Category: HINDI NEWS

  • जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने आज आसनसोल नगर निगम पहुंचकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की।

    जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने आज आसनसोल नगर निगम पहुंचकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने आज आसनसोल नगर निगम पहुंचकर मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर मेयर ने कहा कि आज जमुड़िया के विधायक हरे राम सिंह उनसे मिलने आए थे और जमुरिया विधानसभा क्षेत्र के जो हिस्से आसनसोल नगर निगम में आते हैं वहां पर विकास कार्यों को लेकर बातचीत की गई उन्होंने कहा कि जमुरिया में आसनसोल नगर निगम की तरफ से विकास के कार्य किये जा रहे हैं कई कार्य संपन्न हो चुके हैं कई कार्य लंबित हैं उन्होंने कहा कि उनके अपने वार्ड यानी 6 नंबर वार्ड में भी कई कार्य लंबित है इसलिए उन्होंने आज ही अभियंताओं से बातचीत की थी और वह चाहते हैं कि 2025 के समाप्त होते होते उनके वार्ड के सभी लंबित कार्य पूरे हो जाए इसे लेकर वह जनवरी के पहले हफ्ते में एक बैठक करेंगे और यह कोशिश करेंगे कि अगले साल के समाप्ति से पहले सभी कार्य पूरे हो सके उन्होंने कहा कि चाहे वह हों चाहे जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह हो सभी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के सैनिक हैं और उन्हीं की तरह लोगों की सेवा करना चाहते हैं इसलिए आज जमुड़िया के विधायक आए थे और विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई।

  • पश्चिम बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन की तरफ से आज रवींद्र भवन में 15वा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।

    पश्चिम बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन की तरफ से आज रवींद्र भवन में 15वा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।

    पश्चिम बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन की तरफ से आज रवींद्र भवन में 15वा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां संगठन की विभिन्न मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। इस बारे मे पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के राज्य सचिव फाल्गुनी चक्रवर्ती ने कहा कि उनके संगठन की मांग है कि पहली जुलाई से नया कानून लागू हुआ है इसको लेकर लॉ क्लर्कों को जानकारी देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रबंध किया जाए। विभिन्न अदालतों में लॉ क्लर्क हो या आम आदमी उसके लिए बैठने को जगह नहीं है शौचालय नहीं इन सबका इंतज़ाम किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न अदालतों रजिस्ट्री ऑफिस सहित विभिन्न सरकारी दफ्तरों में रजिस्टर्ड लॉ क्लर्क के अलावा कुछ दलाल घूमते हैं जिससे रजिस्टर्ड लॉ क्लर्क को काम करने में असुविधा होती है। उन्होंने इन दलालों पर रोकथाम की मांग की। अदालतों में जजों की संख्या अदालतों की संख्या बढ़ाने की मांग की जिससे लोगों को जल्दी इंसाफ मिले और लाखों की तादाद में मामले लंबित न रहें। उन्होंने पूरे बंगाल में 500 ब्लॉक बनाने की मांग की जिससे लोगों जल्दी न्याय मिल सके और उनके सभी काम जल्द हो सकें। उन्होंने कहा कि इस बारे में कानून मंत्री मलय घटक से उनकी बात हुई है वह भी इस मांगों को लेकर बेहद सहानुभूतिशील हैं

  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।श्रमिक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि उस समय ईसको कारखाना 14 सालों तक बीएफआर में था जिस वजह से कारखाने को कहीं से भी आर्थिक मदद दी

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।श्रमिक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि उस समय ईसको कारखाना 14 सालों तक बीएफआर में था जिस वजह से कारखाने को कहीं से भी आर्थिक मदद दी

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। लेकिन इस्पात नगरी बर्नपुर के लिए यह नुकसान एक निजी नुकसान की तरह महसूस हो रहा है इसकी वजह यह है कि बर्नपुर में ईसको कारखाने को बचाने में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही उन दोनों को याद करते हुए श्रमिक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि उस समय ईसको कारखाना 14 सालों तक बीएफआर में था जिस वजह से कारखाने को कहीं से भी आर्थिक मदद नहीं मिल रही थी। श्रमिकों को कभी 2 महीने तो कभी 3 महीने बाद वेतन मिल रहा था ऐसे में प्रिय रंजन दास मुंशी के साथ बातचीत कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मिलने का समय लिया गया उस समय बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य थे और केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान थे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ईसको कारखाने के महत्व के बारे में समझाया गया की किस तरह से 1972 में इंदिरा गांधी ने बर्नपुर के ईसको कारखाने का राष्ट्रीयकरण किया था। डॉ मनमोहन सिंह को यह बताया गया कि इस कारखाने पर हजारों श्रमिक और उनके परिवार निर्भर करते हैं ऐसे में इस कारखाने को बचाना बहुत जरूरी है। डॉ मनमोहन सिंह ने उनकी बातों को सुना और गंभीरता से लिया और आखिरकार 18000 करोड़ की लागत से कारखाने का विकास किया गया उससे पहले इस कारखाने का सेल के साथ विलय किया गया। आखिरकार डॉक्टर मनमोहन सिंह तत्कालीन इस्पात मंत्री रामविलास पासवान तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की मौजूदगी में 24 अक्टूबर 2006 को कारखाने का उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा कि तब से लेकर आज तक यह कारखाना दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और इसके लिए जो इंसान जिम्मेदार है वह हैं डॉक्टर मनमोहन सिंह उनकी वजह से यह कारखाना फिर से बच पाया और आज इस कारखाने में 2.5 मिलियन टन का उत्पादन होता है जिसे बढ़ाकर 4.5 मिलियन टन किया जाएगा उन्होंने कहा कि ईसको कारखाने में काम करने वाले लोगों के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह का जाना एक निजी क्षति की तरह है

  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश के कांग्रेस कर्मियों में शोक है। आसनसोल में भी कांग्रेस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश के कांग्रेस कर्मियों में शोक है। आसनसोल में भी कांग्रेस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश के कांग्रेस कर्मियों में शोक है। आसनसोल में भी कांग्रेस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। आज कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के गिरजा मोड इलाके में बने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने डॉक्टर मनमोहन सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस मौके पर यहां कांग्रेस नेता शाह आलम प्रसनजीत पुईतुंडी सहित इस क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उन्होंने नई सदी के भारत के निर्माण में डॉ मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया इस बारे में अपना वक्तव्य रखते हुए शाह आलम ने कहा कि आज डॉक्टर मनमोहन सिंह के चले जाने से भारत को अपूरणीय क्षति हुई है उन्होंने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भारत के आर्थिक विकास की नींव रखी थी वह एक बहुत बड़े विद्वान व्यक्ति थे जैसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के देहांत के बाद सबको दुख हुआ था ठीक वैसे ही डॉक्टर मनमोहन सिंह का जाना भी दुखदाई है उन्होंने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया था उनकी नीतियों की वजह से भारत विकास के पद पर अग्रसर हुआ था 10 साल वह देश के प्रधानमंत्री रहे उन 10 सालों में देश ने आर्थिक विकास देखा था उन्होंने कहा कि आसनसोल के निकट इस्पात नगरी बर्नपुर के वर्तमान विकास में डॉक्टर मनमोहन सिंह का योगदान है। वही प्रसनजीत पुईतुंडी ने भी डॉ मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह एक ऐसे व्यक्ति थे जो बेहद गरीब परिवार से आते थे इसलिए उनको यह पता था कि विकास के लिए शिक्षा कितनी जरूरी है इसलिए उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया आज जिस मिड डे मील की बात कही जा रही है वह डॉक्टर मनमोहन सिंह की सोच का नतीजा है 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने आर्थिक विकास की नींव डाली जिसकी वजह से आज भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा आर्थिक शक्ति होने का दावा कर सकता है उन्होंने इस बात को समझा कि अगर भारत को आर्थिक रूप से सशक्त होना है तो भारत के आंतरिक शक्ति को बढ़ाना है और उसका एकमात्र उपाय शिक्षा पर जोर देना है इसलिए उनके नीति ऐसी रही जिससे कि समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित किया जा सके उन्हें शिक्षा के धारा से जोड़ा जा सके। राइट टू इनफार्मेशन हो या फूड सिक्योरिटी ऐसे कई कार्य है जो डॉ मनमोहन सिंह ने किया उन्होंने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह ने इस देश के विकास के लिए जो किया है उसे यह देश कभी नहीं भूल सकता

  • ECL के भीतर परिचालन क्षमताओं की प्रगति को चिह्नित करने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम सोनपुर बाजारी क्षेत्र में स्थित वर्क्शाप में आयोजित किया गया , जहां पांच बीईएमएल 100टी डंपरों के लिए एक हैंडओवर की जानकारी दी

    ECL के भीतर परिचालन क्षमताओं की प्रगति को चिह्नित करने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम सोनपुर बाजारी क्षेत्र में स्थित वर्क्शाप में आयोजित किया गया , जहां पांच बीईएमएल 100टी डंपरों के लिए एक हैंडओवर की जानकारी दी

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–25 दिसंबर, 2024 को ईसीएल के भीतर परिचालन क्षमताओं की प्रगति को चिह्नित करने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम सोनपुर बाजारी क्षेत्र में स्थित वर्क्शाप में आयोजित किया गया था, जहां पांच बीईएमएल 100टी डंपरों के लिए एक हैंडओवर समारोह आयोजित किया गया था।
    इस अवसर पर श्री सतीश झा, सीएमडी, ईसीएल के साथ-साथ निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि रॉय की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आनंद मोहन द्वारा हार्दिक स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने विभागाध्यक्षों, जेसीसी के सदस्यों और अन्य कर्मचारियों सहित प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों की उपस्थिति को स्वीकार किया।
    नए डंपरों के औपचारिक उद्घाटन के बाद, सीएमडी ने उन कर्मचारियों को सम्मानित करने का अवसर लिया, जिन्होंने अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए कंपनी में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
    गणमान्यों ने भटमुरा पुनर्वास स्थल का दौरा किया जहां उन्होंने परियोजना प्रभावित व्यक्तियों के साथ बातचीत की। इस दौरे में विभागीय और कन्ट्रैक्चूअल पैच भी शामिल थे, जहां क्षेत्र के महाप्रबंधक ने प्रत्येक परिचालन पैच का व्यापक अवलोकन प्रदान किया, जिसमें वर्तमान गतिविधियों और भविष्य की विकासात्मक पहलों का विवरण दिया गया, जो उत्पादकता बढ़ाने के लिए परिकल्पित हैं।
    कार्यक्रम का समापन क्षेत्र के नियंत्रण कक्ष के दौरे के साथ हुआ, जहां गणमान्य व्यक्तियों ने आरएफआईडी और वीटीएमएस जैसी उन्नत तकनीकी प्रणालियों के अनुप्रयोग का अवलोकन किया। अंत में, वर्ष 2024-25 के दौरान 13 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के रणनीतिक लक्ष्य पर विशेष जोर देने और ईसीएल के भीतर सुरक्षा के साथ निरंतर विकास और दक्षता की दृष्टि के साथ परिचालन उद्देश्यों को संरेखित करने के लिए एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी।

  • आसनसोल के हाटन रोड मोड इलाके में एक दुकान को लेकर आज भारी हंगामा खड़ा हो गया आसनसोल नगर निगम की तरफ से उसे दुकान को तंद्रा राय नामक एक महिला को लीज पर देने से

    आसनसोल के हाटन रोड मोड इलाके में एक दुकान को लेकर आज भारी हंगामा खड़ा हो गया आसनसोल नगर निगम की तरफ से उसे दुकान को तंद्रा राय नामक एक महिला को लीज पर देने से

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल के हाटन रोड मोड इलाके में एक दुकान को लेकर आज भारी हंगामा खड़ा हो गया आसनसोल नगर निगम की तरफ से उसे दुकान को तंद्रा राय नामक एक महिला को लीज पर दिया गया था महिला के भाई नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि जब वह उसे दुकान में कुछ काम करवाने के लिए गए थे तब टीएमसी नेता राजू अहलूवालिया द्वारा बाधा पहुंचाई गई नित्यानंद राय ने कहा कि उन्होंने जो ताला लगाया था उसके ऊपर राजू अहलूवालिया ने अपना ताला लगा दिया जिससे उन्हें दुकान में काम करवाने में असुविधा हुई। नित्यानंद राय ने कहा कि यहां पर राजनीति का कोई सवाल नहीं है वह सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि जो दुकान उनकी बहन को आसनसोल नगर निगम द्वारा लीज पर दिया गया था उसे सब दुकान पर मालिकाना हक उनका क्यों नहीं होगा राजू अहलूवालिया द्वारा उसे दुकान पर ताला कैसे लगाया गया उन्होंने आसनसोल नगर निगम की तरफ से लीज के कागजात दिखाएं और दावा किया कि उनकी बहन को सारे कानून मानते हुए नगर निगम द्वारा लीज पर दिया गया था। नित्यानंद राय ने कहा कि यह दुकान उनके बहन के नाम पर है और उसके समर्थन में उनके पास जरूरी दस्तावेज भी हैं हालांकि इस बारे में राजू अहलूवालिया ने कहा कि जिस दुकान के बारे में बात हो रही है वह पहले एक नर्सरी हुआ करती थी यह पीडब्ल्यूडी की जमीन पर है बाद में नर्सरी के बंद हो जाने के बाद तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा फैसला लिया गया कि उसे आसनसोल नगर निगम द्वारा स्टोर रूम बनाया जाएगा लेकिन फिर अचानक पता चला कि 2016 के आसपास उस दुकान को किसी महिला को लीज पर दे दिया गया। राजू अहलूवालिया ने सवाल किया कि जिस दुकान को आसनसोल नगर निगम द्वारा स्टोर रूम बनाए जाने की बात कही गई थी उसे कैसे किसी व्यक्ति विशेष को दिया जा सकता है उन्होंने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति को यह दुकान दी गई है वह तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी के खास व्यक्ति थे और यही वजह है कि नियमों की अवहेलना करते हुए यह दुकान लीज पर दी गई। उन्होंने कहा कि टेंडर कब हुआ इसका पता भी नहीं चला और दुकान का लीज हो गया यह भ्रष्टाचार है और वह इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि यहां पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है जो कभी भी गरीबों का हक नहीं मार सकती उन्होंने कहा कि अगर एक बिल्डर को इस तरह से दुकान लिज पर दिया जा सकता है तो जिन छोटे दुकानदारों को फुटपाथ से हटाया गया उनको अब तक दुकान क्यों नहीं मिला उन्होंने कहा कि इस तरह की दोहरी नीति आसनसोल नगर निगम नहीं अपना सकती हालांकि इस बारे में जब हमने में विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त महिला ने इसकी शिकायत नगर निगम से की है और नगर निगम द्वारा कानूनी व्यवस्था ली गई है अगर नगर निगम द्वारा लीज पर उसे महिला को दुकान दी गई है तो वह दुकान उन्हीं को मिलेगी और इसका इंतजाम भी कर लिया गया है हालांकि जब उनसे पूछा गया कि टीएमसी के ही नेता राजू अहलूवालिया द्वारा दुकान के मालिकाना हक को लेकर सवाल खड़ा किया गया है तो विधान उपाध्याय ने कहा कि कौन क्या कहता है यह जरूरी नहीं है जरूरी यह है कि कानून के मुताबिक काम हो और किसी को भी गैरकानूनी काम करने नहीं दिया जाएगा। वही इस बारे में जो हमने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि टीएमसी का नेता भ्रष्टाचार नहीं करेगा या अवैध कब्जा नहीं करेगा यह हो नहीं सकता पूरी पार्टी इसी पर चल रही है इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि टीएमसी के एक नेता का नाम इस तरह की घटनाओं में आ रहा है उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा एक महिला को दुकान लीज पर दी जाती है लेकिन टीएमसी के नेता उस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यही टीएमसी की संस्कृति है

  • खांन्द्रा ग्राम पंचायत के सिदुली में नल जल परियोजना के विस्तार के लिए भूमि पुजन।

    खांन्द्रा ग्राम पंचायत के सिदुली में नल जल परियोजना के विस्तार के लिए भूमि पुजन।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खांद्रा ग्राम पंचायत के सिदुली एमपीआई स्कूल प्रांगण में,नल जल परियोजना के विस्तार के लिए नारियल तोड़कर भूमि पुजन किया गया,
    इस अवसर पर पंचायत समिती के कर्माध्यक्ष सपन हाजरा, खांन्द्रा ग्राम पंचायत प्रधान अपर्णा बाध्यकर, पूर्व उप प्रधान गणेश बाद्यकर, शुभाशीष सिन्हा और शिवाशीष राय,ननकी मिश्रा, काम करने वाले कंपनी अभिजित मंडल तथा अन्य नेता व समर्थक मौजूद रहे,
    सपन हाजरा ने कहा राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता के लिए घर-घर जल सप्लाई करने का जो योजना बनाई है उसी योजना के तहत
    खांन्द्रा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पांच कुंआ बनाई जायेगी सभी में टिउबेल सब मार्सल पंप लगाकर पानी जलाशय में जमा कर घर-घर सप्लाई की जायेगी,जो पुरा खांन्द्रा ग्राम पंचायत क्षेत्र तक पहुंचेगा,
    कंपनी के ठेकेदार अभिजित मंडल ने कहा मैं जहां भी काम किया वहां बढिया से किया किसी तरह की कोई शिकायत नही आया यहां भी सभी का सहयोग रहा तो अच्छा काम होगा इसके लिए जो बजट है 17.5 लाख इस राशि का सदुपयोग होगा.

  • मृत श्रमिक के आश्रित ने नौकरी की मांग पर सेंट्रल काजोरा पिट में दिया धरना।आंदोलन के छ: घंटे बाद पुत्र को ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

    मृत श्रमिक के आश्रित ने नौकरी की मांग पर सेंट्रल काजोरा पिट में दिया धरना।आंदोलन के छ: घंटे बाद पुत्र को ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल:- ईसीएल के काजोरा एरिया के सेंट्रल काजोरा में दिनांक 25 दिसम्बर को ई.सी.एल कर्मी बिजय बहादुर चमार59 (टालीमान )पद पर ड्यूटी के दौरान कोयला बोझाय डंफर के चपट में आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई,मृतक के परिजनों ने नौकरी की मांग पर सुबह से सेंट्रल काजोरा कोलियरी को बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहें है, इस दौरान सिटू नेता प्रदीप मंडल नें कहा की कोलियरी में घटना के बाद ई.सी.एल प्रबंधक नें कहा था की उनके परिवार में उनके लडके को नौकरी दी जाएगी लेकिन अभी तक प्रबंधक की और से कोई जवाब नहीं आया इसीलिए कोलियरी बंद कर हमलोग प्रदर्शन कर रहें है,उन्होंने कहा की जबतक नौकरी नहीं होंगी तबतक सेंट्रल काजोरा कोलियरी बंद रहेंगी,
    इधर महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा मृतक श्रमिक के बेटे को डिउटी ज्वाइनिंग देदिया गया है,बांकी घटना की विडिओ फुटेज अंडाल थाना को देकर मामले की जांच कराई जायेगी।

  • आसनसोल नगर निगम के मेयर और बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय को रेलवे मंत्रालय के डीआरयुसीसी में सदस्य बनाया गया है

    आसनसोल नगर निगम के मेयर और बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय को रेलवे मंत्रालय के डीआरयुसीसी में सदस्य बनाया गया है

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के मेयर और बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय को रेलवे मंत्रालय के डीआरयुसीसी में सदस्य बनाया गया है वह राज्य की तरफ से इस प्रतिष्ठान में प्रतिनिधित्व करेंगे इसे लेकर आज आसनसोल के अघोरी समाज की तरफ से विधान उपाध्याय को सम्मानित किया गया और उन्हें मुबारकबाद दी गई इस मौके पर अमृतेंदु राय ने कहा कि विधान उपाध्याय को डी आर यू सी सी में सदस्य बनाया गया है इसके लिए उन्होंने विधान उपाध्याय को बधाई दी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया जिन्होंने विधान उपाध्याय को नॉमिनेट किया वहीं विधान उपाध्याय ने कहा कि वह पहले भी इसके सदस्य थे और फिर से उन्हें नामित किया गया है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद दिया।

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के ट्रेड सेल के को कन्वीनर सुब्रतो घाटी उर्फ मिठू घांटी से बात की तो उन्होंने महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह दिखाया उन्होंने कहा कि हमारे इलाके से विशेष ट्रेन की सुविधा देनी चाहिए श्रद्धालु के लिये

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के ट्रेड सेल के को कन्वीनर सुब्रतो घाटी उर्फ मिठू घांटी से बात की तो उन्होंने महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह दिखाया उन्होंने कहा कि हमारे इलाके से विशेष ट्रेन की सुविधा देनी चाहिए श्रद्धालु के लिये

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समावेश महाकुंभ का आयोजन 2025 में किया जाएगा इसे लेकर प्रयागराज में सभी तैयारियां चल रही है उम्मीद है की करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे और इस महाकुंभ में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जित करने का प्रयास करेंगे प्रशासन और केंद्र सरकार की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तैयारियां की जा रही है सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस बारे में हमने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के ट्रेड सेल के को कन्वीनर सुब्रतो घाटी उर्फ मिठू घांटी से बात की तो उन्होंने महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह दिखाया उन्होंने कहा कि हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है ऐसे में महाकुंभ को लेकर सभी सनातनी बेहद उत्साहित रहते हैं इसलिए सभी चाहते हैं कि वह इस दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन सके उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर चल रही तैयारी पर संतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाकुंभ के लिए तैयारी की जा रही है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के हिंदू धर्मावलंबीयों के लिए सरकार से एक अनुरोध किया उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में सनातन धर्म को मानने वाले लोग प्रयागराज के महाकुंभ में सम्मिलित होना चाहते हैं इसलिए यह अच्छा होगा कि सरकार की तरफ से विशेष ट्रेन का प्रबंध किया जाए उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हुआ था उस समय विशेष ट्रेन का प्रबंध किया गया था इसलिए यह बहुत अच्छा होगा कि इस आयोजन के लिए भी विशेष ट्रेन का प्रबंध किया जाए उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल से बात हुई है उन्होंने भी उनके इस प्रस्ताव का समर्थन किया है इसके अलावा भाजपा के कई अन्य नेताओं विधायकों से भी उन्होंने इस संबंध में बातचीत की है सभी ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया है उन्होंने कहा कि उनको पूरा भरोसा है की केंद्र सरकार उनके इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेगी और इस क्षेत्र के सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की सुविधा के लिए महाकुंभ तक जाने के विशेष ट्रेन का प्रबंध करेगी।