
अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आरजी कर घटना को लेकर बुधवार रेलपार के कुरैशी मुहल्ला लाल चौक के पास स्थित बेलतालाब मैदान मे मृतका जूनियर डाक्टर की याद मे प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की ओर से कैडल मार्च निकाला गया। मौके पर मृतका की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी ग ई। डाक्टर नजर इमाम अन्सारी ने कहा कि आरजी कर मामले मे दोषियो को फासी की सजा होनी चाहिए ताकि आगे से ऐसे अपराध करने वाले को सौ बार सोचना पडे। मौके पर डां नसीम अन्सारी,डा उत्तम दे,डा एस पान्डेय,डा एस एस महापात्रा,डां डी भन्डारी,डांएस एम हुसैन,डां टी इकबाल सहित व्यापक सख्या मे डाक्टर,नर्स व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।









