

पब्लिक न्यूज आसनसोल:–आज कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की तरफ से जिला शासक दफ्तर के सामने उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा देने की मांग सहित तीन मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने कहा कि जब 2011 में ममता बनर्जी की सरकार आई थी तब उन्होंने वादा किया था कि जहां-जहां अल्पसंख्यक के 10% से ज्यादा की आबादी में है वहां पर उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाएगा लेकिन देखा जा रहा है कि शासन में रहने के 13 साल बाद भी ऐसा नहीं किया गया उन्होंने कहा कि उनकी मांग है की औरतों को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाए वहीं उन्होंने डब्लूबीसीएस परीक्षा में केवल बांग्ला को रखने का भी विरोध किया उन्होंने कहा कि यह बंगाल है यहां पर बांग्ला भाषा को प्राथमिकता देनी चाहिए लेकिन सिविल सर्विस के इस परीक्षा में अगर उर्दू हिंदी भाषी विद्यार्थियों को केवल उनकी भाषा की वजह से वंचित किया जाएगा तो यह उचित नहीं होगा। उन्होंने उर्दू और हिंदी माध्यम स्कूलों में बांग्ला को कंपलसरी करने की मांग की लेकिन तब तक सिविल सर्विस की परीक्षा में हिंदी और उर्दू को सम्मिलित रखने की बात कही वहीं उन्होंने उर्दू अकादमी को तृणमूल अकादमी का नाम दिया उन्होंने कहा कि उर्दू अकादमी की तरफ से हर साल कार्यक्रम किए जाते हैं लेकिन उसमें सिर्फ टीएमसी से जुड़े लोग ही शामिल होते हैं और इस तरह से इस क्षेत्र के नौजवानों को उर्दू अकादमी के नाम पर लूटा जाता है उन्होंने इस पर भी रोक लगाने की माहिती।



















