




पब्लिक न्यूज आसनसोल/ चित्तरंजन:– मधुमक्खियों के हमले में कई घायल,आसनसोल रेलवे सिटी के चित्तरंजन प्रवेश द्वार के गेट नंबर 3 से सटे इलाके में रविवार को मधुमक्खियों के हमले में कई पैदल यात्री घायल हो गए! सड़क पर मधुमक्खियों का झुंड देखकर अमलाधी बाजार के एक राहगीर और व्यापारी सुशील दास को छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मिथुन मंडल ने अन्य लोगों की मदद से बचाया और इलाज के लिए चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले गए। ज्ञातव्य है कि मधुमक्खियों के हमले में अब तक 6 लोग घायल हो चुके हैं!










Leave a Reply