Category: HINDI NEWS

  • डिजिटल आरेस्ट, बंगाल की साईबर थाना पुलिस ने अंतराष्ट्रीय साईबर ठगों के गिरोह का किया भंडाफोड़ 9 गिरफ्तार…

    डिजिटल आरेस्ट, बंगाल की साईबर थाना पुलिस ने अंतराष्ट्रीय साईबर ठगों के गिरोह का किया भंडाफोड़ 9 गिरफ्तार…

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के साईबर थाना पुलिस को एक बड़ी क़ामयाबी हाँथ लगी है, बीते 16 जनवरी को आसनसोल साऊथ थाना अंतर्गत रहने वाले चंचल बंधोंपाध्याय ने आसनसोल के साईबर थाना पहुँचकर एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस शिकायत मे पीड़ित चंचल ने अपने साथ करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए साईबर ठगों द्वारा ठगे जाने की बात कही थी, जिस शिकायता मे चंचल ने यह लिखा था की उनको दस जनवरी को दिल्ली के साईबर थाना और दिल्ली के एक सिबिआई अधिकारी द्वारा फोन कॉल आया जिसमे उनको यह बताया गया की उनके नाम पर एक पार्शल है, जिस पार्शल मे कुछ अवैध सामान है, जिस पार्शल को मंगवाने मे उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे मे इस मामले मे उनकी संलिप्तता बताई जा रही है, जिसमे उनको गिरफ्तार किया जा सकता है, करीब 16 जनवरी तक उनको लगातार फोन कॉल करके उनको गिरफ़्तारी का भय दिखाकर उनसे दो बैंक अकाउंटों मे करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए ठगी कर लिये गए, आसनसोल साईबर पुलिस के सामने डिजिटल आरेस्ट का यह मामला पहला था और साथ ही काफी चुनौतीपूर्ण था, वह इस की यह मामला अंतराज्य मामला दिख रहा था, साईबर पुलिस मामले को दर्ज तो कर ली पर उनको यह विश्वास नही था की वह मामले का भांडाफोड़ कर लेगी और फिर मामले की तहकीकात की शुरुआत हुई साईबर पुलिस ने पीड़ित चंचल के उस बैंक अकाउंट को अपने थाने मंगवाया जिस अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, जिस अकाउंट को पुलिस ने जब जाँच की तो यह देखा की सिलीगुड़ी के एक आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट मे 68 लाख रुपए ट्रांसफर किये गए हैं, जिसका पुलिस ने केवाईसी डिटेल्स निकलवाया, जिसमे पुलिस को एक मोबाईल नंबर हाँथ लगी जिस मोबाईल नंबर का लोकेशन जब पुलिस ने देखा तो वह लोकेशन कोलकाता के एक होटल मे बता रहा था, जिसके बाद साईबर पुलिस ने अपनी जाँच को आगे बढ़ाते हुए कोलकाता के उस होटल तक पहुँची और उस होटल से मामले मे एक पहले व्यक्ति की गिरफ़्तारी की जिससे पूछताछ के बाद कोलकाता से ही दूसरी गिरफ़्तारी हुई, दोनों से जब मामले मे पूछताछ शुरू हुई तो पुलिस को दो और अकाउंट का पता चला जिस अकाउंट को पुलिस ने फ्रिज कर दिया, वहीं दोनों साईबर ठगों की निशांदेही पर कोलकाता जगदल इलाके से ही चार और अन्य लोगों की गिरफ़्तारी की गई, मामले मे कुल 6 लोगों की हुई गिरफ़्तारी के बाद साइबर पुलिस को सात और बैंक अकाउंट का पता चला जिन बैंक अकाउंटों को भी फ्रिज कर दिया गया, वहीं उनकी निशांदेही पर यह पता चला की मामले के मास्टर माइंड दिल्ली मे बैठे हुए हैं, जिसके बाद साईबर पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिये रवाना हुई जहाँ से टीम ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया, मामले मे हुई 9 लोगों की गिरफ़्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ हुई और उनका जो बयान सामने आया उस बयान को सुन साईबर थाना पुलिस के हर एक अधिकारी के कान खड़े हो गए, उनको उनके खुदके इस कार्य पर बिस्वास नही हो पा रहा था की उन्होंने अपने साईबर थाना मे दर्ज डिजिटल आरेस्ट के पहले मामले मे कितनी बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है, आसनसोल दुर्गापुर साइबर पुलिस ने अपने पहले डिजिटल आरेस्ट मामले मे एक अंतराष्ट्रीय गिरोह का पर्दा फास कर दिया था जो पश्चिम बंगाल पुलिस के लिये एक बड़ी क़ामयाबी ही नही बल्कि काफी गर्व की बात थी फिलहाल मामले की छानबीन कर रहे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी हेडक्वाटर अरबिंद कुमार आनंद, एसीपी साइबर बिस्वाजीत नस्कर, एडीसीपी साइबर सैदुल हक, आई सी बिश्वजीत मुख़र्जी ने मामले मे से जुड़े अन्य तमाम लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात तो कही ही है साथ मे देश से लेकर विदेशों तक फैले उनके तमाम नेटवर्क का खुलासा करने का भी दावा किया है।

  • यूनाइटेड क्लब द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की काफी मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है। शुक्रवार की शाम काफी धूमधाम के साथ पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल राज्य सचिव

    यूनाइटेड क्लब द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की काफी मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है। शुक्रवार की शाम काफी धूमधाम के साथ पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल राज्य सचिव

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना को लेकर पूरे शिल्पांचल में तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी तरफ बर्नपुर के नरसिंहबांध इलाके में नरसिंहबांध यूनाइटेड क्लब द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की काफी मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है। शुक्रवार की शाम काफी धूमधाम के साथ पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल राज्य सचिव वी शिव दासन दास के साथ अतिथियों ने बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, बबीता दास, सुनीता मलिक आदि उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी के साथ मौजूद अतिथियों ने पूजा पंडाल का फीता काटकर एवं दीप जलाकर सरस्वती पूजा का उद्घाटन किया। नरसिंहबांध यूनाइटेड क्लब द्वारा 10वे वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है।

  • पश्चिम बर्धमान को बांकुरा से जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर ब्रिज बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है आज नई दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम आई थी जिसने दामोदर नदी में जेटी बनाने के विषय पर निरीक्षण किया

    पश्चिम बर्धमान को बांकुरा से जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर ब्रिज बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है आज नई दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम आई थी जिसने दामोदर नदी में जेटी बनाने के विषय पर निरीक्षण किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– पश्चिम बर्धमान को बांकुरा से जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर ब्रिज बनाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है आज नई दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम आई थी जिसने दामोदर नदी में जेटी बनाने के विषय पर निरीक्षण किया यहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक अग्निमित्रा पाल भी मौजूद थीं उन्होंने कहा की दामोदर नदी पर ब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से स्थानीय लोग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक यहां पर ब्रिज का निर्माण नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्होंने केंद्रीय सड़क उन्नयन मंत्री नितिन गडकरी से बात की थी तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से एक निश्चित दूरी पर अगर ब्रिज बनाने की बात होती है तो ही उनका मंत्रालय ब्रिज बन सकता है लेकिन यहां पर दामोदर नदी राष्ट्रीय राजमार्ग से उसे सत्य दूरी से ज्यादा दूर है इसलिए उनके मंत्रालय की वजह से यह संभव नहीं होगा इसके उपरांत उन्होंने पोर्ट एंड शिपिंग मंत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि ब्रिज बनाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता लेकिन वह एक जेटी बना सकते हैं और इसके लिए उन्होंने आज एक टीम भेजी है टीम में विशेषज्ञ है जो यह देखेंगे कि यहां पर यह संभव है या नहीं विधायक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ विकास के दावे करते हैं लेकिन विकास कार्यों को करने में उनके कोई दिलचस्पी नहीं है उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले यहां के मंत्री मलय घटक ने दावा किया था कि ब्रिज बनाने की अनुमति मिल गई है अगर ऐसा था तो ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सरकार के पास ब्रिज बनाने का पैसा नहीं है तो वह भी बताएं केंद्र सरकार की तरफ से मदद पहुंचाई जाएगी लेकिन ममता बनर्जी सरकार खुद भी ब्रिज नहीं बना रही है और केंद्र सरकार को भी बनाने नहीं दे रही है जिससे पश्चिम वर्धमान के अलावा बांकुरा पुरुलिया यहां तक की झारखंड के लोग भी परेशान हो रहे हैं बांकुड़ा से पश्चिम बर्दवान आने के लिए 60 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करके आना पड़ता है या दामोदर नदी पर बने एक बेहद कमजोर अस्थाई बांस के पुल से होकर गुजरना पड़ता है विधायक ने कहा कि मधु कुंडा पुल की हालत भी काफी खराब हो चुकी है और वह कभी भी गिर सकती है हालांकि इस बारे में जब हमने टीएमसी पार्षद अशोक और रुद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि आज दिल्ली से विशेषज्ञों की एक टीम आई थी लेकिन वहां पर राज्य सरकार के किसी दफ्तर के प्रतिनिधि नहीं थे उन्होंने कहा कि इस तरह से सरकारी काम नहीं किया जा सकते केंद्र को कोई भी काम करने से पहले राज्य सरकार के साथ समन्वय साधने की आवश्यकता है।

  • आम बजट पेश किया गया इसमें उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक इनकम पर इनकम टैक्स में छूट दी है इसके अलावा इन्होंने और भी कई घोषणाएं आज के बजट में की है इसे लेकर आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से एक बैठक

    आम बजट पेश किया गया इसमें उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक इनकम पर इनकम टैक्स में छूट दी है इसके अलावा इन्होंने और भी कई घोषणाएं आज के बजट में की है इसे लेकर आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से एक बैठक

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश किया गया इसमें उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक इनकम पर इनकम टैक्स में छूट दी है इसके अलावा इन्होंने और भी कई घोषणाएं आज के बजट में की है इसे लेकर आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया और यहां पर आज के बजट को लेकर चर्चा हुई। यहां पर आरपी खेतान गौरी शंकर अग्रवाल सचिन राय विनोद गुप्ता कृष्णा प्रसाद सतपाल सिंह कीर पिंकी संजय तिवारी के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपस्थित सभी ने बजट पर अपनी राय रखी मध्यम वर्ग को बजट में जो राहत दे रही है उसे पर सब ने संतोष व्यक्त किया इसके साथ ही मूलभूत ढांचे के विकास के लिए जो प्रस्ताव बजट में रखे गए हैं उसका भी चेंबर के सदस्यों ने स्वागत किया हालांकि चैंबर के सदस्यों ने कहा कि इस बजट में बंगाल को वंचित किया गया है बंगाल के लिए इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यहां पर आधारभूत सुविधाओं में विकास हो सके।

  • उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा निवासी बिनोद रूईदास भी शामिल हैं

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा निवासी बिनोद रूईदास भी शामिल हैं

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि :–उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें पश्चिम बर्दवान जिले के जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा निवासी बिनोद रूईदास भी शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बिनोद रूईदास पेशे से एक टोटो चालक थे और केंदा के मुचीपाड़ा में रहते थे। घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर है। इस बारे में हमने प्रयागराज से विनोद के शव को गाड़ी में लाने वाले वाहन चालक मिराज खान से बात की तो उन्होंने कहा कि विनोद का शव उन्हें प्रयागराज में मोर्चरी से हैंडओवर किया गया था। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को प्रशासन की तरफ से शव से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिए जाते मृत व्यक्ति के साथ जो रिश्तेदार है उन्हीं को सारे सरकारी और प्रशासनिक दस्तावेज प्रदान किए जाते हैं यहां पर जब शव को उनके रिश्तेदारों को प्रदान किया जाएगा तो यहां से रिसीविंग वहां भेजा जाएगा उसके बाद ही सारी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होगी

  • आसनसोल के रविंद्र भवन मेंवैभवी टाइनी टोट्स वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के तीन शाखाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया

    आसनसोल के रविंद्र भवन मेंवैभवी टाइनी टोट्स वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के तीन शाखाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/ रिकी बाल्मीकि आसनसोल के रविंद्र भवन में वैभवी टाइनी टोट्स वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के तीन शाखाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया इसके अलावा तीनों ब्रांच में बच्चों ने सालभर विभिन्न अनुष्ठानों में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर यहां सेंट विंसेंट स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर हरि अग्रवाल वैभवी टाइनी टोट्स के आसनसोल केंद्र के प्रिंसिपल अंजुम बागड़ी बर्नपुर केंद्र के प्रिंसिपल शिखा बागड़ी और धादका ब्रांच से जगदीश बागड़ी उपस्थित थे जगदीश बागड़ी इस पूरे टाइनी टाट्स समूह के चेयरमैन भी हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जिनका उपस्थित लोगों ने काफी आनंद उठाया।

  • आसनसोल विंग्स एंड क्लास की तरफ से बर्नपुर के पुराना हाट बारी मैदान में एक का कार्यक्रम का आयोजन किया

    आसनसोल विंग्स एंड क्लास की तरफ से बर्नपुर के पुराना हाट बारी मैदान में एक का कार्यक्रम का आयोजन किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव: – आसनसोल विंग्स एंड क्लास की तरफ से बर्नपुर के पुराना हाट बारी मैदान में एक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया पश्चिम बंगाल सरकार के एनिमल रिसोर्स डेवलपमेंट एंड पश्चिम बर्दवान परिषद के तरफ से तथा विंग्स एंड क्लास के तरफ से पशुओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बारी मैदान के सामने विवेकानंद मूर्ति के पास एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें पशु प्रेमी संगठन के सदस्य और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे इसके उपरांत पुराना हाट लक्ष्मी मंदिर के पास एक सेमिनार का आयोजन किया गया यहां पर पशु चिकित्सा और डिप्टी डायरेक्टर की उपस्थिति में पशुओं के बारे में आलोचना की गई और किस तरह से उनकी देखने की जानी चाहिए इस पर जानकारी प्रदान की गई एक फ्री वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया

  • सकतोड़िया मे पुलिस का नाम लेकर मालवाहक वाहन चालकों से हो रही है अवैध रुपए की वसूली

    सकतोड़िया मे पुलिस का नाम लेकर मालवाहक वाहन चालकों से हो रही है अवैध रुपए की वसूली

    पब्लिक न्यूज़ रिकी बाल्मीकि/प्रकाश दास कुल्टी/ आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत सकतोड़िया पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित सीतलपुर मे उड़ीसा और झारखंड सहित दिल्ली व कोलकाता को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अवैध रूप से करीब एक दर्जन युवकों द्वारा मालवाहक वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है, शीतलपुर इलाके के रहने वाले लोगों की अगर माने तो इलाके मे स्थित पेट्रोल पम्प के ठीक सामने एक होटल मे खड़े होकर आए दिन करीब एक दर्जन युवक 24 घंटा सिप्ट बदल-बदल कर मालवाहक वाहनों से अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं, गुरुवार को भी युवक मालवाहक वाहनो से अवैध रूप से पैसे वसूल रहे थे, जिस कारण सड़क पर वाहनों की एक लम्बी कतार लग गई, इसी दौरान एक चार पहिया वाहन भी जाम मे फंस गया काफी देर जाम मे फंसे रहने के बाद वाहन चालक जब वाहन से उतरकर जाम लगने का कारण युवकों से पूछने की हिमाकत की तो युवकों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद वाहन चालक और वाहन मे बैठे व्यक्ति ने सकतोड़िया पुलिस फाड़ी मे जाकर उनके ऊपर जानलेवा हमला करने व सड़क जामकर अवैध रूप से पैसे वसूलने का आरोप जितेन गोराई, चानू होटल वाला, मंगल सिंह, अलोक महतो और प्रकाश मोदी के ऊपर आरोप लगाया है, स्थानीय लोगों ने यह भी बताया की आए दिन इलाके मे भारी जाम लगता है, जिसका एक ही कारण है और वह है पेट्रोल पम्प के सामने होटल मे खड़े युवकों द्वारा पुलिस के नाम पर मालवाहक वाहनो से अवैध रूप से पैसे की वसूली, वसूली के दौरान चाहे जितना भी लंबा जाम क्यों नही लग जाए युवक बेखौफ वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने का काम करते हैं, वह किसी से नही डरते और ना ही इनको रोकने या फिर टोकने वालों को यह छोड़ते हैं, यही कारण है की इन युवकों का यह अवैध धंधा जमकर फलफूल रहा है, बताया यह भी जा रहा है की इन युवकों के पीछे कोई बड़ा हाँथ है कोई बड़ा सपोर्ट है जिस कारण इन युवकों का मनोबल बढ़ा हुआ है, पर इनके पीछे कौन है इनका कौन सपोर्ट कर रहा यह किसी को नही पता

  • टमाटर से भरी पिकअप भेन मे हो रही थी गांजे की तस्करी पुलिस ने दो क्यूंटल गांजे के साथ पाँच को दबोचा

    टमाटर से भरी पिकअप भेन मे हो रही थी गांजे की तस्करी पुलिस ने दो क्यूंटल गांजे के साथ पाँच को दबोचा

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल /कुल्टी प्रकाश दास/ रिकी बाल्मीकि आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है, पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुलटी एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन कुल्टी थाना प्रभारी कृषाणु दत्ता सांकतोड़िया पुलिस फांड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन ने एक टीम गठित की और पुरुलिया की ओर से आसनसोल के तरफ आ रही एक टमाटर से भरी पिकअप भेन को पकड़ा साथ ही ठीक उस पिकअप भेन को फॉलो करते हुए आ रही एक कार को भी पकड़ा जिनमे पुलिस को करीब दो क्यूंटल गाँजा मिला, जिसके बाद पुलिस ने गाँजा को जब्त कार दोनों वाहनों मे सवार करीब पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन मे जुट गई है, साथ ही यह पता लगा रही है की पकड़े गए तस्कर गाँजे की इस खेप को कहाँ से लेकर आ रहे थे और वह आसनसोल मे कहाँ और किसको सफलाई करने वाले थे, इसके अलावा उनका तार और कहाँ -कहाँ तक फैला है और उनके साथ इस धंधे मे कौन -कौन लोग शामिल है, हम बताते चलें की कुछ दिनों पहले ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने ट्रेन के रास्ते उड़ीसा से होकर झारखंड धनबाद के रास्ते आसनसोल के बराचक स्टेशन पहुँचे एक सक्स को करीब 25 किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया था, ऐसे मे पुलिस यह समझने की कोसिस भी कर रही है की कुछ दिनों पहले ट्रेन के रास्ते हो रही गांजे की तस्करी को विफल करने का काम किया जिसके बाद अब तस्करों ने गांजे की तस्करी के लिये सड़क मार्ग को अपनाया पर वहाँ भी तस्करो को गांजे की तस्करी मे विफलता हाँथ लगी तो अब गांजे की तस्करी के लिये तस्कर अगला कौन सा रास्ता अपनाएंगे यह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती है जिसका सामना करने के लिये पुलिस तैयारी कर रही है और गांजे की तस्करी करने वाले पुरे गिरोह को धर दबोचने की योजना बना रही है।

  • फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव पति और सास पर लगा हत्या का आरोप…

    फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव पति और सास पर लगा हत्या का आरोप…

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल प्रकाश दास कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 67 कुलटी आरा डंगाल मदरसा रोड इलाके की रहने वाली एक गृह वधु सबनम खातून का शव उसके घर मे फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया है, घटना के बाद से सबनम का पति रिजवान और उसकी सास सहजादी मृतक सबनम के एक साल के एक बच्चे को छोड़कर घर छोड़कर फरार हैं, स्थानीय लोगों की अगर माने तो सबनम और रिजवान की शादी 2023 मे हुई थी, शादी के कुछ महीनों तक सबनम और रिजवान का विवाहिक रिश्ता ठीक ठाक था पर जैसे -जैसे समय गुजरा दोनों पति पत्नी का रिश्ता तीखा होने लगा और दोनों के बिच छोटी -छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा यहाँ तक की उनके बिच कई बार मारपीट भी हुई, स्थानीय लोगों ने कई बार दोनों के बिच बिगड़ रहे रिश्तों को सुलह करवाया पर गुरुवार देर रात सबनम का शव फांसी के फंदे से झूलता बरामद होने और सबनम व उसकी सास को घर छोड़कर फरार होने की घटना के बाद पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई, स्थानीय लोग यह सक जता रहे हैं की सबनम की मौत के पीछे जरूर कोई न कोई रहस्य छुपा है, जिस रहस्य से पर्दा हटना जरुरी है, वहीं इस घटना को लेकर मृतिका सबनम के परिजनों ने उसके पति रिजवान और उसकी सास सहजादी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है साथ ही जल्द से जल्द उनको उनकी किये की कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग भी की है।