Category: HINDI NEWS

  • ईफ्टू के पूर्व महासचिव व सीपीआई(एमएल)नेता सुनिल पाल की 15 वां मृत्यु वार्षिकी पर जुलूस निकाली गई।

    ईफ्टू के पूर्व महासचिव व सीपीआई(एमएल)नेता सुनिल पाल की 15 वां मृत्यु वार्षिकी पर जुलूस निकाली गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल–:पी,आर,सी, सीपीआई एम एल की ओर से नक्सल नेता व (इफ्टू) श्रमिक संगठन के पूर्व महासचिव स्वर्गीय सुनिल पाल का 15 वां मृत्यु वार्षिकी पर जुलूस निकाली गई, जुलूस केंदा फांडी मैदान से शुरु होकर खासकेंदा होते हुए हरिपुर प्राइमरी स्कूल प्रांगण में पहुंच कर सभा का आयोजन कर संपन्न हुआ, हरिपुर सभा स्थल पर पूर्व महासचिव सुनिल पाल के फोटो पर श्रध्दांजलि अर्पित किया,साथ हीं अन्य शहीदों को भी श्रध्दांजलि दी गई,

    इस अवसर कन्हैया बरनवाल इफ्टू का महासचिव, एवं महासचिव अजय कुमार, बंगाल पार्टी के अध्यक्ष संजीत अधिकारी, सर्वहारा जनमोर्चा मुकेश असीम,बिहार पार्टी राधेश्याम, दिल्ली से सिध्दांत, मजदूर क्रांति परिषद के सचिवमंडलि सदस्य आवाश मुंशी, सीपीआई (एमएल)रेड स्टार -शंकर,मास लाइन भोलानाथ सीट,अंशोक बैठा,इंकलाबी मजदूर क्रांति के शयामवीर, मंथन पत्रिका के संपादक राजेंद्र प्रसाद सिंह, सी,सी,एस,एस सागर,एल,जे,एम,यू के सोमेंदू गांगुली,सी,पी,आई,एमएल न्यू डेमोक्रेसी नेता क्रीर्तन कटाल और मजदूर सहायता समिति के भारत आदि उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता को श्रध्दांजलि दिया.

  • भारतीय ह्यूमन राइट्स मानव सेवा के लिए हमेशा आगे रहती है–: सोना।

    भारतीय ह्यूमन राइट्स मानव सेवा के लिए हमेशा आगे रहती है–: सोना।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर ब्लॉक के हरिपुर कोलियरी में भारतीय ह्यूमन राइट्स नामक संस्था की ओर से एक सवांददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें ह्यूमन राइट्स के संस्थापक चैयरमैन सोना सिंह और उप चैयरमैन बाप्पी मोदी ने कहा हमारी संस्था इन क्षेत्रों में अब तक क्या क्या समाज के लिए किया है,और आगे भी समाज के लिए करना है,
    उन्होने कहा हमारा यह संस्था कोरोना काल में जरुरतमंदों के लिए पुरा कोरोना तक मुफ्त रासन जगह जगह बांटे, कहीं कहीं तो पुरी माह का भी रासन दिया,

    इसके अलावे मुफ्त चिकित्सा सेवा भी चलाई जाती है, गरीब परिवार जिन्हे किसी तरह की कोई परेशानी या समस्या हुआ तो भारतीय ह्यूमन राइट्स उनके साथ खड़ा रहा, आगे भी हमारी संस्था जल्द सेव लाइफ सेव ड्राइव कार्यक्रम पुलिस और ट्राफिक गार्ड पुलिस से मिलकर शुरु करने जा रहे हैं,जीम के माध्यम से नसा करने वाले बच्चों को ट्रेनिंग कराई जाती है ताकी नसा से दुर रहे, साथ हीं मोबाइल के लत से भी दुर करने के लिए जीम का सहार लिया जाता है, इस संवाददाता सम्मेलन मे गुरदीप सिंह, रिजवान अंसारी,महेंद्र राजभर, अभिजित पाल,पूलक कर्मकार आदि मौजूद रहे.।

  • शराबी हिंसा बढ़ रही है / शराब की दुकानें बंद करने की मांग को लेकर कुल्टी में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया

    शराबी हिंसा बढ़ रही है / शराब की दुकानें बंद करने की मांग को लेकर कुल्टी में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/कुल्टी : – शराब की दुकानों के कारण क्षेत्र में शराबी हिंसा बढ़ रही है। अपने चरम पर पहुंच गया है. इस शिकायत को उठाते हुए स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया और शराब की दुकानों को बंद कर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की. रविवार की सुबह आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकटोरिया चौकी के डायमंड क्लब से सटे एक शराब दुकान के सामने इलाके के महिला-पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना के आसपास पूरे इलाके में तनाव फैल गया.
    विरोध कर रहे क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की कि यह दुकान पहले से ही क्षेत्र में थी। पुरानी दुकान होने के बावजूद उस इलाके में शराबियों की समस्या बढ़ती जा रही है. शराबी सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी शराब पीते हैं। वे हमेशा अपमानजनक होते हैं. इलाके के पर्यावरण को नुकसान हो रहा है.।

    सब कुछ असहनीय हो गया है. नीलिमा महतो, बदली बाउरी सहित क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की कि इससे क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज के छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र से शराब की दुकान को तत्काल बंद कर दूसरी जगह स्थानांतरित करने की भी मांग की. सूचना पाकर कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
    पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय निवासियों ने आज की तरह धरना हटा लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.।

  • स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती के अवसर पर आसनसोल के रामसे मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती के अवसर पर आसनसोल के रामसे मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती के अवसर पर आसनसोल के रामसे मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर बिधान उपाध्याय, विधायक तापस बनर्जी, डिप्टी मेयर बसीमुल हक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी व अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. वे आयोजकों को प्रोत्साहित करते हैं.। इस अवसर पर राज्य मंत्री मलय घटक और पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी उपस्थित रहेंगे.।मेयर बिधान उपाध्याय विवेकानन्द ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ”इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं.”।

    विधायक तापस बनर्जी ने कहा, ”खेल के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए. इससे कई बीमारियाँ ठीक होंगी और समाज को लाभ होगा।”चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने कहा, “बुंबा, उदय, प्रदीप और अन्य कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।”डिप्टी मेयर बसीमुल हक ने कहा, “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है बल्कि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखने में भी मदद करता है।”विवेकानन्द समिति के अध्यक्ष अशोक राय ने कहा, ”इस तरह का सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम पिछले 45 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. 200 साल पहले स्थापित यह क्लब आज भी पूरी निष्ठा के साथ चलाया जा रहा है।”यह आयोजन स्थानीय समुदाय में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास करना है।

  • आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत दारुका धर्मशाला में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। उपस्थित नगर निगम के चेयरमेन

    आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत दारुका धर्मशाला में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। उपस्थित नगर निगम के चेयरमेन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत दारुका धर्मशाला में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन तथा 44 नंबर वार्ड के पार्षद अमरनाथ चैटर्जी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर यहां 44 नंबर वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर यहां 125 जरूरतमंद लोगों को कम्बल दिया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 13 सालों में जो विकास किया गया है जो जो जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा चाहे स्वास्थ्य साथी हो या लक्ष्मी भंडार या फिर कन्याश्री रूपश्री जैसे 80 के आसपास जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 125 लोगों को कम्बल दिया गया।

  • आज आसनसोल के घाटी गली में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

    आज आसनसोल के घाटी गली में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आज आसनसोल के घाटी गली में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया यहां पर दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई इस बारे में पत्रकारों की जानकारी देते हुए संगठन के सदस्य धनंजय दे हमने कहा कि पहली बार उनके संगठन की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच पूरी कर ली गई है इसमें ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर ईसीजी आदि की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिर्फ अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के सदस्य नहीं अन्य लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है धनंजय दे ने बताया कि इससे पहले संगठन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था पहली बार निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

  • सीपीएम नेता देवानंद प्रसाद ने चेतावनी दी कि अगर अगले 10 दिनों में बालू की कीमत कम नहीं हुई तो कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा

    सीपीएम नेता देवानंद प्रसाद ने चेतावनी दी कि अगर अगले 10 दिनों में बालू की कीमत कम नहीं हुई तो कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बर्दवान जिले में कई अवैध कारोबार को लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी। इस कड़ी चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन ने जिले में कई अवैध तरीकों से तालाबों को भरने से लेकर नदी घाटों से अवैध बालू तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई की. लेकिन अब एक अलग तस्वीर देखी जा रही है। देखने आज सुबह 9 बजे सीपीआईएम कुल्टी एरिया कमेटी एक द्वारा एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। नियामतपुर में स्थानीय दैनिक मजदूरों ने अपने सिर पर रेत की तगाड़ी लेकर विरोध मार्च में भाग लिया। इस विरोध प्रदर्शन में कुल्टी एरिया कमेटी 1 के सचिव देवानंद प्रसाद मौजूद थे । उन्होंने कहा कि
    मुख्यमंत्री ने एक बार कड़ी चेतावनी दी थी, जिससे एक ट्रैक्टर रेत की कीमत 1500 रुपए से 4500 रुपए हो गयी. .इसलिए सीपीएम नेता देवानंद प्रसाद ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वे आगे कोई चेतावनी जारी न करें क्योंकि दैनिक मजदूर दो महीने से बेरोजगार हैं।
    इस आग्रह के बाद खुद सीपीएम नेता देवानंद प्रसाद ने चेतावनी दी कि अगर अगले 10 दिनों में बालू की कीमत कम नहीं हुई तो कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा।

  • मोटर व्हीकल अधिकारी किसी परिवहन कर्मी पर हाथ नहीं उठा सकता और अगर कोई सामान जप्त किया भी गया है तो उसका सीजर लिस्ट देना होगा। किया प्रदर्शन बस कर्मी लोग।

    मोटर व्हीकल अधिकारी किसी परिवहन कर्मी पर हाथ नहीं उठा सकता और अगर कोई सामान जप्त किया भी गया है तो उसका सीजर लिस्ट देना होगा। किया प्रदर्शन बस कर्मी लोग।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेक पोस्ट पर में आज एक अजीबोगरीब वाकया पेश आया रोज की तरह जब बस चालक और अन्य परिवहन कर्मी अपने-अपने काम में व्यस्त थे तब एक गाड़ी में तीन व्यक्ति आय उस गाड़ी पर आरटीओ लिखा हुआ था उन्होंने कुछ बस चालकों को रोक उनसे उनके परमिट मांगे बस चालकों का कहना है कि उन तीन व्यक्तियों ने उनसे उनके मोबाइल ले लिए और स्विच ऑफ कर दिया इसके बाद उन्होंने कहा कि बसों का परिचालन अवैध तरीके से हो रहा है और तकरीबन आधे घंटे तक उनसे पूछताछ करते रहे जब बस चालकों ने उन तीन व्यक्तियों से पूछा कि मामला क्या है तो उन लोगों ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया जब एक बस चालक ने बस के मालिक से बात करने की बात कही तो आप है कि उन तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने बस चालक को एक थप्पड़ भी मारा बस चालकों का कहना है कि उन तीन व्यक्तियों ने उनके मोबाइल और लाइसेंस ले लिए और लौटाए नहीं। आखिरकार जब देरी की वजह से बस के यात्री हंगामा करने लगे तो वह लोग चले गए। यह बसें जब आसनसोल बस स्टैंड पहुंची तो यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया बस चालकों और परिवहन करवाने भी अपनी आप बीती सुनाई। वहीं घटना की सूचना पाकर श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया भी आसनसोल बस स्टैंड पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मंत्री मलय घटक और आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक से शिकायत करेंगे उन्होंने कहा कि अगर। ऐसी कोई बात है जहां पर बसों का अवैध परिचालन हो रहा है या जरूरी दस्तावेज नहीं है तो कानून के मुताबिक काम करना चाहिए कोई मोटर व्हीकल अधिकारी किसी परिवहन कर्मी पर हाथ नहीं उठा सकता और अगर कोई सामान जप्त किया भी गया है तो उसका सीजर लिस्ट देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने यहां के आरटीओ से बात की है।

  • आसनसोल के पोलो मैदान के पास एनसीसी मैदान में आठवें पश्चिम बर्धमान जिला पुस्तक मेले की शुरुआत हुई

    आसनसोल के पोलो मैदान के पास एनसीसी मैदान में आठवें पश्चिम बर्धमान जिला पुस्तक मेले की शुरुआत हुई

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल के पोलो मैदान के पास एनसीसी मैदान में आठवें पश्चिम बर्धमान जिला पुस्तक मेले की शुरुआत हुई जन शिक्षा प्रसार और पुस्तकालय मंत्री सिद्धिक्कुल्ला चौधरी द्वारा पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया इस मौके पर मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा पश्चिम वर्तमान जिला शासक एस पोन्नाबलम पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बावड़ी सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे इससे पहले स्कूली बच्चों द्वारा एक रैली भी निकाली गई जिसका मकसद समाज को पुस्तकों के प्रति जागरूक करना था इसके उपरांत पुस्तक मेला प्रांगण में सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया और इस पुस्तक मेले की आधिकारिक शुरुआत हुई यहां अपना वक्तव्य रखते हुए सिद्धकुल्ला चौधरी ने कहा जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने इस राज्य की जिम्मेदारी संभाली है तब से पुस्तकालय के विकास पर काफी जोर दिया गया है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बजट को 8 से 10 गुना बढ़ाया गया है सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दो करोड़ 80 लाख किताबें हैं यह किताब की दुकानों में जो किताबें हैं उसके अलावा इतनी सारी सरकारी किताबें हैं जो देश के और कहीं पर नहीं है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पुस्तकालय में लोगों को लाने की कोशिश की जा रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में किताबें पढ़ें और इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

  • शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्टी फंड के सहयोग से इस फिजिकल एजुकेशन कैंप की शुरुआत है यहां पर हर साल इस कैंप का आयोजन

    शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्टी फंड के सहयोग से इस फिजिकल एजुकेशन कैंप की शुरुआत है यहां पर हर साल इस कैंप का आयोजन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– बर्नपुर कल्पतरु सब पेयेछिर आसर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी बर्नपुर के संप्रति हाल के निकट मैदान में लेट मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल फिजिकल एजुकेशन कैंप की शुरुआत हुई शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्टी फंड के सहयोग से इस फिजिकल एजुकेशन कैंप की शुरुआत है यहां पर हर साल इस कैंप का आयोजन किया जाता है जहां पर युवाओं को योग सहित अन्य फिजिकल एजुकेशन की जानकारी दी जाती है आज इस उद्घाटन समारोह के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे यहां पर विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इन विद्यार्थियों को योगा सहित विभिन्न फिजिकल एजुकेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा आपको बता दें कि यहां पर पिछले कई वर्षों से लेट मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल फिजिकल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से इस तरह की शिविर का आयोजन किया जाता है इस साल भी शिविर का आयोजन किया गया है