर स्कुल मे कम सीट उपलब्ध होने के कारण कुलटी के एक मात्र मिसिनरी स्कुल एजी चर्च स्कुल मे दाखिला नही करवा पाते, अपनी उस आशा को अमली जामा पहनाने के उदेश्य से वह कुलटी आए और कुलटी मे अपने स्कुल बनाने के लिये जमीन ढूढ़ने की शुरुआत 2002 मे शुरू की करीब तीन वर्ष के बाद उनको स्कुल बनाने के लिये करीब 42 बीघा जमीन उपलब्ध हो पाई, 2006 मे उन्होंने स्कुल का नीव डालना शुरू किया, 2007 मे उनको अपने स्कुल का सेक्सन पकड़ना था और स्कुल का उदघाटन भी करना था, दिन रात कड़ी मेहनत और लगन के बाद स्कुल कुछ हद तक तैयार हुई जिसमे क्लास पाँचवी तक की पढ़ाई शुरू की गई उस वक्त स्कुल मे करीब 550 छात्र और छात्राओं ने दाखिला लिया, शुरुआती दौर मे इतने सारे बच्चों का दाखिला कोई कम बड़ी बात नही थी, उनके लिये यह दाखिला एक अग्नि परीक्षा भी थी जिस परीक्षा मे राम बालक शर्मा पूरी तरह से खरे भी उतरे और हर वर्ष एक नई चुनौती के साथ सिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ते चले गए, आज के दौर मे स्कुल मे 12 वीं तक पढ़ाई होती है, स्कुल मे कुल 2600 छात्र और छात्राएं हैं, जिन छात्र और छात्राओं को अच्छी सिक्षा दिक्षा दिलाने के लिये करीब 96 अनुभवी सिक्षक है, स्कुल के साथ -साथ स्कूली छात्र-छात्राओं पर नजर रखने के लिये करीब 200 कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा स्कुल के अन्य 64 स्टाफ हैं जो स्कुल की हर गतिविधियों पर नजर रखते हैं, उन्होंने यह भी कहा की वह सीबीएसई गाइड लाईन को पालन करते कर रहे हैं जिस कारण वह स्कुल मे दाखिला लेने के लिये आने वाले छात्र और छात्राओं को दाखिला ले नही पा रहे हैं, उन्होने इस तरह की स्थिति के समाधान के लिये एक रास्ता ढूंढ़ लिया है और वह अपने स्कुल मे सेकसन बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दि है, जिससे स्कुल मे अपने बच्चों का दाखिला दिलवाने आने वाले अभिवाक मायूस नही लौटेंगे और उनके बच्चों को बहोत ही असानी से दाखिला हो जाएगा, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की आने वाले समय मे वह एक लॉ कॉलेज खोलने की तैयारी कर रहे हैं जिसके लिये उन्होंने करीब चार बीघा जमीन भी चिन्हित कर लिया है, कार्य शुरू करने से पहले वह सीबीएससी गाइड लाईन का पालन करते हुए स्कुल बिल्डिंग मे एक लिफ्ट बनवाने का कार्य शुरू कर रहे हैं, साथ ही स्कुल मे तेजी से बढ़ रहे छात्र और छात्राओं के दाखिलों की संख्या को देखते हुए सेक्सन भी बढ़ा रहे हैं, जिसके लिये वह स्कुल कैम्पल मे नए भवन बनाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्होने कहा की वह अपने स्कुल के छात्र और छात्राओं को सिक्षा दिक्षा के अलावा स्पोर्ट से जुड़े तमाम कलाओं के गुर भी सिखाना चाहते हैं जिससे उनके स्कुल के छात्र और छात्राएं आल राउंडर के रूप मे जाने और पहचाने जाए
पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेशश्वर–: पांडवेशश्वर थाना में लापता जुड़वा बहनों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया,गौरतलब है की क्षेत्र के कुमारडीही गांव के बाउरी पारा में अपने मामा के घर रह रही दो जुड़वां बहनें 1 दिसंबर से लापता हो गई है,दोनों स्थानीय उदय संघ मैदान से लापता हुई थी,घटना के 18 दिन बाद भी उनका पता नहीं चला. स्थानीय लोगों का मानना है कि जुड़वा बहनों के मिलने की संभावना कम होती जा रही है. घटना वाले दिन पुलिस जांच के लिए प्रशिक्षित कुत्ते को लेकर आई थी. लेकिन खबर है कि कोई सूत्र हाथ नहीं आया है. पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं. लापता बहन के पिता बापी बाउरी ने कहा कि पुलिस ने जांच की प्रगति के बारे में हमें कुछ नहीं बताया. इसलिए मैंने कमिश्नरेट के अधिकारियों से मिलकर लड़कियों को ढूंढने के लिए एक विशेष जांच दल या सीट बनाने का अनुरोध किया है. परिवार के अलावा बाउरी समाज और गोला समाज जैसे संगठनों ने भी पुलिस जांच पर सवाल उठाए. पहले ही दो संगठन थाने पर विरोध जता चुके हैं, उन्होंने अगले सात दिनों के भीतर दोनों बच्चियों को नहीं छुड़ाए जाने पर बड़े आंदोलन की धमकी भी दी है, इस बार लापता जुड़वां बच्चों के मामा के पड़ोसियों ने इसी मांग को लेकर बुधवार को पांडवेशश्वर पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध करने वालों के साथ तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष खोकोन मंडल और स्थानीय तृणमूल नेता भी मौजूद रहे. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मुखोपाध्याय ने कहा कि विधायक के निर्देश पर हम परिवार के साथ हैं. इस दिन ग्यारह बजे से लगभग एक बजे तक थाना गेट के सामने धरना दिया.
पब्लिक न्यूज आसनसोल:–आज कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की तरफ से जिला शासक दफ्तर के सामने उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा देने की मांग सहित तीन मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने कहा कि जब 2011 में ममता बनर्जी की सरकार आई थी तब उन्होंने वादा किया था कि जहां-जहां अल्पसंख्यक के 10% से ज्यादा की आबादी में है वहां पर उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाएगा लेकिन देखा जा रहा है कि शासन में रहने के 13 साल बाद भी ऐसा नहीं किया गया उन्होंने कहा कि उनकी मांग है की औरतों को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाए वहीं उन्होंने डब्लूबीसीएस परीक्षा में केवल बांग्ला को रखने का भी विरोध किया उन्होंने कहा कि यह बंगाल है यहां पर बांग्ला भाषा को प्राथमिकता देनी चाहिए लेकिन सिविल सर्विस के इस परीक्षा में अगर उर्दू हिंदी भाषी विद्यार्थियों को केवल उनकी भाषा की वजह से वंचित किया जाएगा तो यह उचित नहीं होगा। उन्होंने उर्दू और हिंदी माध्यम स्कूलों में बांग्ला को कंपलसरी करने की मांग की लेकिन तब तक सिविल सर्विस की परीक्षा में हिंदी और उर्दू को सम्मिलित रखने की बात कही वहीं उन्होंने उर्दू अकादमी को तृणमूल अकादमी का नाम दिया उन्होंने कहा कि उर्दू अकादमी की तरफ से हर साल कार्यक्रम किए जाते हैं लेकिन उसमें सिर्फ टीएमसी से जुड़े लोग ही शामिल होते हैं और इस तरह से इस क्षेत्र के नौजवानों को उर्दू अकादमी के नाम पर लूटा जाता है उन्होंने इस पर भी रोक लगाने की माहिती।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–आज आसनसोल नगर निगम में बोर्ड मीटिंग हुई यहां बोर्ड मीटिंग में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक सहित तमाम एमएमआईसी बोरो चेयरमैन और पार्षद उपस्थित थे बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि आज आसनसोल नगर निगम में बोर्ड मीटिंग हुई इस बोर्ड मीटिंग में सबसे पहले जिन विशिष्ट व्यक्तियों की मौत हुई है उनको श्रद्धांजलि देते हुए मौन धारण किया गया इसके उपरांत आज की बैठक में कई अहम फैसले हुए उन्होंने कहा कि हाउस फॉर ऑल के लिए जिओ ट्रैकिंग करके लोगों तक आसानी से पैसा पहुंचाने का इंतजाम किया गया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पैसा नहीं दिए जाने की वजह से अभी कुछ परेशानियां आ रही थी लेकिन अब उम्मीद है कि वह परेशानी दूर हो जाएगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से पिछले कुछ समय से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी की कमी देखी जा रहे थे लेकिन आसनसोल नगर निगम द्वारा वैकल्पिक इंतजाम किए जाने की वजह से इस कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है आज के बैठक में जल विभाग के अधिकारियों को यह हिदायत देने की बात कही गई कि जो भी लंबे तक आ रहे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि शहर को साफ सुथरा रखने को लेकर भी कुछ कानून बनाए गए हैं कुछ परिवर्तन लाया गया है जिससे कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा रखा जा सके घर-घर से कचरा उठाने को लेकर भी कुछ नए नियम लाने के बाद कही गई इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए स्कूल के टाइम पर ट्रैक्टरों में लोहा बालू कोयल की लोडिंग अनलोडिंग को रोकने के बारे में भी फैसला लिया गया वही आज की बैठक में 127 प्लान भी पास किए गए उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो अपने निर्माण के प्लान को पास करवाना चाहते हैं इस काम को जल्द से जल्द करने के लिए आज 127 प्लान भी पास किए गए वही मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज की बोर्ड मीटिंग में आसनसोल लगाने का क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि छठ पूजा के आसपास आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की काफी कमी हो गई थी इसकी मुख्य वजह डीवीसी द्वारा पानी नहीं छोड़ा जाना था उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है आज ही कुल्टी इलाके से कुछ लोग पानी की समस्या लेकर आए थे वहां पर कुल्टी सेल द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है परंतु वहां पर भी पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल के लिए वहां पर टैंकर का इंतजाम किया गया है और उनको कहा गया कि वह घर में पानी की पाइपलाइन लगाने के लिए जो औपचारिकता है वह पूरी करें