Author: NewsEditor

  • भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता जिशान कुरैशी के निमंत्रण पर हनुमान मंदिर में पूजा करने आयी नाजिया इलाही खान हैं।

    भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता जिशान कुरैशी के निमंत्रण पर हनुमान मंदिर में पूजा करने आयी नाजिया इलाही खान हैं।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल/कुल्टी : हनुमान जयंती पर शनिवार को भाजपा समर्थक व अधिवक्ता नाजिया इलाही खान कुल्टी केंदुआ बाजार इलाके में पहुंचीं। इसकी खबर मिलते ही कुल्टी पुलिस की ओर से केंदुआ बाजार इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। नाजिया इलाही खान ने केंदुआ बाजार एवं ईट भट्ठा इलाका स्थित हनुमान मंदिर में दीप जलाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो पथ सभा में भी शामिल हुए नाजिया इलाही खान ने अपने को सनातनी बताया। उन्होंने कहा कि बंगाल में जब नमाज पढ़ने के पहले कोर्ट से अनुमति नहीं लेनी पड़ती है तो हनुमान चालीसा पाठ में कोर्ट से अनुमति क्यों लेनी पड़ती है। एक ही राज्य में दो तरह के कानून कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं मालदह जिला में खुलेआम लूंगी डांस खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंद मुसलमानों के ठेकेदार वक्फ बोर्ड की जमीनों पर गरीबों का हक मारकर अमीर बनते जा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिये अमित शाह ने वक्फ बोर्ड में संशोधन कर नया कानून पारित किया है। अब कागजात दिखाओ और 9 एकड़ जमीन ले जाओ। नाजिया इलाही खान ने कहा कि उन्हें कोलकाता में हनुमान चालीसा पाठ के लिये कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ी है। वहीं कहा कि अमित शाह ने वक्फ बोर्ड कानून पास कर करबला के मैदान की घटना होने से बचा लिया। वहीं कहा कि कुल्टी के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता जिशान कुरैशी के निमंत्रण पर हनुमान मंदिर में पूजा करने आयी हैं। इस अवसर पर भाजपा के कई समर्थक उपस्थित थे।

  • ममता की सरकार मे किसानो पर अत्याचार पिएचई की पाईप लाईन बिछाने के लिये लहलाहाती फसल पर चलाया बुलडोजर

    ममता की सरकार मे किसानो पर अत्याचार पिएचई की पाईप लाईन बिछाने के लिये लहलाहाती फसल पर चलाया बुलडोजर

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 14 स्थित कल्ला बाईपास इलाके मे राष्ट्रीय राज्य मार्ग के जमीन पर कुछ किसानो द्वारा की जा रही हरी भरी और लहलहाती फसल पर पिएचई विभाग ने बुलडोजर चला दिया है और खेतों मे लगी सब्जियों को बुरी तरह नस्ट कर दिया है, जिसका पछतावा ना तो पिएचई विभाग को है और ना ही उस ठेकेदार को है जिसने पिएचई विभाग से पाईप लाईन बिछाने के लिये टेंडर लेकर काम शुरू किया है, उनका यह साफ कहना है की उन्होंने राष्ट्रीय राज्य मार्ग से नो एनओ सी लिया है जिस एनओसी के बिनाह पर वह पाईप लाईन बिछाने का काम शुरू किया है, ऐसे मे राष्ट्रीय राज्य मार्ग की जमीन पर अगर कोई अवैध रूप से खेती कर सब्जियां ऊगा रहा है तो वो उसकी गलती है, वह अपना काम कर रहे हैं, ऐसे मे किसानो की अगर माने तो उनका यह कहना है की वह गरीब और असहाय लोग हैं, उनको अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिये एक मात्र यही खेती का सहारा है, जिस सहारे वह अपनी जीवन व्यतीत कर रहे हैं, खेतों मे फसलों की हुई नुकसान पर अपना आंसू बहा रहे किसानो ने कहा की अगर उनको थोड़ा भी समय दिया जाता या फिर उनको पहले से फसल हटा लेने के लिये कोई नोटिस दी जाती तो वह अपना फसल हटा लेते पर ठेकेदार ने उनको कोई समय नही दिया और उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया उनकी लहलहाती सब्जियों की हरी भरी फसल पर बुलडोजर चला दिया, जिससे उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया है अगर उनके उस नुकसान का थोड़ा भी भरपाई हो जाए तो उनको कुछ मदद मिल जाती और उनकी आर्थिक स्थिति नही बिगड़ती पर उनके साथ घटी इस घटना ने उनको सड़क पर लाकर खड़ा तो कर ही दिया है साथ ने उनके पुरे परिवार को भखमरी के कगार पर लाकर भी खड़ा कर दिया है, वहीं किसानो ने जिला प्रशासन से मुवावजे की मांग की है।

  • हनुमान जयंती के अवसर पर आज आसनसोल गौशाला से राहा लेन श्याम मंदिर तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

    हनुमान जयंती के अवसर पर आज आसनसोल गौशाला से राहा लेन श्याम मंदिर तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– हनुमान जयंती के अवसर पर आज आसनसोल गौशाला से राहा लेन श्याम मंदिर तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे जिन्होंने अपने हाथों में पवित्र ध्वजाएं थाम रखे थे बजरंगबली के नाम के जयकारे लगाते हुए यह शोभायात्रा आगे बढ़ी यहां पर रह-रह कर भक्तों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए शोभायात्रा में शामिल लोगों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा था यह शोभायात्रा गौशाला से निकली और श्याम मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई।

  • आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बीएनआर मोड पर आज दोपहर आल बंगाल प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से जिन 26 000 शिक्षकों की नियुक्तियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किया गया था उस फैसले को लेकर एक पथसभा का आयोजन किया गया।

    आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बीएनआर मोड पर आज दोपहर आल बंगाल प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से जिन 26 000 शिक्षकों की नियुक्तियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किया गया था उस फैसले को लेकर एक पथसभा का आयोजन किया गया।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत बीएनआर मोड पर आज दोपहर आल बंगाल प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से जिन 26 000 शिक्षकों की नियुक्तियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किया गया था उस फैसले को लेकर एक पथसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां संगठन के पश्चिम बर्धमान की सेक्रेटरी मधुमिता चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थीं। इनके अलावा संगठन की तरफ से और भी कई सदस्य यहां मौजूद थे इन्होंने योग्य शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की उनका कहना था कि जब योग्य शिक्षक अपनी जायज मांगों को लेकर कस्बा के डीआई कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तब उन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है मधुमिता चौधरी ने कहा की विभिन्न अदालतीं द्वारा राज्य सरकार को पर्याप्त समय दिया गया था ताकि वह योग्य और अयोग्य शिक्षकों की अलग-अलग सूची अदालत में पेश करें लेकिन सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया गया जिस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया जिससे की 26000 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द हो गई उन्होंने कहा कि नेताजी इनडोर स्टेडियम में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षकों के साथ बैठक की थी वहां पर भी उन्होंने शिक्षकों को झूठा आश्वासन दिया था उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर योग्य शिक्षकों को धोखा देने का आरोप लगाया।

  • पवित्र हनुमान जयंती के अवसर पर आज कुल्टी हनुमान जन्म महोत्सव कमेटी की तरफ से आज डिसेरगढ़ लाइन धावड़ा से लछीपुर गेट तक एक निशान यात्रा निकाली गई

    पवित्र हनुमान जयंती के अवसर पर आज कुल्टी हनुमान जन्म महोत्सव कमेटी की तरफ से आज डिसेरगढ़ लाइन धावड़ा से लछीपुर गेट तक एक निशान यात्रा निकाली गई

    पब्लिक न्यूज आसनसोल/ कुल्टी:– पवित्र हनुमान जयंती के अवसर पर आज कुल्टी हनुमान जन्म महोत्सव कमेटी की तरफ से आज डिसेरगढ़ लाइन धावड़ा से लछीपुर गेट तक एक निशान यात्रा निकाली गई इस निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए सभी ने इस मौके पर अपने हाथों में ध्वजा थाम रखे थे इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अभिजीत आचार्य ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में इस तरह के किसी निशान यात्रा के लिए अदालत में जाकर अनुमति लेनी पड़ती है उन्होंने कहा की 8 तारीख को उन्होंने पुलिस से ध्वज यात्रा निकालने की अनुमति ली थी उसकी रिसीव कॉपी भी उनके पास है लेकिन फिर अचानक किसी के दबाव में आकर पुलिस ने कहा कि वह यह निशान यात्रा नहीं निकाल सकते इसके बाद वह रातों-रात अदालत गए और अदालत से यह अनुमति मिली और आज उन्होंने यह ध्वज यात्रा निकाली जब उनसे से पूछा गया की अदालत से 200 लोगों को लेकर ध्वज यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान की गई थी इस पर अभिजीत आचार्य ने कहा कि ध्वज यात्रा में 200 लोग ही थे लेकिन जब पूजा हो रही थी तब ज्यादा लोग हो गए थे श्रद्धालु आए थे लेकिन ध्वज यात्रा 200 लोगों को लेकर ही की गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वक्फ कानून को रद्द करने की मांग पर जब मालदा मुर्शिदाबाद में बवाल होता है पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले किया जाता है तब पुलिस कुछ नहीं करती लेकिन शिक्षकों और इस तरह की यात्रा निकालने वाले हिंदू समुदाय के लोगों पर जोर आजमाइश करती है

  • दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025, 2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है

    दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025, 2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी के 2025 /2027 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है आज रानीगंज के बांसड़ा इलाके में संस्था के कार्यालय में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया आपको बता दें कि आने वाले 2 सालों के लिए संस्था के अध्यक्ष के तौर पर प्रख्यात व्यवसायी सचिन राय को चुना गया है। जबकि संदीप झुनझुनवाला ओनरेरी जनरल सेक्रेटरी बनाएगए हैं दूसरी तरफ मनोज सराफ वर्किंग प्रेसिडेंट और पवन गुटगुटिया सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा और भी कई वरिष्ठ व्यापारियों को इस नई कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है रानीगंज के वरिष्ठ व्यवसायी और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान पैटर्न की भूमिका निभाएंगे तो वही सुभाष अग्रवाला पैटर्न और चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। आज इन सभी पदाधिकारीयों का इंस्टालेशन सेरेमनी हुआ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सचिन राय ने कहा कि फोसबेकी व्यापारियों का संगठन है जो हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए काम करता रहता है उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कुछ समस्याएं हैं जो इस व्यापारियों के मंच से वह सरकार के सामने पेश करेंगे उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बंगाल में औद्योगीकरण के क्षेत्र में सबसे बड़ी बाधा लैंड सीलिंग है उन्होंने कहा कि अन्य किसी भी राज्य में लैंड सीलिंग नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल में 25 एकड़ से ज्यादा जमीन कोई खरीद नहीं सकता उससे ज्यादा जमीन खरीदने के लिए उसे पहले वह जमीन खरीदनी होगी फिर उसे सरकार को लीज पर देना होगा सचिन राय नेकहा के इससे बहुत से व्यापारी पश्चिम बंगाल में निवेश करने से हतोत्साहित होते हैं इस वजह से उनकी यह सरकार से अपील रहेगी कि लैंड सीलिंग के प्रावधान को समाप्त किया जाए इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं और युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे लाने पर भी बल देने की बात कही

  • सोनामुखी, (बांकुड़ा) संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर जयंती व बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    सोनामुखी, (बांकुड़ा) संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर जयंती व बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल सोनामुखी, (बांकुड़ा):– संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर जयंती व बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अम्बेडकर की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बंगला गीत पर आकर्षक नृत्य पेश किया गया।
    विद्यालय के निदेशक रंजीत सिंह ने सभी को पोइला बोइशाख की शुभकामनाएं दी साथ ही अम्बेडकर जी के योगदानों को बताते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमेशा समाज के पीड़ित, उपेक्षित व दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से गरीब समाज को अधिकार और सम्मान दिलाया है,जिसकी बदौलत आज समाज में ऊंच-नीच की खाई मिट रही है।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदीप भट्टाचार्य ने पोइला बोइसाख की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पोइला बोइशाख एक नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। ये एक बेहतर कल का संकेत देता है और समृद्धि, आनंद, अच्छे स्वास्थ्य आशा भी साथ लाता है।
    इस मौके पर अतनु सिंघो दे,चंद्रिमा गोराय, मोहम्मद अज़हर,कौशिक अधिकारी,शोमा दत्ता, दिब्यन्दु भट्टाचार्य, सुष्मिता बीट, कोयल दे, लबोनि गोराय,रुम्पा दत्ता, आदि उपस्थित थे।

  • 2016 के एसएससी पैनल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल हीमें खारिज कर दिया गया था इसे लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार  प्रदर्शन किया जा रहा है।

    2016 के एसएससी पैनल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल हीमें खारिज कर दिया गया था इसे लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार  प्रदर्शन किया जा रहा है।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :–2016 के एसएससी पैनल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल हीमें खारिज कर दिया गया था इसे लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार  प्रदर्शन किया जा रहा है। कल कस्बा में जब योग्य शिक्षक डीआई कार्यालय मैं ज्ञापन सौंपने गए थे तब उन पर पुलिस द्वारालाठीचार्ज किया गया था इन सब मुद्दों को लेकर आज नियामतपुर बाजार इलाके में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कुल्टी एरिया कमेटी की तरफ से विरोध सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां कई वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर वामपंथी नेता देवानंद प्रसाद ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं कर पाती है इनके कार्यकाल में सिर्फ एक बार 2016 में एसएससी के जरिए नियुक्ति हुई थी लेकिन उसमें भी इतनी गड़बड़ियां पाई गई की अदालतों को सरकार को बताना पड़ा कि जो योग्य है और जो अयोग्य हैं उनको अलग-अलग किया जाए लेकिन ना तो एसएससी न राज्य सरकार और ना ही शिक्षा विभाग यह कर पाया जिस वजह से पूरा का पूरा पैनल खारिज करना पड़ा उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है और ऐसे भी आशंका है कि आम जनता अपने हाथ में कानून न उठा ले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योग्य शिक्षकों के नाम की सूची जारी कर दे बाकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अदालत में मामला देख लेगी

  • जमशेदपुर से आसनसोल यौनपल्ली पहुँचे चार युवकों से एक लाख बीस हजार रुपए की छिंतई पिटाई भी हुई

    जमशेदपुर से आसनसोल यौनपल्ली पहुँचे चार युवकों से एक लाख बीस हजार रुपए की छिंतई पिटाई भी हुई

    पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली मे सुबह करीबन दस बजे चार युवकों के साथ छिंतई की घटना सामने आई है, छिंतई के शिकार हुए युवकों की अगर माने तो वह झारखंड जमशेदपुर मानपुर के रहने वाले हैं, चारों युवकों ने अपनी पहचान सचिन कुमार, समीर कुमार, प्रिंस कुमार और ओम सिंह के रूप मे दी है, उन्होने यह भी बताया है की वह जमशेदपुर से आसनसोल अपने किसी निजी कार्य से आए थे, गुरुवार सुबह सात बजे जब वह नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली से गुजर रहे थे तभी उनको एक स्कूटी पर सवार एक युवक ने उनके वाहन को ओवर टेकिंग कर रोका जिसके बाद युवक ने उनको उनकी वाहन का झारखंड नंबर देखकर रोका और उनसे डायरेक्ट कहा की क्या वो लोग जमशेदपुर से आए हैं, वाहन मे सवार युवक भी घबड़ा गए की स्कूटी सवार युवक कों यह कैसे पता की वह झारखंड के जमशेदपुर से आए हैं, वाहन मे सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवक से पूछा की उनको कैसे पता की वह जमशेदपुर से आए हैं, जिसके बाद स्कूटी सवार युवक ने कहा की जमशेदपुर मे उसके भी रिस्तेदार रहते हैं, स्कूटी सवार युवक ने चार पहिया वाहन मे सवार युवकों को अपने बातों के झांसे मे लेकर उनको खाने पिने की पेशकस की और यह कहा की वह उसके साथ अगर जाते हैं तो वह उनको फ्रेस होने के लिये जगह तो उपलब्ध करवाएगा ही साथ मे खाने पिने का अच्छा वेवस्था भी करवा देगा वो भी काफी सस्ते मे, जिसके बाद चार पहिया वाहन मे सवार युवक स्कूटी सवार युवक के साथ चले गए, स्कूटी सवार युवक ने चारों युवकों की चार पहिया वाहन को पहले तो पार्किंग मे लगवा दी, जिसके बाद अंदर से गेट लगाकर ताला जड़ दिया, उसके बाद चारों युवकों को एक रूम मे ले जाकर तीन बियर की बोतल, दो पानी का बोतल एक चिप्स और एक कुरकुरे का पैकेट दे दिया जिसके बाद चारों युवकों ने बियर पीना शुरू किया करीब एक घंटे के बाद जब उन्होंने बिल माँगा तो स्कूटी सवार युवक ने 70 हजार रुपए का बिल उनके हाँथो मे थमा दिया, जब चारों युवकों ने तीन बियर दो पानी का बोतल और दो चिप्स और कुरकुरे के पैकेट का क़ीमत आखिरकार 70 हजार कैसे हुआ यह पूछा तो स्कूटी सवार युवक ने फोन कर कुछ और युवकों को बुला लिया और फिर सभी युवक मिलकर झारखंड जमशेदपुर से आए चारों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर उनका मोबाईल लेकर उनके मोबाईल से 60 हजार रुपए ऑनलाइन अपने खाते मे ट्रांसफर कर लिया, इसके अलावा युवकों के वाहन मे रखे करीब 60 हजार रुपए भी छिंतई कर ली और उनको भगा दिया, छिंतई के शिकार चारों युवकों की अगर माने तो वह न्याय के लिये नियामतपुर पुलिस फाड़ी आए हैं, यह आसा लेकर की उनके साथ छिंतई की गई एक लाख बीस हजार रुपए पुलिस वापस करवा दे उसी इंतजार मे वह थाने के बाहर भूखे प्यासे बैठे हैं, पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है, वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी वेस्ट संदीप कर्रा ने कहा की वह मामले को देख रहे हैं, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज भी होगा और दोषियों पर कार्रवाई भी की जायेगी, हम बताते चलें की दिशा यौनपल्ली मे दलाल चक्र ख़त्म करने के लिये कुलटी थाना की नियामतपुर पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है, दलालों को गिरफ्तार भी करती है, दिशा यौनपल्ली मे आने वाले ग्राहक दलालों का शिकार ना हों उसके लिये दिशा यौनपल्ली मे माईकिंग कर ग्राहकों कों जागरूक भी की जाती है, बावजूद उसके दलालों का गिरोह पुलिस के आँखों मे धूल झोंककर बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों से आने वाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाते हैं और उनकी पिटाई तो करते ही हैं साथ मे उनसे लाखो रुपए की छिंतई भी करते हैं, ऐसे मे कई ग्राहक लोक लाज से थाने मे शिकायत करने नही जाते बहोत कम ही ऐसे ग्राहक होते हैं जो थाने मे छिंतईबाज दलालों के खिलाफ शिकायत करने पहुँचते हैं

  • मौसम ने बदला मिजाज चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी के बिच झमाझम बारिश

    मौसम ने बदला मिजाज चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी के बिच झमाझम बारिश

    पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे गुरुवार को शाम पाँच बजे के बाद अचानक से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया और चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी के बिच अचानक से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिस बारिश ने गर्म मौसम को ठंडे मौसम मे बदल दिया, जो लोग धुप से बचने के लिये छाता का इस्तेमाल कर रहे थे वही लोग बारिश से बचने के लिये छाता का इस्तेमाल करते नजर आए, एक तरफ जहाँ लोगों ने अचानक से हुई इस बारिश को राहत की बारिश बताई तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस बारिश को आफत की बारिश कहते हुए यह कहा की इस बारिश से भीगने के बाद भले ही शरीर को थोड़ी देर के लिये ठंडक और राहत मिलेगी पर वह ठंडक और राहत मौसमी शर्दी और बुखारें भी शौंप देंगी, इस लिये ऐसे बारिश से खुदको भीगने से बचाकर रखना ही फायदेमंद है, वहीं कुछ लोग यह भी कहते हुए नजर आए की वह मौसम का हर मजा खुलकर लेते हैं, चाहे धुप हो या फिर गर्मी या फिर हो ठंडी और शीतलहरी का मौसम या फिर बारिश का मौसम वह प्राकुर्तिक के हर मौसम को खुलकर एन्जॉय करते हैं