Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल नगर निगम के एनएस रोड स्थित नया मरोड महाबीर मंदिर के गुरुवार 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से 150 जरूरतमंदों को कंबल दिया गया।

    आसनसोल नगर निगम के एनएस रोड स्थित नया मरोड महाबीर मंदिर के गुरुवार 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से 150 जरूरतमंदों को कंबल दिया गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के एनएस रोड स्थित नया मरोड महाबीर मंदिर के गुरुवार 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस की ओर से 150 जरूरतमंदों को कंबल दिया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के हाथों कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, सीताराम दारुका, विशिष्ट व्यवसायी और समाजसेवी विनोद गुप्ता, तृणमूल वार्ड कमेटी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, गोपाल विजय वर्गीय, विमल जालान, शाहिद परवेज, उदय वर्मा, मो. पुतुल, तरुण भगत, राजेंद्र प्रसाद, सहित इस वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां पर डेढ़ सौ के करीब जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हर साल ठंड के मौसम में यहां पर कंबल का वितरण किया जाता है। इस साल भी इसका आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वह यहां के लोगों के साथ और गहराई से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा कहती हैं कि समाज के गरीब तबके के लोगों के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है और इसी कड़ी में यह एक प्रयास है। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी लोगों के लिए 75 योजना चालू की है। माइनारिटी समुदाय की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन की व्यवस्था की है। सभी जाती धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलती है। वही विनोद गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से अमरनाथ चटर्जी के 44 नंबर वार्ड के पार्षद बनने के बाद से यहां पर विकास के कार्यों को किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से डेढ़ सौ के लगभग कंबल का वितरण किया गया। उससे इस ठंड के मौसम में जरूरतमंद तबके के लोगों को काफी फायदा होगा।

  • सीतलपुर में भाजपा ने चलाया सदस्य्ता अभियान।

    सीतलपुर में भाजपा ने चलाया सदस्य्ता अभियान।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर– पांडवेश्श्वर विधानसभा अंतगर्त सितलपुर डाइमंड मोड़ में बी.जे.पी की और से सदस्य्ता अभियान चलाया गया,इस दौरान पांडवेशश्वर विधानसभा के पूर्व विधायक जीतेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की हमलोग सभी पांडवेश्वर में बी.जे.पी के कार्यकर्त्ता मिल कर सदस्य्ता अभियान चलाने यहा आया हैं, यहां के आस पास के दुकानों में जा कर लोगों से सदस्य्ता लेने की अपील कर रहें हैं,उन्होंने कहा की बी.जे.पी से जुड़ने के लिए लोगों में बहुत उत्साह दखने को मिला आने वाले समय में पांडवेशश्वर से तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में अगरबत्ती दिखाने वाला भी नहीं होगा, इस दौरान संजय यादव,अहसान शेख,रविन्द्र यादव, प्रलाद शाव,राजकुमार साहनी,सूरज चौहान,वरुण शर्मा,पीनाकी मिश्रा तथा सभी बी.जे.पी के सदस्य गण उपस्थित रहें.

  • रोटरी क्लब द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में रही महिला सुरक्षा का थीम।

    रोटरी क्लब द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में रही महिला सुरक्षा का थीम।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर—: उखरा रोटरी क्लब और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. बुधवार की सुबह सात बजे ब बंकोला रेलगेट से दौड़ शुरू हुई. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
    बंकोला रेलवे फाटक से बाजपेयी मोड़ उखरा गांव आनंद मोड़ होते हुए बंकोला रेलवे फाटक पर वापस आकर साढ़े चार किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी की गयी. उद्यमियों ने बताया कि आज मैराथन में 1000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, इस वर्ष की मैराथन में अन्य राज्यों से भी कई प्रतियोगियों ने भाग लिया पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अभिषेक कुमार प्रथम रहे, दूसरा अर्जुन टुडू. महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली पूजा कुमारी प्रथम रहीं, जबकि श्यामली सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र के अलावा नकद पुरस्कार भी दिया जाता है, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, इस साल मैराथन के लिए हमारी थीम महिला सुरक्षा थी, इस मैराथन के माध्यम से समाज में महिला जागरूकता एवं महिला सुरक्षा का संदेश दिया गया, यह घोषणा की गई है कि अगले साल की मैराथन की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी जाएगी.इस अवसर पर ,एसीपी पिंटू साहा,सी,आई बी पिंटू मुखर्जी, अंडाल थाना प्रभारी मेघनाद मंडल, लावदोहा थाना प्रभारी विजय दलपति,आईसी सिउली मंडल तथा उखरा रोटरी क्लब के अध्यक्ष और सदस्य गण उपस्थित रहे.

  • डिप्रेशन अवसाद में आकर रेल कर्मी ने रेल अस्पताल में की आत्महत्या।

    डिप्रेशन अवसाद में आकर रेल कर्मी ने रेल अस्पताल में की आत्महत्या।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल:-पश्चिम बर्दवान जिले आसनसोल रेल मंडल के अंडाल रेलवे अस्पताल में 45 वर्षीय मृत्युंजय माझी नाम के रेलकर्मी का शोचालय से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. शारीरिक अस्वस्थता के कारण अस्पताल प्रशासन ने सोमवार की रात मृत्युंजय मांझी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था,रात को हीं शौचालय में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया, सुबह-सुबह जब दुसरे मरीज शौचालय गया तो यह नजारा देखा और शोर मचाया, उसके बाद अस्पताल के डाक्टर स्टाफ ने घटना की जानकारी रेल पुलिस और अंडाल थाना को दिया,पुलिस घटना स्थल पर आकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,उसके बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे शव देखकर
    फूट-फूट कर रोने लगे और अस्पताल प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया,घटना के संबंध में मृतक की पत्नी अर्पिता मांझी ने बताया की मेरे पति को रेलवे अधिकारी कई महीनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, तबियत खराब होने के बाद भी छुट्टी या रेस्ट भी नही देता था,सुबह 5 बजे डिउटी जाना पड़ता था,मैं कई बार उनके अधिकारी से कहा की सर इनको वहां से तबादला कर दिजिए लेकिन एक भी नही सुना,तबियत खराब हुआ इस लिए रेल अस्पताल अंडाल में दाखिल कराया था मानसीक तनाव से ग्रस्त था इसी कारण है की फांसी लगाई है,इन्हीं कारणों से रेलवे अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • केकेएससी को मजबूत बनाये ताकी तानाशाही के खिलाफ मजबूती से लडे–: हरेराम सिंह।

    केकेएससी को मजबूत बनाये ताकी तानाशाही के खिलाफ मजबूती से लडे–: हरेराम सिंह।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पासवान अंडाल–: ईसीएल के केंदा क्षेत्र के सीएल जामबाद कोलियरी,सीएल जामबाद ओसीपी,में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) ने प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए केकेएससी के महासचिव व जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा, प्रबंधन की मनमानी और तानाशाही को खत्म करने के लिए केकेएसी लगातार आंदोलन कर रही है,मैं अपने श्रमिक भाईयों से कहना चाहता हूं, आप केकेएसी के साथ जुड़कर संगठन को मजबूत बनाये, तभी हम पुरी शक्ति के साथ इसका विरोध कर पायेगें, सभा को क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपक चक्रबर्ती, शिवराम बाउरी, गौतम पांडे,
    मिथुन बाद्यकर आदि ने संबोधित किया, इस सभा को सफल बनाने के लिए तापस सिन्हा, अमित सिंह, देवाशीष चक्रबर्ती, अनुप चटर्जी, रंजित सिन्हा आदि मौजूद रहे,सभा का संचालन मिथुन बाद्यकर ने किया.

  • बी.आर अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ प्रतिबाद सभा।

    बी.आर अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ प्रतिबाद सभा।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक के दक्षिण खंड में एस,सी एस,टी मुक्ति मोर्चा ने प्रतिबाद रैली निकाली, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बी.आर अम्बेडकर को अपमान करने के खिलाफ अंडाल ब्लॉक के दक्षिणखंड बाजार में एस.टी.एस.सी मुक्ति मोर्चा की और से प्रतिबाद रैली और सभा की गई, विरोध सभा में दक्षिण खंड में गृह मंत्री अमित शाह की पुतला जला कर विरोध किया गया,इस दौरान एस.टी.एस.सी सेल दक्षिण खंड के अध्यक्ष निर्मल बाउरी,उप अध्यक्ष सुमनता कोड़ा,सेक्रेटरी हरे राम बाध्यकर,एस.टी.एस.सी सेल के सदस्य ओम प्रकाश दास,विनोद हाड़ी, अमर बाउरी, बुबाई बाद्यकर,सोमनाथ बाद्यकर उपस्थित रहें.

  • मोटरसाइकिल से धक्के के बाद दो पक्ष भीडे मामला जाती पर आई अंडाल थाने में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत।

    मोटरसाइकिल से धक्के के बाद दो पक्ष भीडे मामला जाती पर आई अंडाल थाने में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल थाना अंतगर्त सेंट्रल काजोरा 5 नंबर मे मोटरसाइकिल से धक्का लगने को केंद्र कर दो पक्ष आपस में भीड़ गये इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल है,घायल दोनों पक्षों का इलाज खान्द्र हेल्थ सेंटर में कराया गया, घटना के संबंध में नीलकंठ बाउरी ने कहा की मैं सुबह करीब 11बजे अपने किसी निजी काम से बाहर जा रहा था तभी सेंट्रल काजोरा के पास रेम्बो सिंह ने अपने बाइक से मुझे टक्कर मार दिया, जब में कुछ कहना चाहा तो रेम्बो के कुछ लोग मुझे मारने आये और फिर मेरी बचाओ में मेरे भी कुछ साथी घायल हो गये,उन्होंने कहा हम लोग बाबा साहेब के साथ जुड़ा हूं इस लिए छोटी जाती से जुडे होने के कारण हम पर यह हमला किया गया और जाती को लेकर अपशब्द कहा गया,जब हमलोग एस,सी/एस, टी का कार्यकाल बनाना चाहा तभी इन लोगों ने विरोध किया था,
    इधर घटना को लेकर रेम्बो सिंह नें कहा की नीलकंठ बाउरी नें अपने बाइक से मुझे और मेरी मां को टक्कर मारी इस टक्कर में मेरी मां घायल हुई है,जब मैं टक्कर मारने का कारण पुछा तो इस तरह का विवाद हुआ उन्हों ने बताया की मैं हर जाती को एक जैसा मानता हूं, और एस.टी.एस.सी से काफ़ी लोग मेरे दोस्त है,यह एक आपसी दुश्मनी है जिसे एस.टी.एस.टी का रंग दिया जा रहा है जबकी एस,सी,/एस,टी से कोई लेना देना नहीं है,घटना के बाद दोनों पक्षों नें घटना को लेकर अंडाल थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

  • खांद्रा उदवर्तन वृद्धाश्रम में सभी सदस्यों को एक एक कंबल दिया।अगले सप्ताह से आर,के एच, आई, वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर मुफ्त स्वस्थ जांच करेगी।

    खांद्रा उदवर्तन वृद्धाश्रम में सभी सदस्यों को एक एक कंबल दिया।अगले सप्ताह से आर,के एच, आई, वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर मुफ्त स्वस्थ जांच करेगी।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: खांद्रा उदवर्तन वृद्धा आश्रम में स्माईल भारत फांउडेशन की ओर से आश्रम के सभी सदस्यों को एक एक कंबल दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर,के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के एच,ओ,डी दिलीप तुरी,स्माईल भारत फांउडेशन के अध्यक्ष रजत गोस्वामी, सचिव कलबीर सिंह,आदि के हांथों कंबल वितरण किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथी दिलीप तुरी ने कहा आर,के, एच,आई,वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर अगले सप्ताह से आश्रम के सभी सदस्यों की हर सप्ताह स्वस्थ्य जांच शिविर लगायेगी,इन वृद्धाश्रम के सभी सदस्य की स्वस्थ्य अच्छी रहे इसको लेकर हमारी संस्था यह कदम उठा रही है.।

  • मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा महिला की मौत हो गई।

    मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा महिला की मौत हो गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल : घने कोहरे के कारण मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना रविवार को सिदुली रेलवे स्टेशन पर हुई. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. रेलवे पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
    सिदुली रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब आठ बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई, वृद्धा लाइन के सहारे प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रही थी, उसी समय मालवाहक गाड़ी की चपेट में आ गयी और वृद्धा की मौत हो गयी. सुबह आसमान घने कोहरे से ढका हुआ था. ऐसे में महिला प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर रेलवे लाइन पार कर रही थी उजाला कम होने के कारण वह मालगाड़ी को देख नहीं पाई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसी वजह से महिला की मौत हुई है. सूचना पाकर रेलवे पुलिस आरपीएफ मौके पर आ गई, उन्होंने शव बरामद कर जीआरपी पुलिस को सौंप दिया. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान जानने की कोशिश की जा रही है.।

  • आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से आज बर्नपुर के एक चेशायर होम में दिव्यांग लोगों के साथ समय बिताया

    आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से आज बर्नपुर के एक चेशायर होम में दिव्यांग लोगों के साथ समय बिताया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल महिला उद्योग की तरफ से आज बर्नपुर के एक चेशायर होम में दिव्यांग लोगों के साथ समय बिताया गया और उन्हें कुछ भोजन सामग्री और शीत वस्त्र बांटे गए। इस मौके पर आसनसोल महिला उद्योग की कर्णधार और मंत्री मलय घटक के पत्नी सुदेशना घटक मुख्य रूप से उपस्थित थी। उनकी मौजूदगी में यहां पर दिव्यांग व्यक्तियों और बच्चों को भोजन सामग्री और ठंड के लिए कुछ कपड़े स्वेटर मफलर आदी दिए गए इसके साथ ही यहां पर इन दिव्यांग लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए इन्होंने दिखा दिया की प्रतिभा के मामले में यह किसी से काम नहीं है यहां पर केक भी काटा गया और सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा किया इसके साथ ही यहां पर संगीत की धुन पर लोग थिरकते भी दिखे। कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए सुदेशना घटक ने कहा कि वह हर विशेष अवसर पर यहां पर आतीं हैं और यहां के दिव्यांग बच्चों और अन्य व्यक्तियों के साथ समय बिताती हैं उन्होंने कहा कि प्रतिभा के मामले में यह किसी से कम नहीं है इनको सहानुभूति नहीं सहयोग की आवश्यकता है और वही सहयोग उपलब्ध कराने के लिए वह चाहे क्रिसमस हो होली हो दिवाली हो या अन्य कोई अवसर यहां पर आतीं हैं और यहां के लोगों के साथ समय बितातीं हैं उन्होंने कहा कि इन लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता ताकि यह भी समाज के अन्य लोगों के साथ खुशियों में शामिल हो।