पब्लिक न्यूज़ रिकी बाल्मीकि आसनसोल : पश्चिम बंगाल के औद्योगिक प्रतिष्ठान्न श्रीमां ग्रुप की वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता आसनसोल स्टेडियम में रविवार को आयोजित की गई। फाइनल में मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया और हरिओम पॉलीपैक जामुड़िया के बीच टक्कर हुई। जिसमें मनोहरबहाल विजयी गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिओम पीपी ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 87 रन बनाये। मनोहरबहाल के लिए अभिषेक शर्मा ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मनोहरबहाल पीपी ने विश्वजीत के 37 और अभिषेक के 18 नाबाद पारियों से 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को प्राप्त किया। विश्वजीत को मैन आफ द मैच, केल्विन को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण में मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बिजय शर्मा, पिंंटू शर्मा, नितेश शर्मा, इंदरपाल सिंह अरोड़ा, राकेश शर्मा, संदीप शर्मा, भरत ठक्कर, अविनाश शर्मा, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन एसएम मोनू ने किया। इस दौरान अंपायर विनोद माझी का अंदाज दर्शकों को काफी लुभा रहा था। डॉ उत्तम दास मेडिकल सेवा के लिए मौजूद थे । आसनसोल सब डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन दिबेंदु दत्ता की सक्रिय भूमिका रही।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव आसनसोल । उत्तराखंड के देहरादून में 38 वें राष्ट्रीय खेल में अभिनव साव (भारतीय शूटिंग टीम के अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता शूटर) और आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य ने गुजरात टीम को हराकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक पंजाब की टीम और रजत महाराष्ट्र की टीम को मिला। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के एक अन्य इवेंट में अभिनव ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और केवल 0.7 से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। प्रतियोगिता का स्तर बहुत ऊंचा है क्योंकि इस मेगा इवेंट में ओलंपियन सहित शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय खेल आयोजन, जिसे राष्ट्र का ओलंपिक माना जाता है, जिसमें उत्तराखंड राज्य के कई शहरों में 38 खेल विधाओं में 10,000 से अधिक एथलीट, अधिकारी और कोच भाग लेते हैं। वी के ढल्ल, अध्यक्ष पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन और उपाध्यक्ष नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उपाध्यक्ष बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन बहुत खुश हैं। उन्होंने अभिनव और इश्मिता भोवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। वे पिस्टल स्पर्धा में निर्णायक मंडल के रूप में देहरादून में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए सम्मान और गर्व का क्षण है। यहां तक कि बंगाल ओलंपिक संघ के अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने अभिनव और इश्मिता दोनों को बधाई दी। अभिनव के स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर भी यह खबर सुनकर अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनव पर गर्व है जो उनके स्कूल का रोल मॉडल है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। इस खुशी के अवसर पर हम सभी अभिभावक भी मौजूद थे।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि आसनसोल । लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश किया गया। इसमें उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक इनकम पर इनकम टैक्स में छूट दी है। इसके अलावा इन्होंने और भी कई घोषणाएं आज के बजट में की है। इसे लेकर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया और मौके पर बजट को लेकर चर्चा हुई। मौके पर आरपी खेतान, गौरी शंकर अग्रवाल, सचिन राय, विनोद गुप्ता, सतपाल सिंह कीर, संजय तिवारी के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे । सभी ने बजट पर अपनी राय रखी। वहीं शिल्पांचल के व्यवसायी सह विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सदस्यता लेने के बाद पहली बार बैठक में पहुंचे। सर्वप्रथम कृष्णा प्रसाद को गौरी शंकर अग्रवाल ने उतरीय ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे बहुत पहले सदस्यता लिए थे। कार्यक्रम में कभी आने की मौका नहीं मिला। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वे बीते 27 वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े है। व्यवसायिक संगठन में उनके लिए कोई सेवा मूलक कार्य होने पर जरूर अपनी भागीदारी देंगे।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव बर्नपुर । सीबीएसई राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 के परिणाम में बर्नपुर रिवर साइड स्कूल ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल की प्रदर्शनी को “उत्कृष्ट परियोजना प्रदर्शनी” के रूप में चुना गया। बीआरएस, बर्नपुर ने इससे पहले 08 और 09 नवंबर, 2024 को बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल, प्रतापगढ़, कोलकाता में आयोजित सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी, 2024-25 में कक्षा 6-8 और कक्षा 9-11 की दो श्रेणियों में भाग लिया था। कक्षा 6-8 के श्रेणी I के छात्रों, जिसमें कक्षा VII के वास्वर चट्टराज और कक्षा VIII की आन्या बाघमार शामिल थे, उनके अपने मॉडल को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित करके स्कूल का नाम रोशन किया। 30 जनवरी से 01 फरवरी, 2025 के बीच एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर, स्कूल मॉडल को “उत्कृष्ट परियोजना प्रदर्शन” के रूप में चुना गया। उनके विषय, जो कि सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित था, तथा जिसका शीर्षक था “तालाब पारिस्थितिकी तंत्र में प्राकृतिक खेती” को सभी ओर से प्रशंसा मिली।
पब्लिक न्यूज़ जाहिद अनवर आद्रा । दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (SERSA), आद्रा द्वारा आयोजित 7वां डीआरएम कप ऑल इंडिया टी-20 पुरुष अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार वाईसीए धनबाद और आरएनएस एमसीए मुगमा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में वाईसीए धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए और आरएनएस एमसीए मुगमा को 195 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में आरएनएस एमसीए मुगमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और 7 वां डीआरएम कप क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार एवं सम्मान मैन ऑफ द मैच आकाश कुमार ( आरएनएस एमसीए मुगमा) मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुधीर रॉय (आरएनएस एमसीए मुगमा)श्रृं खला के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यशस्वी शुक्ला (हाजीपुर) विजेता टीम पुरस्कार 50,000 रुपया एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम पुरस्कार 30,000 रुपया एवं ट्रॉफी इस अवसर पर SERSA/आद्रा के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक (DRM), आद्रा सुमित नरूला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही SERSA/आद्रा के उपाध्यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM), आद्रा के. एन. घोष, खेल अधिकारी SERSA/आद्रा एवं वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM), आद्रा विकास कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (Sr. DOM) सचेंद्र वर्मा, ए. के. गुप्ता तथा अन्य रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन के लिए SERSA/आद्रा को बधाई दी गई और भविष्य में ऐसे खेल आयोजनों को और प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल शिल्पांचल के रेलपार इलाके के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पार्षद ,पूर्व मेयर परिषद, गुलाम सरवर के पार्थिक शरीर को दिया श्रद्धांजलि समाज सेवी कृष्ण प्रसाद। जुझारू नेता एवं एक विशाल व्यक्तित्व का आज निधन हुआ है। गुलाम सरवर जी के आकस्मिक निधन की खबर पाकर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्ण प्रसाद जी पार्थिव शरीर की अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने के लिए दिवंगत वार्ड पार्षद के घर पहुंचे, वहां पहुंचकर पार्थिव शरीर के सुपुर्द ए खाक होने से पहले उन्होंने श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किए एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। और उनके मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि/ प्रकाश दास आसनसोल:– आसनसोल बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी गईअंतिम विदाई। हमारे देश में सेना के बीएसएफ जवान रवि माझी जो आसनसोल शिल्पांचल के डामरा कोलियरी पोस्ट काली पहाड़ी के निवासी जिनका दिनांक 31 जनवरी 2025 को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दरमियान निधन हो गया जिसके कारण पूरे शिल्पांचल में एक शोक की लहर फैल गई, जब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए आसनसोल कल्ला बाईपास मोड़ के शमशान में लाया गया तो पूरे इलाकों से हुजूम उनके अंतिम दर्शनाथ के लिए पहुंचा उसके साथ उन श्रद्धांजलि देने वालों में आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद जी पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रमुख रूप से उपस्थित थे, तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तब इलाके के सभी लोगों के साथ कृष्ण प्रसाद जी विशेष रुप से भावुक हो गए उन्होंने सलामी देते हुए जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किए एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं शोकाकुल परिवार के लोगों को कहा कि आने वाले दिनों में हर संभव मदद करने का प्रयास उनके तरफ से किया जाएगा।भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने भी श्रद्धांजलि दी और स्वजनों को सांत्वना दी।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल के पोलो मैदान में स्वनिर्भर गोष्ठी विभाग द्वारा पश्चिम बर्दवान जिले के सबला मेले का उद्घाटन किया गया। यह मेला 6 फरवरी तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी के अलावा विभिन्न विशिष्ट लोग उपस्थित थेष अतिथियों द्वारा यहां दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की गई। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास किया है । इसलिए स्वनिर्भर गोष्ठी पर इतना जोर दिया जा रहा है । उनके द्वारा जो चीज बनाई जाती हैं उनको लेकर जाती है सबला मेले का आयोजन किया जाता है जहां पर यह महिलाएं उनके द्वारा बनाई गई चीजों के स्टाल लगाती हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में भी स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं और 6 फरवरी तक यह मेला चलेगा।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि :– आसनसोल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्षद गुलाम सरवर का निधन। आसनसोल के राजनीतिक जगत को एक बड़ी क्षति हुई। वार्ड संख्या 28 के पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम सरवर उर्फ लड्डन का कल देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र पुत्री समेत भरापुरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन से आसनसोल के राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है। वह एक बड़े विरोधी चेहरे के रूप में जाने जाते थे। वह नगर निगम में विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार मुखर रहे , कई गंभीर मुद्दों को उठाया। वह लंबे समय से वाम विरोधी राजनीति से जुड़े रहे। वह रहमानिया हाई स्कूल के कर्मी भी थे। 2009 में आसनसोल नगरनिगम के पार्षद चुने गए और मेयर परिषद का सदस्य भी चुने गए। वह बाद में तृणमूल शामिल हो गए। 2015 के चुनाव में पुनः पार्षद बने इस बार उन्हें बोरो चेयरमैन का दायित्व दिया गया था। 2022 में तृणमूल द्वारा टिकट नहीं दिय जाने के बाद अपनी जन्मप्रियता के आधार पर फिर से चुनाव जीता। उनके निधन पर राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, टीएमसी प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू, आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी, इंटक नेता हरजीत सिंह समेत विभिन्न वर्ग के लोगों ने गहरा शोक जताते हुए इसे शिल्पांचल की राजनीति के लिए बड़ी क्षति बताया। वह एक बड़े विरोधी चेहरे के रूप में जाने जाते थे। वह नगर निगम में विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार मुखर रहे , कई गंभीर मुद्दों को उठाया। वह लंबे समय से वाम विरोधी राजनीति से जुड़े रहे। वह रहमानिया हाई स्कूल के कर्मी भी थे। 2009 में आसनसोल नगरनिगम के पार्षद चुने गए और मेयर परिषद का सदस्य भी चुने गए। वह बाद में तृणमूल शामिल हो गए। 2015 के चुनाव में पुनः पार्षद बने इस बार उन्हें बोरो चेयरमैन का दायित्व दिया गया था। 2022 में तृणमूल द्वारा टिकट नहीं दिय जाने के बाद अपनी जन्मप्रियता के आधार पर फिर से चुनाव जीता। उनके निधन पर राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक, टीएमसी प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू, आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी, इंटक नेता हरजीत सिंह समेत विभिन्न वर्ग के लोगों ने गहरा शोक जताते हुए इसे शिल्पांचल की राजनीति के लिए बड़ी क्षति बताया।
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल/कुल्टी प्रकाश दास ;– ईसीएल के छोटे ठेकेदारों ने आज संस्था के मुख्यालय सांकतोडिया में धरना प्रदर्शन किया इनका कहना है कि पहले वह कंपनी के छोटे-छोटे काम का ठेका लिया करते थे लेकिन आप कंपनी की तरफ से बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है इस वजह से छोटे ठेकेदारों को समस्या आ रही है उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एक बार फिर से छोटे ठेकेदारों को काम उपलब्ध कारण उन्होंने कहा कि पहले 50 लख रुपए से काम के काम का टेंडर निकला करता था जिससे छोटे ठेकेदारों को सहूलियत होती थी लेकिन अब बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है इस वजह से छोटे ठेकेदारों को समस्या हो रही है उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि आज उनके धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन है