

Public newz बर्नपुर : आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के नरसिंहबाध इलाके में एक गिरोह पर सरकारी कागजात और भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर कई एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में 20 फरवरी को हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उस शिकायत के आधार पर हीरापुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. उस जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आसनसोल, हीरापुर थाना क्षेत्र के हिलव्यू निवासी नीरज सिंह ने कुछ अन्य लोगों की मदद से भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे. और उस दस्तावेज से बर्नपुर के नरसिंगबांध इलाके में सरकारी खास जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. फिर उस शिकायत के आधार पर हीरापुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे आसनसोल कोर्ट भेजा और 10 दिन की हिरासत में मांगा. न्यायाधीश ने उस याचिका के आधार पर उनकी जमानत खारिज कर दी और 7 दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया।
इस संबंध में वकील शेखर कुंडू ने कहा कि अगर मामले की सही से जांच की जाये तो कई लोगों के नाम सामने आयेंगे. इसके पीछे सिर्फ नीरज सिंह ही नहीं बल्कि कई लोग हैं. बर्नपुर में कई संस्थाओं ने इस तरह से फर्जी दस्तावेज जमा कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की खबर है. सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि जमीन माफियाओं को संरक्षण देने में इम्तियाज, जावेद, ठाकुर जैसे लोग भी शामिल हैं।










Leave a Reply