Category: HINDI NEWS

  • पवित्र हनुमान जयंती के अवसर पर आज कुल्टी हनुमान जन्म महोत्सव कमेटी की तरफ से आज डिसेरगढ़ लाइन धावड़ा से लछीपुर गेट तक एक निशान यात्रा निकाली गई

    पवित्र हनुमान जयंती के अवसर पर आज कुल्टी हनुमान जन्म महोत्सव कमेटी की तरफ से आज डिसेरगढ़ लाइन धावड़ा से लछीपुर गेट तक एक निशान यात्रा निकाली गई

    पब्लिक न्यूज आसनसोल/ कुल्टी:– पवित्र हनुमान जयंती के अवसर पर आज कुल्टी हनुमान जन्म महोत्सव कमेटी की तरफ से आज डिसेरगढ़ लाइन धावड़ा से लछीपुर गेट तक एक निशान यात्रा निकाली गई इस निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए सभी ने इस मौके पर अपने हाथों में ध्वजा थाम रखे थे इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अभिजीत आचार्य ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में इस तरह के किसी निशान यात्रा के लिए अदालत में जाकर अनुमति लेनी पड़ती है उन्होंने कहा की 8 तारीख को उन्होंने पुलिस से ध्वज यात्रा निकालने की अनुमति ली थी उसकी रिसीव कॉपी भी उनके पास है लेकिन फिर अचानक किसी के दबाव में आकर पुलिस ने कहा कि वह यह निशान यात्रा नहीं निकाल सकते इसके बाद वह रातों-रात अदालत गए और अदालत से यह अनुमति मिली और आज उन्होंने यह ध्वज यात्रा निकाली जब उनसे से पूछा गया की अदालत से 200 लोगों को लेकर ध्वज यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान की गई थी इस पर अभिजीत आचार्य ने कहा कि ध्वज यात्रा में 200 लोग ही थे लेकिन जब पूजा हो रही थी तब ज्यादा लोग हो गए थे श्रद्धालु आए थे लेकिन ध्वज यात्रा 200 लोगों को लेकर ही की गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वक्फ कानून को रद्द करने की मांग पर जब मालदा मुर्शिदाबाद में बवाल होता है पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया जाता है तब पुलिस कुछ नहीं करती लेकिन शिक्षकों और इस तरह की यात्रा निकालने वाले हिंदू समुदाय के लोगों पर जोर आजमाइश करती है

  • दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025, 2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है

    दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025, 2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025 /2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है आज रानीगंज के बांसड़ा इलाके में संस्था के कार्यालय में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया आपको बता दें कि आने वाले 2 सालों के लिए संस्था के अध्यक्ष के तौर पर प्रख्यात व्यवसायी सचिन राय को चुना गया है। जबकि संदीप झुनझुनवाला ओनरेरी जनरल सेक्रेटरी बनाएगए हैं दूसरी तरफ मनोज सराफ वर्किंग प्रेसिडेंट और पवन गुटगुटिया सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा और भी कई वरिष्ठ व्यापारियों को इस नई कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है रानीगंज के वरिष्ठ व्यवसायी और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान पैटर्न की भूमिका निभाएंगे तो वही सुभाष अग्रवाला पैटर्न और चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। आज इन सभी पदाधिकारीयों का इंस्टालेशन सेरेमनी हुआ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सचिन राय ने कहा कि फोसबेकी व्यापारियों का संगठन है जो हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए काम करता रहता है उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कुछ समस्याएं हैं जो इस व्यापारियों के मंच से वह सरकार के सामने पेश करेंगे उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बंगाल में औद्योगीकरण के क्षेत्र में सबसे बड़ी बाधा लैंड सीलिंग है उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी राज्य में लैंड सीलिंग नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल में 25 एकड़ से ज्यादा जमीन कोई खरीद नहीं सकता उससे ज्यादा जमीन खरीदने के लिए उसे पहले वह जमीन खरीदनी होगी फिर उसे सरकार को लीज पर देना होगा सचिन राय नेकहा के इससे बहुत से व्यापारी पश्चिम बंगाल में निवेश करने से हतोत्साहित होते हैं इस वजह से उनकी यह सरकार से अपील रहेगी कि लैंड सीलिंग के प्रावधान को समाप्त किया जाए इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं और युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे लाने पर भी बल देने की बात कही

  • सोनामुखी, (बांकुड़ा) संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर जयंती व बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    सोनामुखी, (बांकुड़ा) संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर जयंती व बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल सोनामुखी, (बांकुड़ा):– संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर जयंती व बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अम्बेडकर की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बंगला गीत पर आकर्षक नृत्य पेश किया गया।
    विद्यालय के निदेशक रंजीत सिंह ने सभी को पोइला बोइशाख की शुभकामनाएं दी साथ ही अम्बेडकर जी के योगदानों को बताते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमेशा समाज के पीड़ित, उपेक्षित व दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से गरीब समाज को अधिकार और सम्मान दिलाया है,जिसकी बदौलत आज समाज में ऊंच-नीच की खाई मिट रही है।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदीप भट्टाचार्य ने पोइला बोइसाख की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पोइला बोइशाख एक नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। ये एक बेहतर कल का संकेत देता है और समृद्धि, आनंद, अच्छे स्वास्थ्य आशा भी साथ लाता है।
    इस मौके पर अतनु सिंघो दे,चंद्रिमा गोराय, मोहम्मद अज़हर,कौशिक अधिकारी,शोमा दत्ता, दिब्यन्दु भट्टाचार्य, सुष्मिता बीट, कोयल दे, लबोनि गोराय,रुम्पा दत्ता, आदि उपस्थित थे।

  • 2016 के एसएससी पैनल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल हीमें खारिज कर दिया गया था इसे लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार  प्रदर्शन किया जा रहा है।

    2016 के एसएससी पैनल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल हीमें खारिज कर दिया गया था इसे लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार  प्रदर्शन किया जा रहा है।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :–2016 के एसएससी पैनल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल हीमें खारिज कर दिया गया था इसे लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार  प्रदर्शन किया जा रहा है। कल कस्बा में जब योग्य शिक्षक डीआई कार्यालय मैं ज्ञापन सौंपने गए थे तब उन पर पुलिस द्वारालाठीचार्ज किया गया था इन सब मुद्दों को लेकर आज नियामतपुर बाजार इलाके में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कुल्टी एरिया कमेटी की तरफ से विरोध सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां कई वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर वामपंथी नेता देवानंद प्रसाद ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं कर पाती है इनके कार्यकाल में सिर्फ एक बार 2016 में एसएससी के जरिए नियुक्ति हुई थी लेकिन उसमें भी इतनी गड़बड़ियां पाई गई की अदालतों को सरकार को बताना पड़ा कि जो योग्य है और जो अयोग्य हैं उनको अलग-अलग किया जाए लेकिन ना तो एसएससी न राज्य सरकार और ना ही शिक्षा विभाग यह कर पाया जिस वजह से पूरा का पूरा पैनल खारिज करना पड़ा उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है और ऐसे भी आशंका है कि आम जनता अपने हाथ में कानून न उठा ले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योग्य शिक्षकों के नाम की सूची जारी कर दे बाकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अदालत में मामला देख लेगी

  • दिशा यौनपल्ली मे अपना दबदबा बनाना चाहती है लाला और शाहरुख़ की गैंग

    दिशा यौनपल्ली मे अपना दबदबा बनाना चाहती है लाला और शाहरुख़ की गैंग

    पब्लिक न्यूज आसनसोल, :– पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली मे लाला और शाहरुख़ की गैंग अपना दबदबा बनाना चाहती है, जिसका प्रमाण उन्होंने गुरुवार सुबह झारखंड जमशेदपुर से आसनसोल अपने एक निजी कार्य से आए चार युवकों के साथ छिंतई कर दे दिया है, वहीं चारों युवक अपना पैसा वापस पाने के लिये गुरुवार को नियामतपुर पुलिस फाड़ी के सामने भूखे प्यासे बैठे दिखे, दिशा यौनपल्ली इलाके मे स्थित कुछ दुकानदारों और कुछ कार चालकों की अगर माने तो लाला और शाहरुख़ इलाके मे एक गैंग चलाते हैं, जिस गैंग के सदस्य नियामतपुर से लेकर सतईसा इलाके तक विभिन्न कंपनियों की स्कूटी और मोटरसाइकलों से झारखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों से आने -जाने वाली वहानो पर नजर रखने का काम करते हैं और वह चलती वाहन की ओवर टेकिंग कर दिशा यौनपल्ली मे कम उम्र और सुंदर लड़कियों के साथ कम खर्च मे मस्ती करवाने की बात कर अपने झांसे मे लेकर दिशा यौनपल्ली मे मौजूद कुछ पार्किंगों मे लाते हैं, जहाँ अपने ग्राहकों के वाहन पार्किंग करवाकर पार्किंग का गेट बंद कर देते हैं और फिर उनको अपने साथ एक रूम मे ले जाकर एक सोंची समझी साजिस के तहत उनको तो पहले शराब का सेवन करवाते हैं, जिसके बाद उनके किये लड़कियां बुलवाते हैं और फिर उनके नाम से लाखों रुपए का बिल काट देते हैं, पैसे नही देने पर वह उनके साथ बेरहमी से मारपीट भी करते हैं, साथ ही उनके मोबाईल फोन छीनकर जबरन उनके अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं, यहाँ तक की कुछ लोगों का यह भी कहना है की छिंतईबाज यह दलाल दिशा यौनपल्ली मस्ती करने आए ग्राहकों की पोल उनके परिजनों के सामने खोलने की बात कर उनको ब्लैक मेल कर भी पैसे लूटने का काम करते हैं, ऐसे मे 100% ग्राहकों मे से 1% ही ऐसे ग्राहक होते हैं जो न्याय के लिये थाने तक पहुँचते हैं, यही कारण है की दिशा यौनपल्ली मे छिंतई बाज दलालों के इस गिरोह का दिन प्रतिदिन मनोबल बढ़ता जा रहा है और यह दिशा यौनपल्ली पर धीरे -धीरे अब अपना दबदबा कायम करने मे कामयाब हो रहे हैं, वहीं इन छिंतईबाज दलालों के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो यह लोग उसके साथ मारपीट भी करते हैं, खबर यह भी है की दलालों का यह गिरोह दिशा यौनपल्ली मे अवैध रूप से शराब भी ऑने -पौने दामों मे खपाने का काम कर रहे हैं और दिशा यौनपल्ली मस्ती करने आने वाले ग्राहकों से दोगुने दाम पर शराब बेचते हैं, यहाँ तक की ग्राहकों को यह गिरोह चरस गांजा और अफीम जैसे नशे का सामान भी उपलब्ध करवाने का काम कर्ता है, हालांकि नियामतपुर पुलिस लगातार इन गिरोह के सदस्यों कों धर दबोचने के लिये गस्ती करती है, ग्राहक इस गिरोह का शिकार ना हो उसके लिये पुलिस माइकिंग कर उनको जागरूक करने का काम करती है, बावजूद उसके इस गिरोह के सदस्य पुलिस के आँखों मे धूल झोंककर बाहरी राज्य से आने वाले ग्राहकों को बे रोकटोक अपना शिकार बना रहे हैं,

  • रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा कमेटी की तरफ से शोभायात्रा निकाले जाते हैं शोभायात्रा से पहले पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया जाता है आज चित्रा रेल गेट के समीप पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया यहां पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल विशेष रूप से उपस्थित थीं

    रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा कमेटी की तरफ से शोभायात्रा निकाले जाते हैं शोभायात्रा से पहले पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया जाता है आज चित्रा रेल गेट के समीप पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया यहां पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल विशेष रूप से उपस्थित थीं

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:–रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा कमेटी की तरफ से शोभायात्रा निकाले जाते हैं शोभायात्रा से पहले पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया जाता है आज चित्रा रेल गेट के समीप पगड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया यहां पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल विशेष रूप से उपस्थित थीं उनको भी पगड़ी दी गई और एक तलवार भी भेंट की गई इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि सनातन धर्म में हर एक हिंदू देवी देवता के हाथ में कोई ना कोई अस्त्र रहता है ऐसे में सनातन हिंदू धर्म के साथ अस्त्र का बहुत पुराना संबंध है हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शोभायात्रा में अस्त्र के साथ शामिल होगी इस पर उन्होंने कहा कि यह तो बाद की बात है लेकिन अगर आसनसोल या आसपास के किसी भी क्षेत्र में सनातन धर्म के लोगों द्वारा निकाले गए शोभायात्रा को पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो भाजपा का हर कार्यकर्ता उसका विरोध करेगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है ममता बनर्जी के राज में भी बंगाल में वैसा ही कुछ हो रहा है ममता बनर्जी मुस्लिम समुदाय को तुष्टीकरण करती है जिस वजह से आज बंगाल में हिंदुओं का अस्तित्व संकट में आ गया है लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में हिंदू बंगालियों के लिए पश्चिम बंगाल ही एकमात्र जगह है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर एक समुदाय के व्यक्ति के लिए जगह है लेकिन अगर पश्चिम बंगाल में बंगाली हिंदू खतरे में आ जाएगा तो भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी

  • ऐतिहासिक पांच कुलिंग टावरों के ध्वस्त हो जाने से उन्हें दुख तो जरूर है लेकिन कारखाने के आधुनिकीकरण को देखते हुए उन्हें इस दुख को झेल ना होगा ताकि कारखाने का भविष्य उज्जवल हो

    ऐतिहासिक पांच कुलिंग टावरों के ध्वस्त हो जाने से उन्हें दुख तो जरूर है लेकिन कारखाने के आधुनिकीकरण को देखते हुए उन्हें इस दुख को झेल ना होगा ताकि कारखाने का भविष्य उज्जवल हो

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बर्नपुर के सेल आईएसपी का आधुनिकीकरण चल रहा है इसके लिए केंद्र सरकार का इस्पात मंत्रालय एक बार फिर यहां पर निवेश करने की बात कह रहा है किसी भी आज कारखाने के अंदर एक ऐतिहासिक दृश्य देखा गया यहां पर एक साथ पांच कॉलिंग टावरों को किस तरह से एक साथ पांच कुलिंग टावरों को विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया गया। इस बारे में जब हमने सेल आईएसपी के कुछ कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक पांच कुलिंग टावरों के ध्वस्त हो जाने से उन्हें दुख तो जरूर है लेकिन कारखाने के आधुनिकीकरण को देखते हुए उन्हें इस दुख को झेल होगा ताकि कारखाने का भविष्य उज्जवल हो

  • टीएमसी के श्रमिक संगठन आइनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में आज आसनसोल बस स्टैंड इलाके में मिनी बस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया

    टीएमसी के श्रमिक संगठन आइनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में आज आसनसोल बस स्टैंड इलाके में मिनी बस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल भरत पासवान।टीएमसी के श्रमिक संगठन आइनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में आज आसनसोल बस स्टैंड इलाके में मिनी बस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया इनका कहना है कि मिनी बस के मालिक उनके साथ अत्याचार कर रहे हैं उनको विभिन्न तरीकों से वंचित किया जा रहा है इस बारे में राजू अहलूवालिया ने कहा की मिनी बस मालिकों द्वारा मिनी बस के कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी की जा रही है उन्हें विभिन्न तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है उन्हें वंचित किया जा रहा है उन्होंने कहा कई मेरी बस मालिक कौन है परिवहन कर्मियों को कम से हटा दिया है उनकी जगह पर नए बस चालकों को रखा गया है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है उन्होंने कहा कि इस तरह से यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि वेलफेयर के नाम पर परिवहन कर्मियों से लाखों रुपए का चंदा लिया जाता है लेकिन जब परिवहन कर्मियों को पैसे देने की बात आती है तो उन्हें कुछ भी नहीं मिलता उन्होंने कहा कि मिनी बस मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारी सुदीप राय सत्यजीत दत्त श्रमिकों पर जुल्म करते हैं उनके जो उचित हक है उन्हें नहीं दिए जा रहे हैं इतना ही नहीं जब चुनाव आता है तो सुदीप राय सत्यजीत दत्त जैसे लोग विपक्ष का साथ देते हैं राजू अहलूवालिया ने कहा कि यहां पर अब वामपंथियों की सरकार नहीं है यहां पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में आम जनता की सरकार है और आम जनता के साथ इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा खासकर परिवहन कर्मियों को इस तरह से प्रताड़ित करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी उन्होंने कहा कि अगर बस मालिकों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो आने वाले समय में उनका संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा।

  • कांग्रेस की तरफ से आज मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा इसके तहत उन्होंने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की कुछ समस्याओं की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित की

    कांग्रेस की तरफ से आज मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा इसके तहत उन्होंने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की कुछ समस्याओं की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित की

    पब्लिक न्यूज आसनसोल भरत पासवान । कांग्रेस की तरफ से आज मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा इसके तहत उन्होंने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र की कुछ समस्याओं की तरफ मेयर का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की उन्होंने कहा कि जिस तरह से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या देखी जा रही है वह चिंताजनक है कुछ इलाकों में पीने का पानी नहीं है जबकि कुछ इलाकों में पानी की बर्बादी हो रही है इसके अलावा उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में टोटो ऑटो की भर्ती संख्या पर भी चिंता जताई और कहां के इससे लोगों को चलने फिरने तक में समस्या हो रही है। वही काली पहाड़ी में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के तरफ भी मेयर का ध्यान आकर्षित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शौभिक मुखर्जी कहा कि हावड़ा में जो घटना खड़ी थी उसकी पुनरावृत्ति आसनसोल में ना हो इसके लिए बहुत जरूरी है की काली पहाड़ी के डंपिंग ग्राउंड को लेकर कोई जरूरी कदम उठाया जाए वही। एक और समस्या की तरफ कांग्रेस द्वारा मेयर का ध्यान आकर्षित किया गया वह रास्ते के ऊपर रास्ते का निर्माण करना उन्होंने कहा कि इससे रास्ते की ऊंचाई बढ़ते जा रही है और रास्तों के किनारे जो घर हैं उनमें पानी घुस जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है इसलिए अगर रास्ते का निर्माण करना ही है तो रास्ते के पहले खुदाई की जाए उसके बाद रास्ता बनाया जाए जिससे यह समस्या ना हो उन्होंने कहा कि मेयर ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि इन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर यहां कांग्रेस की तरफ से सुकांतो दास जयदेव राय परवेज खान आदि उपस्थित थे। इस बारे में जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और रास्तों पानी की किल्लत सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा उन्होंने कहा कि इन पर काम किया जा रहा है और जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा।

  • आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड के लोगों ने आज मेयर प्रधान उपाध्याय से मुलाकात की

    आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड के लोगों ने आज मेयर प्रधान उपाध्याय से मुलाकात की

    पब्लिक न्यूज आसनसोल भरत पासवान। आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड के लोगों ने आज मेयर प्रधान उपाध्याय से मुलाकात की और पानी की समस्या को दूर करने की अपील की इस मौके पर उनके साथ आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड के पार्षद तरुण चक्रवर्ती भी थे तरुण चक्रवर्ती ने कहा कि उनके वार्ड में पानी की उतनी ज्यादा समस्या नहीं है जितनी समस्या 38 नंबर वार्ड में है उनके वार्ड में इतनी समस्या नहीं है उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में 4 इंच पाइपलाइन लगाया गया है लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि अगर चेंज पाइपलाइन लगा दिया जाए तो समस्या दूर हो जाएगी मेयर ने आश्वासन दिया कि उसे बारे में भी जल्द ही कोई कदम उठाया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि और भी कुछ बातें थी जिनको लेकर आमिर से बातचीत की गई मैं अपने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा वही इस बारे में जब हमने कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके 87 नंबर वार्ड में पानी की समस्या है इसे लेकर वह मेयर से मुलाकात करने आए थे मेयर ने उनकी बातों को सुना और कहा कि उनकी समस्याओं पर व्यवहार किया जाएगा और उनके समाधान की कोशिश की जाएगी उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में एक 50 साल से भी ज्यादा प्राचीन मंदिर है उस मंदिर के सामने एक शेड के निर्माण की भी अपील की गई थी मेयर ने बताया कि वह भी हो जाएगा