Category: HINDI NEWS

  • कुल्टी मे फिर सामने आई टीएमसी की अंदरूनी कलह पूर्व पार्षद पर लगा वार्ड प्रेसिडेंट की पिटाई का आरोप

    कुल्टी मे फिर सामने आई टीएमसी की अंदरूनी कलह पूर्व पार्षद पर लगा वार्ड प्रेसिडेंट की पिटाई का आरोप

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/ कुल्टी प्रकाश दास:–कुल्टी में एक बार फिर टीएमसी की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है टीएमसी के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने टीएमसी के ही 65 नंबर वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद जमीर कुरैशी की पिटाई की है इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है आसनसोल टाइम्स ने इस वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है। घटना के बारे में पता चला है कि रविवार को यह घटना घटी। घटना के बाद इलाके में तनाव पसर गया कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया इस घटना में पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन को हिरासत में लिया गया है इस बारे में जब हमने नियामतपुर फांड़ी में पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन से बात की तो उन्होंने कहा कि नीचु ग्राम इलाके में अंजुमन फ्री प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग को तोड़कर जमीर कुरैशी निर्माण करवा रहे थे लेकिन आसनसोल नगर निगम द्वारा इस निर्माण कार्य पर स्टॉप ऑर्डर जारी कर दिया गया था अख्तर हुसैन ने कहा कि अंजुमन फ्री प्राइमरी स्कूल बिल्डिंग के सामने हर साल ख्वाजा बाबा की डेग फातिहा होती है इसके लिए उस जगह पर भोजन सामग्री रखी गई थी जिसका मोहम्मद जमीर कुरैशी द्वारा विरोध किया गया घटना की जानकारी पाकर वह अकेले घटनास्थल पर गए और जब उन्होंने जमीर कुरैशी से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यहां पर नगर निगम द्वारा स्टॉप ऑर्डर कर दिया गया है इसलिए यहां पर किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं हो सकती इस पर अख्तर हुसैन ने उन्हें कहा कि अगर स्टॉप आर्डर हो गया है तो दो दिन पहले वह यहां पर निर्माण कार्य कैसे करवा रहे थे जिसका वीडियो भी उनके पास है इसके बाद दोनों में कहा सुनी बढ़ गई अख्तर हुसैन ने जमीर कुरैशी और उनके साथी पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की हालाकी घटना में अख्तर हुसैन को ही हिरासत में लिया गया है अख्तर हुसैन ने कहा कि कुल्टी में उज्जवल चटर्जी चाहते हैं कि वह जो कहें वही हो लेकिन यह संभव नहीं है अख्तर हुसैन ने कहा कि वह टीएमसी में ममता बनर्जी को देखकर है ममता बनर्जी जो कहेंगी वही अंतिम निर्णय होगा उज्जवल चटर्जी की मनमानी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे हालांकि उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि बिना किसी अपराध के उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुल्टी में इसी तरह से टीएमसी का संगठन कार्य करता रहा तो आने वाले समय में कुल्टी में टीएमसी को और भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनका टीएमसी से कोई संबंध नहीं है वह निर्दलीय हैं। वही इस बारे में जब हमने 65 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद नदीम अख्तर से बात की तो उन्होंने कहा कि जब से वह पार्षद बने हैं इस इलाके में पूरी तरह से शांति कायम हुई है पहले यह इलाका अपराधियों का गढ़ हुआ करता था लेकिन उनके पार्षद बनने के बाद सारे अपराधिकारी बंद हो चुके हैं और अख्तर हुसैन को इसी बात का गुस्सा है उन्होंने कहा कि पिछले नगर निगम चुनाव में निर्दलीय के तौर पर खड़े होकर उन्होंने अख्तर हुसैन को परास्त किया था इसके बाद टीएमसी ने उन्हें पार्टी में सम्मिलित किया और आज वह 65 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद होने के साथ ही कुल्टी ब्लॉक टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष भी है उन्होंने कहा कि यहां पर डेग फातिहा के लिए खाना बनाने का इंतजाम किया गया था। उन्होंने कहा कि जो शख्स यह काम करवा रहा था वह मजीदीया पार्क मैं भी यह काम करवा सकता था लेकिन यहां पर माहौल को बिगड़ने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा था उन्होंने बताया कि नीचु ग्राम के लोग बेहद शांतिप्रिय है और वह पार्षद होने के नाते इस क्षेत्र में माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे इसलिए उन्होंने पहले तो समझाने की कोशिश की लेकिन जब इससे काम नहीं हुआ तो उन्होंने थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल भेजा और पुलिस ने वह सारी सामग्री हटा दी। उनको लगा कि मामला शांत हो गया है वह लोग अपने साथियों के साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी अख्तर हुसैन के नेतृत्व में तकरीबन 80 लोग लाठी बंदूक पेट्रोल पंप लेकर वहां पहुंचे। नदीम अख्तर ने कहा कि उन्होंने खुद उन लोगों के हाथों में यह सब कुछ देखा है। उन्होंने कहा कि अख्तर हुसैन ने थाने में बैठकर यह बयान दिया है कि वह वर्तमान ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे नदीम अख्तर ने दावा किया की एक अख्तर हुसैन क्या लाखों अख्तर हुसैन भी आ जाए तो भी सरकार का बाल बांका नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और अख्तर हुसैन के बारे में वह अपने पार्टी के उच्च नेतृत्व को जानकारी देंगे कि किस तरह से वह पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि मजिदिया पार्क अपराधियों का गढ़ बन चुका है और पूर्व पार्षद के नेतृत्व में उनकी पार्टी कार्यालय का घेराव किया गया था और उनके घर पर भी हमला किया गया था जिसका सीसीटीवी फुटेज उनके पास है।

  • तमंचे पर डिस्को देख लछिपुर रेड लाईट एरिया से निकले सात युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

    तमंचे पर डिस्को देख लछिपुर रेड लाईट एरिया से निकले सात युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल कुलटी प्रकाश दास:– पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के नियामतपुर इलाके मे स्थित लच्छीपुर रेड लाईट इलाके से मजे लेकर गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे निकले झारखंड जमशेदपुर टाटा व धनबाद के रहने वाले सात युवकों को नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने धर दबोचा है, सूत्रों की अगर माने तो सातों युवक बड़े घराने से तालुक रखते हैं, जिनको छुड़ाने के लिये शुक्रवार को पुरे दिन नेताओं से लेकर कई वेवसाईयों की आवाजाहि लगी रही हर कोई अपने -अपने तरीके से थाने मे बंद युवकों को छुड़वाने की कोसिस मे लगा रहा, पुलिस को पकड़े गए युवकों को छोड़ने के बदले मे मुहमांगी क़ीमत देने की पेशकस करता रहा, यह कहकर पर पुलिस इतने बड़े मामले मे कोई भी कदम उठाने से बचती रही और यह कहती रही की उन्होंने युवकों को हथियार के साथ रंगे हाँथ पकड़ा है, इस लिये वह कुछ मैनेज नही कर सकती, ऐसे मे कई दलाल भी पुलिस अधिकारीयों को मनाने की कोसिस करते रहे पर सबकी पैरवी धरी की धरी रह गई और पुलिस ने शुक्रवार को किसी भी युवक को नही छोड़ा, सूत्रों की अगर माने तो सातों युवक काले रंग की काफी महँगी गाड़ी एमजी हैक्टर से जमशेदपुर टाटा और धनबाद से लछिपुर रेड लाईट एरिया ऐश मौज करने की मंसा से आए थे और जिनके पास दो हथियार भी मौजूद था जिसका उन्होने रेड लाईट एरिया मे खुलेआम नशे के हालत्त मे नुमाइस भी किया, वहीं जब गुप्त सुचना के आधार पर जब नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने उनको पकड़ा तो वह पुलिस को भी अपने पैसों और रहिसी की रोब दिखा रहे थे और उनको छोड़ने के लिये पैसे की पेशकस कर रहे थे पर पुलिस नही मानी और सातों युवकों को पकड़कर नियामतपुर पुलिस फाड़ी ले गई जहाँ यह पता चला की युवक बड़े वेवसाई घरानो से तालुक रखते हैं, जिनकी पहचान राहुल साहू, विक्की सिंह, हेमंत सिंह, विक्की बंसल, आकाश जिंदल, अर्पित केसरी, राहुल सिंह के रूप मे हुई है।

  • आसनसोल नगर निगम में भाजपा की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी के नेतृत्व में आज कुल्टी बोरो कार्यालय में पानी की मांग पर ज्ञापन सोपा गया

    आसनसोल नगर निगम में भाजपा की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी के नेतृत्व में आज कुल्टी बोरो कार्यालय में पानी की मांग पर ज्ञापन सोपा गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल आसनसोल नगर निगम में भाजपा की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी के नेतृत्व में आज कुल्टी बोरो कार्यालय में पानी की मांग पर ज्ञापन सोपा गया इस मौके पर यहां चैताली तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में कुल्टी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए चैताली तिवारी ने कहा कि कुल्टी में पानी की समस्या नई नहीं है पिछले बोर्ड में पानी की समस्या को 70% तक समाप्त कर लिया गया था लेकिन 30% पानी की समस्या अभी भी रह गई है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए आर्थिक राशि उपलब्ध कराई जा रही है इसके बावजूद अभी तक का 30% पानी की समस्या का भी समाधान नहीं निकाला जा सका है उन्होंने कहा कि आज यहां ज्ञापन सोपा गया इसके बाद भी अगर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा

  • आज आसनसोल के मणिमला स्कूल में पिछले 2 साल में विद्यालय में जिन विद्यार्थियों ने पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अन्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

    आज आसनसोल के मणिमला स्कूल में पिछले 2 साल में विद्यालय में जिन विद्यार्थियों ने पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अन्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आज आसनसोल के मणिमला स्कूल में पिछले 2 साल में विद्यालय में जिन विद्यार्थियों ने पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अन्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन सभी 342 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर यहां रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस बारे में स्कूल की हेडमिस्ट्रेस पापड़ी बनर्जी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में स्कूल में जिन विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन सभी को आज पुरस्कृत किया गया कुल 342 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इसके साथ ही दो स्पेशल पुरस्कार भी दिए गए इनमें स्कूल की पूर्व शिक्षिका शर्मिष्ठा भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। इनको राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है इसके अलावा अच्छे आचरण के लिए भी स्कूल की पूर्व प्रधान शिक्षिका कल्पना विश्वास को भी सम्मानित किया गया।

  • आसनसोल के हिल व्यु नॉर्थ इलाके में खुदीराम पार्क के पास रहने वाले फर्नीचर व्यापारी सुबीर राय के घर पर आज कुछ लोगों ने बंदूक के साथ हमला कर दिया दिनदहाड़े हुई

    आसनसोल के हिल व्यु नॉर्थ इलाके में खुदीराम पार्क के पास रहने वाले फर्नीचर व्यापारी सुबीर राय के घर पर आज कुछ लोगों ने बंदूक के साथ हमला कर दिया दिनदहाड़े हुई

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल के हिल व्यु नॉर्थ इलाके में खुदीराम पार्क के पास रहने वाले फर्नीचर व्यापारी सुबीर राय के घर पर आज कुछ लोगों ने बंदूक के साथ हमला कर दिया दिनदहाड़े हुई इस घटना की वजह से इलाके में आतंक असर गया जब हमने इस बारे में सुबीर बासु के कर्मचारियों से बात की उन्होंने कहा कि बंदूक लेकर कुछ लोग आए थे और उन्होंने नीचे सुबीर बासु के एक अन्य कर्मचारि के साथ धक्का मुक्की की घटना के बारे में सुबीर बसु के एक कर्मचारी ने बताया कि आज दो व्यक्ति बंदूक लेकर उनके मालिक के घर पर आए थे और जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे जब नीचे कार्यरत एक सफाई कर्मचारि ने उनको रोका तो उनके साथ हमलावरों की धक्का मुक्की हुई । उन्होंने कहा कि हिल व्युहो जैसे एक बेहद प्रतिष्ठित इलाके में इस तरह से दिन दहाड़े बंदूक लेकर किसी के घर पर हमला किए जाने से इलाके में दहशत फैल गई है उन्होंने बताया कि उनके मालिक की किसी से दुश्मनी नहीं है लेकिन अचानक इस तरह से क्यों हमला किया गया यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है

  • आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गतवनोरा परिरा ओसीपी के एक छोर पर कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। सीआईएसएफ द्वारा अभियान भी चलाया गया था और अवैध कोयले को बरामद किया गया

    आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गतवनोरा परिरा ओसीपी के एक छोर पर कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। सीआईएसएफ द्वारा अभियान भी चलाया गया था और अवैध कोयले को बरामद किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत वनोरा परिरा ओसीपी के एक छोर पर कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था।
    कई बार ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा कर्मियों और सीआईएसएफ द्वारा अभियान भी चलाया गया था और अवैध कोयले को बरामद किया गया था आखिरकार आज पिस्टन कोल्डफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षाकर्मियों सीआईएसएफ और आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मिशन के जरिए अवैध रूप से बनाने के गढ्ढों को भर दिया गया। इस बारे में हमने पूर्वी गोल्डफिश लिमिटेड के सिक्योरिटी इंचार्ज शांतनु बारिक से बात की तो उन्होंने कहा कि आज एक रैटहोल को डोजरिंग करके बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दिसंबर महीने से ही अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है और बड़ी मात्रा में अवैध कोयला बरामद भी किया गया है

  • बाराबनी विधानसभा अंतर्गत दोमहानी ग्राम पंचायत में आज से नवें दुआरे सरकार की शुरुआत हुई दोमहानी विवेकानंद ग्रामीण पुस्तकालय में आज इसका उद्घाटन बाराबनी के वीडियो शीलादित्य भट्टाचार्य ने किया

    बाराबनी विधानसभा अंतर्गत दोमहानी ग्राम पंचायत में आज से नवें दुआरे सरकार की शुरुआत हुई दोमहानी विवेकानंद ग्रामीण पुस्तकालय में आज इसका उद्घाटन बाराबनी के वीडियो शीलादित्य भट्टाचार्य ने किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– बाराबनी विधानसभा अंतर्गत दोमहानी ग्राम पंचायत में आज से नवें दुआरे सरकार की शुरुआत हुई दोमहानी विवेकानंद ग्रामीण पुस्तकालय में आज इसका उद्घाटन बाराबनी के वीडियो शीलादित्य भट्टाचार्य ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया इस मौके पर रवींद्र संगीत भी गया गया इस बार 37 परियोजनाओं का सीधा लाभ द्वारे सरकार के जरिए लोगों को मिल रहा है जिसमें सबसे ज्यादा लक्ष्मी भंडार और ओल्ड एज पेंशन के लिए भीड़ देखी जा रही है। इस मौके पर वीडियो ने कहा कि यह नवां द्वारे सरकार है इसके जरिए स्वास्थ्य साथी लक्ष्मी भंडार जैसे कई परियोजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह शिविर 1 तारीख तक विभिन्न ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे जिससे कि लोगों को सरकारी परियोजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराया जा सके उन्होंने कहा कि इस बार कृषि दफ्तर के कुछ परियोजनाओं को पहली बार शिविर के जारी है लोगों को प्राप्त कराया जा रहा है।

  • पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना द्वारे सरकार का नवां चरण आज से शुरू हो गया पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी आज से शिविर लगाए गए

    पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना द्वारे सरकार का नवां चरण आज से शुरू हो गया पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी आज से शिविर लगाए गए

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना द्वारे सरकार का नवां चरण आज से शुरू हो गया पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी आज से शिविर लगाए गए इस बारे में आज पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम ने संवाददाताओं से बात की उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना द्वारे सरकार आज से फिर से शुरू हुई है। यह इस परियोजना का नवां चरण है। उन्होंने बताया कि इस बार कुल 2744 सिविल लगाए जाएंगे जिसमें 504 स्थाई शिविर होंगे जबकि 2240 मोबाइल शिविर होंगे इसके जरिए आठ ब्लॉक और आसनसोल दुर्गापुर निगम क्षेत्र के लोगों को 37 परियोजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा उन्होंने बताया कि आज से इस शिविर की शुरुआत हो गई आज जमुरिया और रानीगंज में शिविर लगाए गए हैं और आज 405 शिविर का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि 1 फरवरी तक यह शिविर लगाए जाएंगे और इन शिविरों में जो आवेदन पत्र मिलेंगे उन आवेदन पत्र पर 28 फरवरी तक कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने बताया कि रविवार और घोषित छुट्टी के दिनों में शिविर नहीं लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि कुछ शिविरों में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे आईसीडीएस के जरिए माता और बच्चों के पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही लोक प्रसार कलाकारों द्वारा प्रस्तुति के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

  • समाज सेवी जिशान कुरैशी के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ के 813 उर्स के मौके पर कुल्टी केंदुआ बाजार में लंगर और कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया

    समाज सेवी जिशान कुरैशी के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ के 813 उर्स के मौके पर कुल्टी केंदुआ बाजार में लंगर और कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल प्रकाश दास:– समाज सेवी जिशान कुरैशी के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ के 813 उर्स के मौके पर कुल्टी केंदुआ बाजार में लंगर और कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर वो भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी जी और झारखंड प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज वा ताजदार अलम और डॉक्टर आदिल वा भाजपा नेता अभिजीत आचार्य पार्षद गौरव गुप्ता मुख्या रुप से शामिल थे जितेंद्र तिवारी ने गरीबों को कंबल वा लंगर दे कर कार्यक्रम किए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अजमेर जाए गे तो एक तरफ पुष्कर मंदिर और एक तरफ अजमेर शरीफ़ है अगर मंदिर जायेगी पूछेंगे वह के लोगों से तो बहुत अदब से अजमेर के बारे मे बोलेगी और अजमेर शरीफ़ जाए गे और मंदिर के बारे मे पूछेंगे तो अदब से बताए गए लेकिन बंगाल में ही हिंदू मुस्लिम है यह की सरकार ये सब कर के सत्ता चलना चाहती है झारखंड भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि मोदी जी का सपना है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के साथ चले कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अरनब यादव, निशु सिंह,नासिर कुरैशी,अरमान शेख , कादिर, साहेब,कल्लू समेत बहुत लोगों ने।

  • एक गैर सरकारी संस्था पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर किया गया प्रदर्शन

    एक गैर सरकारी संस्था पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर किया गया प्रदर्शन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव  :– स्पोर्ट इंडिया डेवलपमेंट नामक एक गैर सरकारी संगठन का मुख्यालय आसनसोल में है। उनपर आरोप है कि यह संस्था बंगाल, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के मेहनतकश लोगों और किसानों को अधिक लाभ का लालच दिखाकर कृषि विकास के नाम पर विभिन्न योजनाओं में पैसा हड़प रहे हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के प्रभारी एक एजेंट ने बुधवार को संस्था के उपभोक्ताओं को साथ लेकर इन आरोपों के साथ संगठन के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दिन वह संस्था के उपभोक्ताओं के साथ संस्था के मुख्यालय में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि निजी संस्था ने पहले उपभोक्ताओं से आईडी के लिए 875 रुपए देने और प्रति माह 350 रुपए जमा करने को कहा. जिसके बदले हर तीन महीने में तीन हजार रुपये लौटाए जाएंगे। लेकिन कंपनी ने रिफंड के नाम पर लगातार तीन बार उपभोक्ताओं को फर्जी चेक जारी कर दिए। इसके बाद उपभोक्ताओं ने अपने निवेश किये गये पैसे की वापसी की मांग को लेकर कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया और अपना पैसा वापस मांगा।