पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल के कुमारपुर इलाके के निवासियों ने आज आसनसोल नगर निगम पहुंचकर में विधान उपाध्याय को उनके इलाके में एक तालाब को भरने के आप को लेकर एक ज्ञापन सोपा लोगों का कहना है कि वह तालाब 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है लेकिन इलाके के कुछ लोग दबंगई करके उसे तालाब को भरने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उसे तालाब को लेकर एक कत्ल भी हो चुका है उसके बाद और तालाब के चारों ओर दीवार बना दिया गया था और अब तालाब का दो तिहाई हिस्सा भर दिया गया है उन्होंने कहा कि कुमारपुर इलाके के लोग उसे तालाब का इस्तेमाल करते हैं जब भी उनके घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होता है उसे तालाब के पानी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब वह तालाब इस्तेमाल के योग्य नहीं रहा लोगों की मांग है कि उसे तालाब को भरने से रोका जाए और जैसा पहले था उसे रूप में लौटाया जाए इस बारे में जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि कुमारपुर के लोगों ने उन्हें तालाब को लेकर एक ज्ञापन सोपा है उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी तालाब भरने की इजाजत नहीं दी जाएगी और अगर ऐसा किया जा रहा है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि आज वहां के लोगों ने उनसे यह शिकायत की है और अब वह इसकी जांच करवाएंगे उन्होंने कहा कि तालाब पर मालिकाना हक किसी का भी हो लेकिन कोई भी आम जनता को तालाब का इस्तेमाल करने से रोक नहीं सकता।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल के कोलकाता के स्टूडेंट चैप्टर का आज उद्घाटन किया गया इस मौकेपर डिपार्टमेंट ऑफ़ मेट्रोलॉजिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रोजल बसु ने बताया कि आज इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेटल के कोलकाता के स्टूडेंट चैप्टर का यहां पर उद्घाटन हो रहा है उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को काफी सुविधा होगी सेमिनार का आयोजन होगा अन्य चैप्टर के साथ समन्वय होगा क्योंकि यह राष्ट्रीय स्तर पैर फैला हुआ है जिससे कि विद्यार्थियों को सुविधा होगी उन्होंने कहा कि आज इसके उद्घाटन के उपलक्ष पर कोलकाता चैप्टर के पदाधिकारी आए हुए हैं
पश्चिम बंगाल सरकार के प्राणी संपद विकास दफ्तर की तरफ से वैकल्पिक रोजगार का लक्ष्य सामने रखकर सालनपुर ब्लॉक में कल 6 उपभोक्ताओं को निशुल्क बछड़े प्रदान किए गए आज सालानपुर ब्लॉक ऑफिस के सामने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर वीडियो रूशाली कलेर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा सालानपुर बीएलडीओ सुमना घरामी ब्लॉक के पंच पंचायत के कुल 6 उपभोक्ताओं को एक-एक कर बछड़े प्रदान किए गए
पब्लिक न्यूज आसनसोलबीनू श्रीवास्तव:– अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस के मौके पर आज मंत्री मलय घटक द्वारा कन्यापुर भाषा मंच के निकट 21 फरवरी भाषा शहीद स्मृति मूर्ति का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ से चक्रवर्ती विशिष्ट शिक्षा वेद चंद्रशेखर कुंडू के अलावा तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे इस मौके पर मलय घटक ने कहा के यह बड़ी खुशी की बात है कि आज भाषा मंच के निकट भाषा शहीदों के लिए स्मृति मूर्ति का उद्घाटन किया गया उन्होंने कहा कि एक शेड का निर्माण करवाने की बात सोची जा रही है और उम्मीद है कि अगले साल तक यह काम पूरा हो जाएगा उन्होंने आशा जताई के आने वाले समय में बंगाल के बांग्ला भाषी बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं में उत्तीर्ण होंगे और इसके लिए उन्होंने कन्या पर हाई स्कूल के हेड मास्टर से स्कूल में लाइब्रेरी बनाने अनुरोध किया इसके साथ ही उन्होंने एक कॉम्पिटेटिव लाइब्रेरी बनाने की जरूरत पर बोल दिया उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली पीढ़ी और बेहतर ढंग से अपनी भाषा को सीख सके वह नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि जब वह कॉलेज में पढ़ते थे तब वह दो लिटिल मैगजीन से जुड़े हुए थे और उन्होंने देखा है कि किस तरह से बंगाल के युवा अपने लिखे कविताओं को छपवाना चाहते हैं इसके लिए लिटिल मैगजीन को बढ़ावा देने की जरूरत है और आज अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस पर हम सबको यह प्रण करना चाहिए कि हम अपने भाषा और संस्कृति को बरकरार रखने के लिए हर प्रकार का प्रयास करेंगे।
Public newz आसनसोल :– पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना अंतर्गत बोडरा इलाके मे चल रही अवैध कोयले की खदान मे धंसान होने की खबर सामने आई है, जिस धंसान मे कोयले की खान मे अवैध रूप से कोयला काट रहे कई मजदूर दब गए हैं, जबकि एक मजदूर का शव कोयला चोर खदान से बाहर निकालकर भागने मे सफल हो गए हैं, जिसकी पहचान बिक्रम ठठेरा के रूप मे हुई है, वहीं रोहित, जब्बार और मोहमद समीम गंभीर रूप से घायल थे जिनको कोयला चोरों ने आनन -फानन मे इलाज के लिये कुलटी के रेजा नर्सिंग होम मे भर्ती करवाया था, सूत्रों की अगर माने तो बोड़रा इलाके मे बिसीसीएल का ओपेन कास्ट माइंस चल रहा है, जिस माइंस मे अक्सर सीआईएसएफ और इसीएल के सुरक्षा बलों का पहरा रहता है बावजूद उसके कोयला चोरों का एक बड़ा दल उस इलाके मे अवैध कोयला का कटिंग और उसकी तस्करी का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं, उसी तस्करी और कटिंग के बिच अचानक से गुरुवार को देर रात अचानक से चाल धंस गई और कोयला खदान मे अवैध रूप से कोयला काट रहे करीब 15 लोग दब गए 15 लोगों मे से तीन घायल लोगों व एक मृत को तो जैसे -तैसे कोयला तस्करों ने बाहर निकाल लिया बाकि के करीब 6 लोगों की अंदर ही दबे होने की आशंका जताई जा रही है, घटना के बाद अभी फिलहाल मौके पर सिआईएसएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है और सिआईएसएफ टीम की उसी तैनाती के बिच कोयला तस्कर लगातार घटना स्थल का बारी -बारी गस्त लगा रहे हैं, बताया जा रहा है की घटना मे मारे गए घायलों और मृतकों के परिजनों से लेकर इलाके के तमाम जन प्रतिनिधियों व पुलिस को मैनेज करने की कोसिस मे कोई संजय नाम का एक सक्स लगा हुआ है,
कोयला माफियाओं ने कोयला खदान से बाहर निकाल कर शव को ठेकाने लगाने के लिये कहीं रफू चक्कर हो गए, वहीं बताया जा रहा है की घटना के बाद से कुछ मजदूर खदान के अंदर दबे अन्य मजदूरों को बाहर निकालने के लिये लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं, इसके अलावा कुलटी केंदुआ बाजार इलाके के रहने वाले विक्रम के घर मे आज पुरे दिन मातम का माहौल रहा, विक्रम के माता और पिता का रो -रो कर बुरा हाल रहा विक्रम के पिता सड़कों पर इधर -उधर चीखते और चिलाते रहे बेटे को वापस लौटाने की बात कहकर वह आंसू बहाते रहे वहीं विक्रम की माँ अपने बेटे के खोने के गम मे अपना सुध बुद्ध खो चुकी है, इलाके के लोगों की अगर माने तो यह घटना कोई नई बात नही है इससे पहले भी इस तरह का घटना हो चूका है, बावजूद उसके इस तरह के गोरख धंधे को इलाके मे चलाने वाले इलाके के रहने वाले पिंटा, मुमताज़, बॉबी, नविन, खोखन, कन्हाई, बिनोद, शिव संकर, असरफ के कई अवैध कोयले के खदान चल रहे हैं, जिन खदानों से कोयला काटकर स्कूटर, मोटर साईकल, ट्रेक्टर, टेम्पू, साईकल के सहारे इलाके के कई फैक्ट्रीयों के साथ जामुड़िया और मैथन मे स्थित फैक्ट्रीयों मे रात के अंधेरे मे डिस्को पेपर के माध्यम से ट्रकों पर लोड कर सफलाई की जा रही है, इलाके मे घटी इस इस घटना को लेकर पुरे इलाके मे ह्ड़कंप का माहौल है साथ ही मामले को रफा -दफा करने की हर तरह की कोसिस की जा रही है, वहीं इलाके मे घटी इस घटना को लेकर आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के तृणमूल पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने अपने ही पार्टी के नेताओं गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा है की इलाके मे चल रही अवैध कोयला और बालू सहित लोहा तस्करी के धंधे मे पश्चिम बर्धमान जिला के चेयरमेन उज्वज चटर्जी व तृणमूल के राज्य सचिव शिव दासन दासु के मिली भगत और उनके इसारे पर चल रहा है, उन्होने कहा एक तरफ उनकी नेत्री मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ऐसे धंधे पर लगाम लगाने की बात कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर यह दोनों नेता ऐसे धंधे को अंजाम देकर पार्टी को बदनाम करने मे लगे हैं, उन्होने यह भी कहा वह इलाके मे इस तरह के धंधे पर लगाम लगाने के लिये जब वह आवाज उठाते हैं तो वह लोग मिलकर उल्टा उनको ही झूठा केस मे फंसाकार जेल भिजवा दे रहे हैं, उन्होंने कहा वह शांत नही बैठेंगे वह लगातार उनके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, उज्वल चटर्जी अगर पार्टी की तरफ से चुनाव मे खड़े होंगे तो वह उनका बहिस्कार करते हुए उनके खिलाफ चुनावी मैदान मे उतरेंगे
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल बाजार में एक दुकान को लेकर विवाद पैदा हो गया है आपका बता दें कि इस दुकान को कुछ सालों पहले संयुक्त रूप से संजय गुप्ता और मिस्टर खान द्वारा खरीदा गया था। लेकिन बाद में दोनों पार्टनरों में विवाद खड़ा हो गया और यह मामला अदालत तक पहुंच गया अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को रखी गई है लेकिन मिस्टर खान के प्रतिनिधियों का आरोप है कि संजय गुप्ता की तरफ से कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए और आसनसोल साउथ थाने की पुलिस की मदद से उसे दुकान में काम करवाया जा रहा है घटना की जानकारी पाकर जब मीडिया कर्मी वहां पर पहुंचे तो देखा की पुलिस वहां पर मौजूद है और उनकी आंखों के सामने उसे दुकान में काम करवाया जा रहा है अपने व्यक्तिगत कारण से मिस्टर खान आसनसोल से बाहर है उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि घटनास्थल पर मौजूद थे उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल साउथ थाना पुलिस की मदद से संजय गुप्ता द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए गुप्ता ड्रेसेज नमक उसे दुकान में काम करवाया जा रहा है इनका कहना था कि मामला अदालत में लंबित है और 25 फरवरी को इसकी सुनवाई है लेकिन उससे पहले ही संजय गुप्ता की तरफ से पुलिस की मदद से वहां पर काम करवाया जा रहा है जब मिस्टर खान के प्रतिनिधियों ने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को अदालत के आदेश की प्रति दिखाई तो उन्होंने उसे पर गौर नहीं किया। वह इस बारे में जब आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनको इस तरह के किसी दुकान को लेकर विवाद के बारे में जानकारी नहीं है और ना ही उन्हें अदालत के इस तरह के किसी स्थगन आदेश की ही जानकारी है
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए आज एक स्पेशल ट्रेन आसनसोल रेलवे स्टेशन से खुली पहले जिस समय पर इस ट्रेन के खुलने की बात थी उससे थोड़ी देर यानी 1:30 बजे के आसपास यह ट्रेन आसनसोल से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस बारे में आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम बताया कि बेंगलुरु से जो ट्रेन आ रही थी देरी से जसीडीही पहुंची इस वजह से आसनसोल रेलवे स्टेशन से ट्रेन के प्रयागराज के लिए रवाना होने में देरी हुई उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे डिवीजन की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए थे यात्रियों को चरणबद्ध तरीके से ट्रेन तक पहुंचाया गया और यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया था जहां पर कतार में यात्रियों को प्लेटफार्म तक ले जाया गया उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आसनसोल रेलवे स्टेशन में कोई भगदड़ नहीं हुई थी लेकिन उस दिन की जो घटना हुई थी उससे शिक्षा लेते हुए आसनसोल रेलवे डिविजन द्वारा अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे जीआरपीएफ आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो। इसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने भी सहयोग किया। वही जब हमने कुछ यात्रियों से बात की तो उन्होंने आसनसोल रेलवे डिविजन द्वारा जो इंतजाम किए गए थे उसे पर संतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस तरह से आसनसोल रेलवे डिविजन द्वारा यात्रियों की सहूलियत का ख्याल रखा गया और बिना किसी समस्या के प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर चढ़ सके इसके लिए उन्होंने आसनसोल रेलवे डिवीजन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम में आज मेयर विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई आपको बता दे की दुर्गा पूजा से पहले से ही आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली विभाग की तरफ से केबलिंग के कार्य के लिए रास्तों की खुदाई की गई थी लेकिन अभी तक कई रास्ते ऐसे हैं जहां पर मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ है इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज मेयर विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई इस बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों से यह जानने की कोशिश की गई कि वह कब तक बाकी रास्तों का निर्माण पूरा कर पाएंगे आसनसोल नगर निगम की तरफ से उन्हें बताया गया कि अगले 7 दिनों के अंदर जिन रास्तों की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ है वह पूरा कर लेना होगा मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले से ही इन रास्तों पर कार्य चल रहा था आज बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया गया कि अभी तक जिन रास्तों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है उनको जल्द से जल्द पूरा कर लेना होगा उन्होंने कहा कि अभी तक एसबी गोराई रोड रहमतनगर रोड का निर्माण बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया जल्द से जल्द रास्तों का निर्माण पूरा कर देना होगा।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम आज 152 स्वयंभर गोष्ठी की महिलाओं को व्यापार के लिए चेक मजाक किया है हर एक महिला 40000 रुपए के चेक दिए गए इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री यह चाहती है कि राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बने इसलिए आज 152 महिलाओं को 40 हजार रुपए करके चेक प्रदान किए गए यह महिलाएं छोटे-छोटे व्यापार करती है और विभिन्न चीजों का निर्माण करती है उनके इस व्यापार में सहयोग करने के लिए उन्हें यह धनराशि बेहद कम ब्याज पर उपलब्ध कराई गई ताकि को अपने व्यापार को खड़ा कर सके उन्होंने बताया कि जब यह महिलाएं लोन किए रकम चुका देगी तब आपके महिलाओं को दिए लोन दिया जाएगा इससे महिला सशक्तिकरण में सहयोग मिलेगा
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय का आज जन्मदिन है। इस मौके पर विभिन्न वार्डों के पार्षद बोरो चेयरमैन एमएमआईसी और समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने आसनसोल नगर निगम पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी इस मौके पर केक भी काटा गया और उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। मेयर विधान उपाध्याय ने उनको शुभकामना देने आए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि वह इसी तरह से लोगों की सेवा करते रहना चाहते हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए वह आजीवन अपने विधानसभा क्षेत्र और आसनसोल नगर निगम इलाके की लोगों की सेवा करते रहना चाहते हैं